तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

5 कारण जिनके चलते दुनिया की बड़ी से बड़ी क्रिकेट लीग भी नहीं कर पाती IPL का मुकाबला

नई दिल्लीः क्रिकेट के इतिहास में बहुत लंबे समय तक फ्रेंचाइजी सिस्टम का नाम नहीं सुना था लेकिन आज फ्रेंचाइजी क्रिकेट सिस्टम और विभिन्न तरह की T20 लीग आधुनिक खेल का हिस्सा बन चुकी है। इसकी शुरुआत क्रिकेट में आईपीएल ने की थी जब 2008 में बीसीसीआई ने इंडियन प्रीमियर लीग का पहला सीजन दुनिया के सामने पेश किया था और यह काफी सफल रहा था। इससे पहले दुनिया में बहुत ही कम गैर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट खेले जाते थे लेकिन आज माहौल पूरी तरह बदल चुका है।

हालांकि अन्य खेलों में जैसे कि फुटबॉल में किसी टीम को खरीदना तब भी बहुत बड़ी बात नहीं थी लेकिन क्रिकेट खिलाड़ियों की नीलामी लगना और अनकैप्ड खिलाड़ियों को भी इतने बड़े प्लेटफार्म पर खेलते देखना पहली बार हुआ था। आईपीएल की सफलता से प्रेरित होकर दुनिया के बाकी क्रिकेट बोर्डों ने भी इस तरह की लीग को अपना लिया है। इसके बावजूद इस तथ्य से इनकार नहीं किया जा सकता कि भारतीय क्रिकेट की यह प्रीमियर लीग बाकी सब से अलग और बेहतर है। इसलिए हम इस आर्टिकल में उन पांच अहम कारण को जानना चाहेंगे जिनकी वजह से आईपीएल बाकी T20 लीग को पीछे छोड़ देती है।

आईपीएल की टाइमिंग है बाकी लीगों से शानदार-

आईपीएल की टाइमिंग है बाकी लीगों से शानदार-

आईपीएल की टाइमिंग अन्य लीगों की तुलना में काफी बेहतर रहती है। अगर दुनिया की बाकी T20 लीग की बात करें जैसे कि बीबीएल, पीएसएल या फिर सीपीएल तो यह सभी इंटरनेशनल क्रिकेट के बाकी मैचों के साथ क्लैश करती हैं और इसी वजह से इनमें कई अहम खिलाड़ी हिस्सा लेने से चूक जाते हैं। कैरेबियन प्रीमियर लीग के केस में देखें तो यह इंग्लिश क्रिकेट की गर्मियों में होती है और भारतीय टीम तब अपने होम सीजन की तैयारियां कर रही है कर रही होती है या फिर किसी दौरे पर होती है।

इसके अलावा बिग बैश लीग और पाकिस्तान सुपर लीग तब होती हैं जब दुनिया के दक्षिणी हिस्से में क्रिकेट अपने चरम पर होता है। तब ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका जैसी टीमें अपने घरेलू सीजन की तैयारियां कर रही होती है। यहां तक कि एशिया की टीम भी उस समय सर्दियों से गुजर रही होती है जिसके चलते कुछ विदेशी टीमें भारतीय उपमहाद्वीप का दौरा करने की तैयारी में होती हैं। जबकि आईपीएल मार्च के अंत में स्टार्ट होता है, अप्रैल-मई में ना केवल भारतीय के क्रिकेट सीजन का अंत हो जाता है बल्कि दुनिया के दक्षिणी हिस्से में भी क्रिकेट सीजन खत्म होने लगता है। यहां तक कि इंग्लिश क्रिकेट समर भी मई के अंत में शुरू होती है।

ऐसे में आईपीएल का यह बेहतरीन समय कई खिलाड़ियों को भारत में आने और दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों को इंडियन प्रीमियर लीग के मैच देखने की अधिक छूट देता है।

देवदत्त पडिक्कल ने बताया अपने क्रिकेट रोल मॉडल का नाम, कोहली नहीं इस लेफ्टी के हैं मुरीद

