तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IPL 2019 : अपने 'GAME से NAME' बनाने वाले हैट्रिक ब्वॉय श्रेयस गोपाल की कहानी

क्रिकेट जगत में तीन बार विराट कोहली और ए.बी. डिविलयर्स को लगातार गेंदों पर आउट करने वाला यह एकलौता गेंदबाज आखिर है कौन। जानिए इस गेंदबाजी की अनसुनी कहानी।

नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग 2019 के शुरू होने से पहले विराट कोहली कुछ बच्चों के साथ एक ऐड में दिखे। यह ऐड आईपीएल-2019 के 'NAME बनाएगा GAME' सीरीज का एक हिस्सा था। बहुत सारे छोटे बच्चे गली क्रिकेट खेलते हुए एक दूसरे के नाम से एक टीम बना रह होते हैं। एक छोटे से बच्चे को जब 'कोहली' कहकर बुलाया जाता है तो वह इस नाम से बुलाए जाने से खफा दिखता है और टीम में शामिल होने से इनकार कर देता है। वह कहता है मैं कोहली नहीं मैं ओमकार पटवर्धन बनूंगा जो उसका वास्तविक नाम होता है। उसके साथी पूछते हैं ये कौन है उसका जवाब होता है ये मेरा नाम है। कोहली की तभी एंट्री होती है और वो कहते हैं 'नेम छोड़ो गेम बनाओ'। ऐसी ही कहानी है एक नाम की जो महज 24 साल की उम्र में अपने गेम से अपना नेम बना रहा है। वो कोई और नहीं बल्कि राजस्थान रॉयल्स के श्रेयस गोपाल हैं जिन्होंने आईपीएल-2019 में पहले भारतीय गेंदबाज के रूप में हैट्रिक लेकर क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी है। क्रिकेट जगत में तीन बार विराट कोहली और ए.बी. डिविलयर्स को लगातार गेंदों पर आउट करने वाला यह एकलौता गेंदबाज आखिर है कौन। जानिए इस गेंदबाजी की अनसुनी कहानी।

IPL-2019 में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय

IPL-2019 में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय

इंडियन प्रीमियर लीग के 49वें मैच में आईपीएल की अंक तालिका में 7वें और 8वें स्थान पर मौजूद राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच मुकाबला हुआ। बारिश की वजह से मैच महज 5 ओवर का निर्धारित हुआ। महज 50 गेंदों तक चले इस मैच में कुछ ऐसा हुआ जो आईपीएल इतिहास में अब तक नहीं हुआ था। राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर फील्डिंग का फैसला लिया। पहले ओवर में वरुण एरॉन को कोहली और डिविलयर्स की जोड़ी ने 23 रन जड़ दिए। अगले ओवर में श्रेयस गोपाल गेंदबाजी करने आए तो विराट ने पहली तीन गेंदों पर 12 रन जड़ दिए लेकिन अगली तीन गेंदों पर यह लेग ब्रेक गेंदबाज विराट,डिविलयर्स और स्टॉइनिस का विकेट झटक कर आईपीएल-2019 का हैट्रिक लेने वाला पहला भारतीय गेंदबाज बन गया। सैम करन ने पंजाब की ओर से आईपीएल-2019 का पहला हैट्रिक लिया वहीं श्रेयस गोपाल इस लीग में हैट्रिक लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने हैं। जो काम करोड़ों की बोली में बिके खिलाड़ी नहीं कर पाए वह 20 लाख की बेस प्राइस में बिके गोपाल ने कर दिखाया, जानिए इनकी कहानी।

READ MORE - IPL 2019 : गोपाल के सामने आई विराट और डिविलियर्स की 'बड़ी कमजोरी'

कैसे गोपाल ने चुना क्रिकेट

कैसे गोपाल ने चुना क्रिकेट

कर्नाटक के बेंगलुरू में जन्मे श्रेयस गोपाल के पिता गोपाल रामास्वामी एक क्रिकेटर रहे हैं और एक स्पोर्ट्स मैनजेमेंट फर्म चलाते हैं वहीं उनकी मां अमिता रामास्वामी एक वॉलीबॉल की खिलाड़ी रही हैं। गोपाल ने राजस्थान रॉयल्स के कार्यक्रम 'रॉयल चैट' के दौरान इस बात का खुलासा किया कि 'उन्हें बचपन में क्रिकेट और बैडमिंटन दोनों से बहुत लगाव था। उन्होंने क्रिकेट खेलने के लिए कई बार स्कूल में बंक (दिनभर की छुट्टी) भी मारी है। क्रिकेट उनका सबसे पसंदीदा खेल था। राजस्थान रॉयल्स की टीम में उन्हें ऑफ टाइम में टेबल टेनिस खेलना भी काफी पसंद है और उन्होंने कई बार बेन स्टोक्स और स्टीव स्मिथ को हराया है। श्रेयस ने बताया कि उन्हें क्रिकेट अधिक पसंद था इसलिए वो क्रिकेटर बने।

