तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IPL 2019 : ये हैं वो 5 कारण जिसके चलते चेन्नई से हारी दिल्ली कैपिटल्स टीम

नई दिल्ली। क्रिकेट एक ऐसा खेल है जहां आपको एक गलती इतनी महंगी पड़ जाती है कि जिसका अफसोस आपको फिर लंबे समय तक रहता है। दिल्ली कैपिटल्स(Delhi Capitals) के लिए आईपीएल सीजन-12 का क्वालिफायर-2 मैच बेहद निराशाजनक रहा। दिल्ली को तीन बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स(Chennai Super kings) के हाथों 6 विकेट से हार मिली और इसी के साथ उसका फाइनल में खेलने का सपना चकनाचूर हो गया। इस मैच के दाैरान लीग मैचों में शानदार प्रदर्शन करने वाली दिल्ली टीम ने कुछ गलतियां भी की जिसके चलते मैच उनसे दूर होता गया। तो आइए हम आपको बताते हैं वो 5 कारण जिसके चलते चेन्नई से हारी दिल्ली कैपिटल्स टीम।

IPL 2019 : ये दो खिलाड़ी ले डूबे दिल्ली कैपिटल्स को, गलती ना करते तो बदल सकता था नतीजाIPL 2019 : ये दो खिलाड़ी ले डूबे दिल्ली कैपिटल्स को, गलती ना करते तो बदल सकता था नतीजा

1. खराब बल्लेबाजी

1. खराब बल्लेबाजी

दिल्ली की हार का एक कारण रहा उसकी खराब बल्लेबाजी। लीग मैचों में चाैकों-छक्कों की बरसात करने वाले खिलाड़ी इस मैच में रंग नहीं दिखा सके। ओपनर जोड़ी 23 रन ही जोड़ सकी, जिसमें शिखर धवन के 18 तो पृथ्वी शाॅ के 5 रन शामिल रहे। वहीं कप्तान श्रेयस अय्यर 13, अक्षर पटेल 3, शेरफेन रदरफोर्ड(10) रन ही बना सके। सिर्फ रिषभ पंत ही 38 आैर काॅलिन मुनरो 27 रनों की पारियां खेल सके जिसकी बदाैलत दिल्ली चुनाैतीभरा लक्ष्य देने में कामयाब हो पाया था।

2. रन आउट का गंवाया चांस

2. रन आउट का गंवाया चांस

पहला खिताब जीतने का सपना देखने वाली दिल्ली कैपिटल्स की सबसे बड़ी गलती चेन्नई की पारी के पहले ही ओवर में रन आउट का चांस गवाना रहा। ट्रेंट बोल्ट पहला ओवर फेंक रहे थे। तभी तीसरी गेंद पर शेन वाॅटसन ने शाॅट खेला। उधर नाॅन स्ट्राइक पर खड़े फाॅफ डु प्लेसिस रन लेने के लिए दाैड़ पड़े। मगर जब देखा कि गेंद फील्डर के हाथ में है तो बीच में ही रुक गए। उधर वॉटसन भी भाग पड़े, फिर रुके। ऐसे में दोनों बीच पिच के बीच में आकर खड़े हो गए। अक्षर पटेल ने वाॅटसन को रन आउट करना चाहा लेकिन वो कर नहीं सके। इसके बाद ट्रेंट बोल्ड के पास गेंद आई। वो भी किसी एक को आसानी से रन आउट कर सकते थे लेकिन वो भी चूक गए।

IPL 2019 : दिल्ली कैपिटल्स का सपना तोड़ने पर धोनी का बयान आया सामने, जानिए क्या कहा

3. चेन्नई की ओपनिंग साझेदारी

3. चेन्नई की ओपनिंग साझेदारी

फाॅफ डु प्लेसिस और शेन वाॅटसन को जैसे ही पहले ओवर में जीवनदान मिला तो उन्होंने इसका फायदा उठाते हुए चेन्नई को जीत की ओर बढ़ा दिया। दोनों ने पहले विकेट के लिए 10.2 ओवर में 81 रनों की साझेदारी की। दिल्ली के गेंदबाज इस साझेदारी को तोड़ने में नाकाम रहे, जिस कारण चेन्नई मैच में पकड़ बनाने में कामयाब हो गया। अगर इस जोड़ी को जल्दी समेटा जाता तो दवाब बनाया जा सकता था।

4. कागिसो रबाडा की खली कमी

4. कागिसो रबाडा की खली कमी

दिल्ली को तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा की कमी साफ खली है। रबाडा के जाने के बाद टीम की तेज गेंदबाजी विभाग में कमजोरी दिखी। उनकी जगह कीमो पाॅल को प्लेइंग इलेवन में रखा गया लेकिन यह गेंदबाज खूब रन लुटाटा दिखा। कीमो पाॅल ने बिना विकेट लिए 3 ओवर में 16.33 की इकाॅनोमी रेट से 49 रन लुटा दिए जिसने चेन्नई के लिए राह आसान कर दी। वहीं रबाडा थे जो 12 मैचों में 25 विकेट ले चुके थे। रबाडा ने टीम को प्लेऑफ में ले आने तक बड़ी भूमिका निभाई थी।

IPL 2019 : श्रेयस अय्यर को पता था हम हारेंगे, चेन्नई से मिली हार के बाद दिया बड़ा बयान

5. चेन्नई के स्पिनरों का कहर

5. चेन्नई के स्पिनरों का कहर

वहीं चेन्नई के स्पिनरों ने भी दिल्ली की कमर तोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी। अनुभवी गेंदबाजों के आगे दिल्ली के युवा बल्लेबाज लड़खड़ाते नजर आए। शिखर धवन, काॅलिन मुनरो, श्रेयस अय्यर स्पिन को पड़ने में नाकाम रहे। हरभजन सिंह, रविंद्र जडेजा ने 2-2 जबकि इमरान ताहिर ने 1 विकेट लेकर दिल्ली टीम को धाराशाही किया।

Story first published: Saturday, May 11, 2019, 13:04 [IST]
Other articles published on May 11, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X