तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

भारतीय महिला टीम में कौन खिलाड़ी तोड़ सकती है मिताली राज का 10 हजार रनों का रिकॉर्ड

नई दिल्लीः भारत की महान महिला क्रिकेटर मिताली राज 12 मार्च को एक बेहद ही अहम उपलब्धि हासिल करने वाली दुनिया की दूसरी अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेटर बन गई हैं। मिताली राज ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 10000 रन पूरे कर लिए हैं। ऐसा करने वाली वह दुनिया की केवल दूसरी महिला क्रिकेटर हैं क्योंकि उनसे पहले यह उपलब्धि इंग्लैंड की चार्लेट एडवर्ड्स ने हासिल की है।

मिताली ने इस मुकाबले में बल्लेबाजी करते हुए 50 गेंदों पर 36 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही उनको बधाई देने के लिए देशभर के बड़े क्रिकेटरों का तांता लग गया है। हालांकि भारत के लिए यह मैच कुछ खास नहीं गया क्योंकि दक्षिण अफ्रीका महिला टीम ने डकवर्थ लुईस मैथड से यह मैच 6 रनों से जीत लिया है। इसी के साथ ही पांच मैचों की एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में भारतीय टीम 1-2 से पिछड़ गई है। अब अगला मुकाबला 14 मार्च को होगा जो भारतीय महिला टीम के लिए करो या मरो का मुकाबला है।

इंग्लैंड T20 और ODI दोनों में नंबर वन है, इसकी बड़ी वजह IPL है- एश्ले जाइल्सइंग्लैंड T20 और ODI दोनों में नंबर वन है, इसकी बड़ी वजह IPL है- एश्ले जाइल्स

इसी बीच मिताली राज की अविश्वसनीय उपलब्धि पर नजर डालें तो उनके आसपास कोई भी अन्य समकालीन खिलाड़ी दिखाई नहीं देती है। आइए देखते हैं भारतीय महिला क्रिकेट टीम से कौन-कौन से खिलाड़ी मिताली राज के रिकॉर्ड के सबसे करीब है।

हरमनप्रीत कौर-

हरमनप्रीत कौर-

मिताली राज ने भारत की ओर से खेलते हुए 10 टेस्ट मैच, 2012 एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले, और 89 T20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। हम बात करते हैं भारत की T20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर की जिन्होंने अभी तक दो टेस्ट मैच, 102 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच और 114 T20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इनमें उन्होंने कुल मिलाकर 4660 रन बनाए हैं। हरमनप्रीत की उम्र फिलहाल 32 साल है और वह अभी तीन-चार साल और आराम से क्रिकेट खेल सकती हैं। मिताली राज की उम्र इस समय 38 साल है और अगर हरमनप्रीत को उनका रिकॉर्ड तोड़ना है तो लंबे समय तक खेलना होगा जो आज के समय में कहना अनिश्चित है।

पूनम रावत-

पूनम रावत-

भारत की एक और बल्लेबाज पूनम रावत है जिन्होंने अभी तक दो टेस्ट मैच, 70 एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले और 35 T20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेल कर 3018 रन बनाए हैं। पूनम रावत 12 मार्च को हो रहे मुकाबले में 77 रन बनाकर भारत की ओर से सर्वाधिक स्कोरर रही हैं। पूनम रावत की उम्र 31 साल और 149 दिन है ऐसे में उनको भी मिताली राज का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए बहुत ही लंबे समय तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना होगा। फिलहाल तो यह नहीं लगता है कि पूनम रावत भारत की एक और 10,000 इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाज होने जा रही हैं।

दीप्ति शर्मा-

दीप्ति शर्मा-

अब बात करते हैं भारत भारत की युवा ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा की जिनकी उम्र 23 साल 200 दिन है और उनके पास खेलने के लिए काफी लंबा समय बाकी है। वह बाएं हाथ से बैटिंग करती हैं और दाएं हाथ से ऑफब्रेक गेंदबाजी भी करती हैं। दीप्ति हालांकि एक अच्छी ऑलराउंडर हैं लेकिन अकेले बैटिंग के दम पर वह मिताली राज का रिकॉर्ड तोड़ते हुए नहीं दिखाई देती हैं। दीप्ति ने भारत के लिए 57 एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 1480 रन बनाए हैं जबकि 48 T20 इंटरनेशनल मैचों में वह 423 रन ही बना पाई है। ऐसे में दीप्ति को एक बल्लेबाज के तौर पर भी बहुत ही ज्यादा उत्कर्ष प्रदर्शन करना होगा। हालांकि दीप्ति जिस तरह से अपनी गेंदबाजी करती हैं तो वह निश्चित तौर पर एक अच्छी आलराउंडर जरूर साबित होने जा रही हैं।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10,000 रन बनाने वाली पहली भारतीय क्रिकेटर बनीं मिताली राज

स्मृति मंधाना-

स्मृति मंधाना-

अब बात आती है भारतीय महिला क्रिकेट टीम के सबसे चमकते सितारे स्मृति मंधाना की जिनकी उम्र भी कम है, और हुनर भी जबरदस्त है। वह बैटिंग में बेहतरीन आंकड़े भी रखती हैं। स्मृति मंधाना की उम्र इस समय 24 साल 237 दिन है और उन्होंने भारत के लिए दो टेस्ट मैच, 54 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच और 75 टी20 मुकाबले खेले हैं जिनमें क्रमशः 81, 2144, और 1716 रन उन्होंने बनाए हैं। उनके द्वारा बनाए गए कुल रन 3941 रन है। अभी भी स्मृति मंधाना के पास कम से कम 10 साल का कैरियर बचा है और उनके पास अन्य किसी भारतीय महिला खिलाड़ी की तुलना में मिताली राज का रिकॉर्ड तोड़ने के कहीं अधिक चांस है।

Story first published: Friday, March 12, 2021, 19:15 [IST]
Other articles published on Mar 12, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X