तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

T-20 विश्व कप में रोहित के साथ किसे करनी चाहिए ओपनिंग? आकाश चोपड़ा ने दी राय

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम में पिछले साल आईसीसी विश्व कप में नंबर चार के लिए माथापच्ची देखने को मिली थी। यह समस्या श्रेसय अय्यर के आने से तो हल हो गई, लेकिन अब आगामी टी20 विश्व के लिए ओपनिंग को लेकर चर्चा होने वाली है। रोहित शर्मा कि जगह बताैर ओपनर तो पक्की है लेकिन देखने वाली बात यह है कि शिखर धवन उनके साथ ओपनिंग करने उतरते हैं या फिर केएल राहुल।

राहुल ने पिछले कुछ समय से बताैर ओपनर भी अच्छा खेल दिखाया है, लेकिन धवन चोटों से जूझ रहे हैं। पर इस बात को अनदेखा नहीं किया जा सकता कि रोहित के साथ उनकी शानदार साझेदारियां रही हैं। पूर्व भारतीय कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने इस मुद्दे पर अपनी राय दी। आकाश ने कहा, ''मुझे नहीं लगता है कि यह रोहित-शिखर की जोड़ी का अंत है। धवन रोहित-राहुल से बहुत पीछे नहीं हैं, लेकिन फिर मुझे लगता है कि टी20 में रोहित के साथ राहुल को ओपनिंग करना चाहिए।''

सुरेश रैना करना चाहते थे आत्महत्या, ले रखा था 80 लाख का होम लोनसुरेश रैना करना चाहते थे आत्महत्या, ले रखा था 80 लाख का होम लोन

आकाश ने कहा, ''हां, पर वनडे में रोहित-धवन की जोड़ी को अपनिंग करना चाहिए। हमने रोहित-धवन की लंबी साझेदारियां देखी हैं। केएल राहुल मध्यक्रम में खेलते रहे हैं।'' बता दें कि रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी ने टी20 में 33.51 की औसत से 1743 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक और 7 अर्द्धशत शामिल हैं। वहीं राहुल और रोहित ने टी-20 2017 में श्रीलंका के खिलाफ सर्वाधिक 165 रन की भागीदारी की।

कोरोना से पहले खेली गई अंतिम टी-20 सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ धवन के चोटिल होने पर राहुल ने रोहित के साथ ओपन किया था। दोनों की परफॉर्मेंस अच्छी रही थी। भारत ने सीरीज 5-0 से सीरीज अपने नाम की थी। यदि इस साल अक्टूबर-नवंबर में टी-20 वर्ल्ड कप होता है तो भारत को ओपनिंग जोड़ी जल्द तय करनी होगी।

मैच फिक्सिंग से किया मना तो 25 की उम्र में खत्म हुआ करियर, महंगी कारें हुईं थी ऑफरमैच फिक्सिंग से किया मना तो 25 की उम्र में खत्म हुआ करियर, महंगी कारें हुईं थी ऑफर

Story first published: Tuesday, June 23, 2020, 15:29 [IST]
Other articles published on Jun 23, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X