तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

पांड्या जर्सी नंबर 228 क्यों पहनते थे? अब इस राज से पर्दा उठ चुका है

Why Hardik Pandya used to wear Jersey Number 228? ICC asks fans via tweet|वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने बहुत ही कम समय में क्रिकेट जगत में अपनी धाक जमा ली। पांड्या ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे के रूप में खेला था। इसके बाद उन्होंने लगातार अपने ऑलराउंड परफॉर्मेंस से इंप्रेस किया और टीम इंडिया का जरूरी हिस्सा बन गए। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कई मौकों पर कहा भी है कि टीम को बैलेंस करने लिए हार्दिक पांड्या कितने जरूरी हैं। हार्दिक पांड्या ने जब इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा तब वह 228 नंबर वाली जर्सी पहना करते थे। उनके जर्सी नंबर ने सबका ध्यान खींचा था, लेकिन कुछ वक्त बाद उन्होंने अपनी जर्सी का नंबर बदल कर 33 कर लिया। क्या आप जानते हैं कि पांड्या जर्सी नंबर 228 क्यों पहनते थे? अब इस राज से पर्दा उठ चुका है।

बेहद Hot है जेपी डुमिनी की वाइफ, पहली नजर में एक दूसरे पर हार बैठे थे दिलबेहद Hot है जेपी डुमिनी की वाइफ, पहली नजर में एक दूसरे पर हार बैठे थे दिल

ICC ने पूछा सवाल

ICC ने पूछा सवाल

दरअसल, हाल ही में आईसीसी ने हार्दिक पांड्या की जर्सी नंबर 228 की तस्वीर शेयर करते हुए फैन्स से इस बारे में पूछा। आईसीसी ने ऑलराउंडर की जर्सी की फोटो ट्वीट करते हुए पूछा, 'क्या आप बता सकते हैं कि हार्दिक पांड्या जर्सी नंबर 228 क्यों पहनते थे?'

फैन ने बताया राज

आईसीसी के इस सवाल पर कुछ फैन्स ने इस राज से पर्दा उठाया और बताया कि हार्दिक क्यों इस नंबर वाली जर्सी पहना करते थे। एक फैन ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा, ''अंडर-16 के दौरान हार्दिक बड़ौदा के लिए खेलते थे। वह अंडर-16 में बड़ौदा के कप्तान थे और टीम के कप्तान रहते हुए उन्होंने शानदार दोहरा शतक जड़ा था। इस दौरान उन्होंने 391 गेंदों में शानदार 228 रन की पारी खेली थी। हार्दिक ने यह पारी 2009 में आठ घंटे में मुंबई अंडर-16 के खिलाफ रिलायंस क्रिकेट स्टेडियम में खेली थी।''

तब स्टार बन गए थे पाड्या

तब स्टार बन गए थे पाड्या

अंडर-16 में खेलते हुए जड़ा यह दोहरा शतक उनके पूरे करियर का इकलौता दोहरा शतक है। 2009 में खेले गए इस मैच में एक समय बड़ौदा ने महज 60 रनों पर चार विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद हार्दिक पांड्या मैदान पर उतरे और दोहरा शतक जड़कर स्टार बन गए थे। हार्दिक ने उस मैच में पहली पारी में मुंबई के 5 बल्लेबाजों को भी आउट किया था। इस मैच के बाद पांड्या काफी मशहूर हो गए थे। मैच के बाद उनके कोच जितेंद्र सिंह ने एक इंटरव्यू में कहा था, 'ये उसका पहला सीजन था और क्रिकेट जगत में उसकी ये शानदार शुरुआत थी। जिसके बाद वो अंडर-19 टीम में गया और आगे बढ़ता गया। हार्दिक ने इस मैच में 5 विकेट भी लिए थे। जिससे उनके ऑलराउंडर बनने की शुरुआत हुई थी।' इस मैच के बाद हार्दिक ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

Story first published: Friday, May 22, 2020, 16:57 [IST]
Other articles published on May 22, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X