तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

BCCI क्यों जारी नहीं कर रहा IPL 2020 का शेड्यूल, जानें कब होगा रिलीज

नई दिल्ली। बीसीसीआई की ओर से इस साल आयोजित कराये जाने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के 13वें सीजन का आगाज होने में लगभग 3 हफ्ते का समय ही बाकी है लेकिन बावजूद इसके बोर्ड ने अब तक आधिकारिक रूप से इस टूर्नामेंट का शेडयूल जारी नहीं किया है। इसके बाद लगातार एक सवाल बना हुआ है कि आईपीएल 2020 को अब तक क्यों जारी नहीं किया गया है। आईपीएल में भाग लेने वाली टीमें हो या फिर खिलाड़ी, ब्रॉडकास्‍टर से लेकर फैन्स तक की जबान पर यही सवाल है कि आखिर कार इसे जारी में करने में इतनी देर क्यों हो रही है।

और पढ़ें: धोनी-रैना के संन्यास के बाद टीम इंडिया में वापसी करना चाहता है यह खिलाड़ी

वहीं इस सवाल पर अब आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन बृजेश पटेल ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए जवाब दिया है और वो कारण बताया है जिसके चलते इस सीजन का शेड्यूल जारी करने में इतनी देरी हो रही है।

और पढ़ें: IPL 2020 से पहले मांकड़िंग को लेकर छिड़ी बहस, अश्विन ने दिया फ्री-बॉल का सुझाव

जानें कब तक जारी किया जायेगा शेड्यूल

जानें कब तक जारी किया जायेगा शेड्यूल

आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन बृजेश पटेल ने इस बारे में बात करते हुए इनसाइड स्‍पोर्ट्स के सवालों का जवाब दिया और बताया कि इस हफ्ते के अंत तक आईपीएल 2020 का शेड्यूल जारी कर दिया जायेगा।

उन्होंने कहा,'हम जानते हैं कि इसमें देरी हो रही है। मगर टीमें जगह सहित हर चीजों का जायजा ले रही है। हम यह सुनिश्चित कर रहे है कि सप्‍ताह खत्‍म होने से पहले ही शेड्यूल को जारी कर दिया जाये।'

इस कारण अब तक नहीं जारी किया गया शेड्यूल

इस कारण अब तक नहीं जारी किया गया शेड्यूल

बृजेश पटेल ने आईपीएल के शेड्यूल को अब तक जारी न कर पाने के पीछे का कारण बताते हुए कहा कि हम दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग में से एक हैं। ऐसे में आईपीएल के 13वें सीजन के आयोजन को सुचारू रूप से करवाने के लिए सभी जरूरी चीजों को फाइनल करने के लिए हमारी गवर्निंग काउंसिल के सदस्यों को स्थानीय अधिकारियों के साथ बैठक करनी है।

उन्होंने कहा,' इस समय यूएई में आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के सदस्‍यों के साथ-साथ इवेंट मैनेजर आईएमजी की टीम भी मौजूद है। सभी चीजों को अंतिम रूप देने के लिए बीसीसीआई की टीम का स्‍थानीय अधिकारियों और अथॉरिटीज से मिलने का कार्यक्रम है।'

इन दो टीमों के बीच खेला जायेगा पहला मुकाबला

इन दो टीमों के बीच खेला जायेगा पहला मुकाबला

गौरतलब है कि अभी आईपीएल गवर्निंग काउंसिल का आधिकारिक रूप से शेड्यूल जारी किया जाना बाकी है, मगर मुंबई इंडियंस के कप्‍तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस सीजन के ओपनिंग मैच का संकेत दे दिया है। रोहित ने एमएस धोनी (MS Dhoni) के संन्‍यास के ऐलान के बाद उनको शानदार करियर की बधाई देते हुए कहा था कि 19 को टॉस पर मिलेंगे, यानी 19 सितंबर को मुंबई इंडियंस और चेन्‍नई सुपर किंग्‍स आमने सामने होंगे।

आपको बता दें कि रोहित शर्मा ने आईपीएल के ओपनिंग मैच का संकेत तो दे दिया है, मगर यह मुकाबला दुबई और अबु धाबी में से कहां पर खेला जाएगा, इस पर फैसला लेना बाकी है।

Story first published: Wednesday, August 26, 2020, 9:17 [IST]
Other articles published on Aug 26, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X