तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

काैन है ये खूबसूरत मिस्ट्री गर्ल, जो IPL 2020 की नीलामी के दाैरान आई सुर्खियों में

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) के 13वें सीजन के लिए 62 खिलाड़ियों पर बोली कोलकाता में 19 दिसंबर को लगी। इस दाैरान सभी 8 फ्रेंचाइजियों ने कई बड़े खिलाड़ियों पर दांव लगााया। सभी 8 फ्रेंचाइजियों ने 62 खिलाड़ियों पर कुल मिलाकर 1 अरब 40 करोड़ 30 लाख रूपए खर्च किए। नीलामी में बिके कुछ खिलाड़ियों ने अपनी ऊंची कीमतों के कारण सुर्खियां बटोंरीं तो वहीं इस बीच एक मिस्ट्री गर्ल भी सबका ध्यान खींचने के लिए कामयाब हो गई। खिलाड़ियों की नीलामी के लिए एक खूबसूरत लड़की भी बोली लगा रही थी। कैमरा बार-बार उसकी तरफ जा रहा था। सोशल मीडिया पर जब उसकी तस्वीरें वायरल हुईं तो क्रिकेट प्रशंसकों में यह जानने की इच्छा हुई कि आखिर ये मिस्ट्री गर्ल है काैन?

प्रवीण तांबे बोले- बढ़ती उम्र बाधा नहीं बन सकती, KKR ने कुछ देखा तभी मुझे खरीदाप्रवीण तांबे बोले- बढ़ती उम्र बाधा नहीं बन सकती, KKR ने कुछ देखा तभी मुझे खरीदा

नीलामी दाैरान खींचा सबका ध्यान

नीलामी दाैरान खींचा सबका ध्यान

दरअसल, ये मिस्ट्री गर्ल कोई और नहीं, बल्कि सनराइजर्स हैदराबाद टीम के मालिक कलानिधि मारन की बेटी हैं, जिसका नाम काव्या मारन है। काव्या हैदराबाद के लिए खिलाड़ियों पर बोली लगा रहीं थी। वह पहली बार नीलामी में दिखीं। इससे पहले उन्होंने 2018 में हुए आईपीएल में पहली बार सुर्खियां बटोरीं थी। तब फाइनल मैच में वह अपनी टीम को सपोर्ट करती नजर आईं थीं, लेकिन हैदराबाद चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों 8 विकेट से हार गई थी। इस फाइनल मैच में काव्या को पहली बार देखा गया था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी चर्चा होने लगी थी।

कलानिधि की हैं इकालाैती बेटी

कलानिधि की हैं इकालाैती बेटी

27 वर्षीय काव्या फ्रैंचाइजी की को-ओनर भी हैं। काव्या क्रिकेट लवर हैं, जो SUN टीवी और SUN टीवी के एफएम चैनलों से जुड़ी हैं। काव्या कलानिधि मारन की इकालाैती बेटी हैं। अब हैदराबाद टीम के लिए कुछ अहम फैसले लेने की जिम्मेदारी भी उनपर आ चुकी है। नीलामी के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद के मेंटर वीवीएस लक्ष्मण, मुथैया मुरलीधरन और कोच ट्रेवर बेलिस के बगल में काव्या बैठी हुई नजर आईं। हैदराबाद को अपनी पहली खरीदारी करने में लगभग एक घंटे का समय लगा, लेकिन तब तक काव्या सोशल मीडिया पर सनसनी बन चुकी थी।

खरीदे 7 नए खिलाड़ी

खरीदे 7 नए खिलाड़ी

बता दें कि काव्या ने नीलामी में 7 नए खिलाड़ी खरीदे जो संजय यादव, अब्दुल समाद, फैबिएन एलन, संदीप बवानका, मिशेल मार्श, प्रियम गर्ग और विराट सिंह रहे। अब उनके पास कुल 25 खिलाड़ी हैं। इस फ्रेंचाईजी ने सिर्फ मिचले मार्स पर ही सबसे ज्यादा 2 करोड़ खर्च किए। सनराइजर्स ने अपनी टीम भी पूरी की और अपने पर्स में उसने 10 करोड़ 10 लाख रुपए की कीमत को सेव भी रखा।

ऐसी है पूरी टीम

संजय यादव, अब्दुल समाद, फैबिएन एलन, संदीप बवानका, मिशेल मार्श, प्रियम गर्ग, विराट सिंह, ऋद्धिमान साहा, विजय शंकर, टी. नटराजन, खलील अहमद, सिद्धार्थ कौल, श्रीवत्स गोस्वामी, शहबाज नदीम, संदीप शर्मा, राशिद खान, मोहम्मद नबी, मनीष पांडे, केन विलियम्स, जॉनी बेयरस्टो, डेविड वॉर्नर, बिली स्टानलेक, भुवनेश्वर कुमार, बासिल थम्पी, अभिषेक शर्मा।

Story first published: Saturday, December 21, 2019, 15:09 [IST]
Other articles published on Dec 21, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X