तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

काैन है भारत का तनवीर संघा, जो ऑस्ट्रेलिया की T-20 टीम में हुआ शामिल

Who is Tanveer Sangha : सिडनी । ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को न्यूजीलैंड (New Zealand) सीरीज के लिए अपनी टी -20 टीम का ऐलान किया। उनकी टीम में भारतीय मूल के स्पिनर तनवीर संघा (Tanveer Sangha) को भी जगह दी गई। इसी के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह पाने वाले भारतीय मूल के दूसरे खिलाड़ी बने। तनवीर संघा से पहले 2015 में गुरेंद्र संधू ऑस्ट्रेलियन टीम में चुने गए थे और भारत (India) के खिलाफ मेलबर्न में ही खेले थे। संधू एक पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनके माता-पिता स्टाअर्ट क्लार्क और ब्रेंस्बी कूपर दोनों का जन्म भारत में हुआ था।

काैन है तनवीर संघा?
वहीं अब 19 साल के तनवीर संघा ने भी आस्ट्रेलिया की टीम में जगह पाकर सुर्खियां बटोर ली हैं, जिन्होंने बिग बैश लीग (BBL) 10 में अपने कारनामों से प्रभावित किया। सिडनी थंडर के लिए खेल रहे तनवीर संघा, बीबीएल में इस सीजन में विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं, जबकि ग्रुप स्टेज के अंत में उसके नाम पर 21 विकेट हैं। 19 वर्षीय के बारे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चयनकर्ताओं ने जो प्रभावित किया, वह न केवल उनके आंकड़े थे, बल्कि यह तथ्य भी था कि वह लीग में सबसे अधिक स्थापित नामों में से कुछ को पछाड़ने में कामयाब रहे, जिनमें राशिद खान और एडम जम्पा शामिल हैं।

मुसीबत में फंसे शिखर धवन, वाराणसी में दर्ज हुआ केसमुसीबत में फंसे शिखर धवन, वाराणसी में दर्ज हुआ केस

संघा ने 8.04 की औसत से रन दिए हैं जो ऑस्ट्रेलिया में पिचों की प्रकृति को देखते हुए ठीक है, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के दिग्गजों जैसे एरॉन फिंच, पीटर हैंडकॉम्ब और क्रिस लिन को भी आउट किया है। पंजाब (Punjab) में जालंधर से 20 किलोमीटर दूर जन्मे तनवीर बहुत कम उम्र में अपने पिता जोगा के साथ ऑस्ट्रेलिया आ गए। उनके पिता सिडनी में टैक्सी ड्राइवर के रूप में काम करते थे।

द इंडियन एक्सप्रेस के साथ एक साक्षात्कार में, तनवीर के पिता ने अपने बेटे की कहानी सुनाई। तनवीर के पिता जोगी ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, "मैंने भारत में कभी क्रिकेट नहीं देखा। मैंने कबड्डी, वालीबॉल और कुश्ती खेली। जब वह दस साल का था, तो हमने उसे क्रिकेट खेलने के लिए इनगलबर्न आरएसएल क्लब में दाखिला दिलाया। मैं ही तनवीर को क्लब छोड़कर और फिर लेने जाता था। इसकी वजह से मुझे अपनी कई टैक्सी राइड्स भी छोड़नी पड़ती थी और इस कारण सुबह या देर रात को काम करना था। "

पहले टेस्ट के लिए गाैतम गंभीर ने चुनी भारत की प्लेइंग XI, पांड्या को किया बाहरपहले टेस्ट के लिए गाैतम गंभीर ने चुनी भारत की प्लेइंग XI, पांड्या को किया बाहर

युवा स्पिनर अक्सर यूट्यूब पर प्रतिष्ठित शेन वार्न और भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल की गेंदबाजी को देखता है। वह इस सीजन बीबीएल में अपने फ्रेंचाइजी द्वारा पावरप्ले में भी तैनात किए गए हैं और कई ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया के GOAT स्पिनर नाथन लियोन का उत्तराधिकारी माना है। 2020 में, संघा को नाथन लियोन के साथ बातचीत करने का अवसर भी मिला, जहां से उन्होंने बल्लेबाजों को आउट करने की कुछ रणनीतियां सीखीं।

Story first published: Thursday, January 28, 2021, 17:28 [IST]
Other articles published on Jan 28, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X