IPL 2019 : कौन हैं रियान पराग, जिनके पिता से जुड़ा है धोनी का 'कनेक्शन'

साल 2014 में मुंबई ने खरीदा

साल 2014 में मुंबई ने खरीदा

श्रेयस गोपाल की कर्नाटक टीम में एंट्री एक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज के तौर पर हुई जो लेग स्पिन गेंदबाजी कर सकते थे लेकिन परिस्थिति कुछ ऐसी बनी कि वो गेंदबाज की भूमिका में अधिक सफल रहे हैं। 2013-14 के रणजी सीजन में श्रेयस ने 18.22 की औसत से 22 विकेट झटके और कर्नाटक को रणजी ट्रॉफी जीतने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने ईरानी कप में भी हैट्रिक झटका था और इसके बाद घरेलू क्रिकेट से इनके नाम की चर्चा अंतरराष्ट्रीय गलियारे में पहुँच गई। आईपीएल-2014 में इस खिलाड़ी को मुंबई इंडियंस ने बेस प्राइस 10 लाख में खरीदा था लेकिन इन्हें बहुत मैच खेलने का मौका नहीं मिला। श्रेयस गोपाल ने कर्नाटक टीम के लिए अंडर-13,अंडर-15 और अंडर-16 में कप्तानी भी की है और राजस्थान रॉयल्स ने इन्हें अपनी टीम के भविष्य का कप्तान भी बताया है।

कुंबले और द्रविड़ हैं फेवरेट खिलाड़ी

कुंबले और द्रविड़ हैं फेवरेट खिलाड़ी

अनिल कुंबले और राहुल द्रविड़ श्रेयस गोपाल के फेवरेट क्रिकेट खिलाड़ी हैं। बचपन में गोपाल अनिल कुंबले की बॉलिंग एक्शन कॉपी किया करते थे। श्रेयस की गेंदबाजी से प्रभावित होकर मुंबई इंडियंस की टीम के लिए कुंबले ने उनका नाम आगे बढ़ाया था। फर्स्ट क्लास डेब्यू सीजन (2013-14) में गोपाल ने 6 मैच में 16.96 की औसत से कुल 26 विकेट लिए थे। 2014-15 रणजी ट्रॉफी मुकाबले के 13 मैचों में गोपाल ने 46.20 की औसत से 693 रन बनाए थे। उन्होंने इस सीजन 2 शतक और 3 अर्धशतक लगाए थे।

द्रविड़ की बल्लेबाजी देखने के लिए सुबह जगते थे

द्रविड़ की बल्लेबाजी देखने के लिए सुबह जगते थे

श्रेयस गोपाल बतौर फैन राहुल द्रविड़ को बहुत पसंद करते हैं। उन्हें द्रविड़ का खेल इतना पसंद था कि वो इंडिया-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान " द वॉल" की बल्लेबाजी देखने के लिए सुबह जग जाते थे। फुरसत के पलों में श्रेयस को खिलाड़ियों की आत्मकथा पढ़ना काफी पसंद है। उनकी फेवरेट आत्मकथा राफेल नडाल की ऑटोबायोग्राफी "राफा माय स्टोरी' है। आमिर खान, गोपाल के पसंदीदा अभिनेता और कैटरीना कैफ इनकी फेवरेट एक्ट्रेस हैं। राजस्थान रॉयल्स ने इन्हें साल 2018 में 20 लाख के बेस प्राइस में खरीदा था और इन्होंने अपने लेग ब्रेक गेंदबाजी से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ कहर बनकर बरसे हैं। पिछले साल भी इन्होंने दो लगातार गेंदों में कोहली और डिविलयर्स का विकेट झटका था।

World Cup 2019 : 'हैदराबाद' का यह तेज गेंदबाज विश्व कप 2019 में उड़ाएगा विराट कोहली की 'नींद'

RCB के लिए 'सिरदर्द' बने श्रेयस

RCB के लिए 'सिरदर्द' बने श्रेयस

श्रेयस गोपाल ने आईपीएल-2019 में अब तक 13 मैचों में 18 विकेट झटके हैं। पर्पल कैप के दावेदारों की सूची में श्रेयस दूसरे नंबर पर काबिज हैं। आईपीएल-2019 में कगिसो रबादा के नाम 25 विकेट हैं और वो सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी की सूची में शीर्ष पर कायम हैं। श्रेयस गोपाल ने बेंगलुरू के खिलाफ आईपीएल-2019 में कमाल की गेंदबाजी की है। उन्होंने तीन मैच में इस टीम के 9 विकेट झटके हैं और 4.16 की इकॉनमी से गेंदबाजी की है।

वर्ल्ड कप 2019: इंग्लैंड में कितनी मजबूत है रोहित-धवन और विराट की बल्लेबाजी

Story first published: Wednesday, May 1, 2019, 15:49 [IST]
Other articles published on May 1, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X