बड़े-बड़े दिग्गज खिलाड़ियों की मौजूदगी-

बड़े-बड़े दिग्गज खिलाड़ियों की मौजूदगी-

किसी भी क्रिकेट लीग में बड़े खिलाड़ियों की उपस्थिति बहुत महत्वपूर्ण है और आईपीएल इस मामले में नंबर वन है। यहां तक कि अब इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के टॉप क्लास खिलाड़ी भी आईपीएल में नियमित तौर पर दिखाई देते हैं। इसके अलावा भारत के तमाम खिलाड़ी आईपीएल में मौजूद होते ही हैं और इन्हीं सब बेहतरीन खिलाड़ियों की उपस्थिति के चलते इंडियन प्रीमियर लीग और इंटरनेशनल क्रिकेट के बीच का फासला काफी कम हो चुका है। यहां तक कि मुंबई इंडियंस को कई बार दुनिया की कई इंटरनेशनल क्रिकेट टीमों से ताकतवर बताया जाता है। इसके अलावा इस तथ्य से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि भारत के इंटरनेशनल क्रिकेटरों का मौजूदा बैच केवल आईपीएल में ही खेलता दिखाई देता है। ऐसे में आईपीएल और भी विशेष बन जाती है।

खेल के ऊंचे मानक-

खेल के ऊंचे मानक-

आईपीएल एक क्रिकेट के इंस्टिट्यूट के तौर पर भी उभरा है जहां पर युवा खिलाड़ियों को बेहतरीन तालीम मिलती है। आईपीएल की कई टीमों में या तो भारत के मौजूदा इंटरनेशनल खिलाड़ी खेल रहे होते हैं या फिर पूर्व भारतीय क्रिकेटर मौजूद होते हैं। इसके अलावा दुनिया के टॉप ओवरसीज खिलाड़ियों की मौजूदगी रहती ही है जिसके चलते एक ऐसा क्रिकेट कल्चर बनता है जहां पर अनुभवहीन खिलाड़ी बड़े दिग्गजों के बीच बैठकर बहुत कुछ सीख सकते हैं।

राहुल द्रविड़ को आया MIT स्पोर्ट्स एनालिटिक्स कॉन्फ्रेंस में बुलावा, साथ में होंगे ये दिग्गज

साथ ही आईपीएल की फ्रेंचाइजी में कोचिंग सिस्टम इंटरनेशनल स्तर का है क्योंकि वहां पर बड़े खिलाड़ियों की मौजूदगी रहती है जिनमें भारत के चुनिंदा महान क्रिकेटर और विश्व स्तर के पूर्व महान क्रिकेटरों का संगम देखने को मिलता है। आपको बता दें ऑस्ट्रेलिया या इंग्लैंड की T20 लीग की संरचना इस तरह की गई है कि वहां पर केवल दो ही ओवरसीज खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन में जगह बना पाते हैं लेकिन आईपीएल में 4 खिलाड़ी खेल सकते हैं और इसका काफी अच्छा असर फैन फॉलोइंग पर देखने को मिलता है।

आप इसको इस चीज से समझ सकते हैं कि आईपीएल ही दुनिया की एकमात्र लीग है जहां पर आप आधुनिक युग के दो महानतम बल्लेबाज एबी डिविलियर्स और विराट कोहली को खेलते हुए देख सकते हैं। इस लीग में दर्शकों की संख्या लगातार 30 हजार के आसपास बनी रहती है जिस वजह से माहौल और दबाव के मामले में यह अंतरराष्ट्रीय स्तर की ही मालूम पड़ती है।

कैश रिच लीग में बरसता पैसा-

कैश रिच लीग में बरसता पैसा-

आईपीएल को एक कैश रिच लीग बताया जाता है और यह बिल्कुल सही बात है क्योंकि ऐसे 25 खिलाड़ी हैं जिनकी कमाई आईपीएल की वजह से हर साल एक मिलियन यूएस डॉलर से ज्यादा होती है जो कि बाकी T20 लीग की तुलना में बहुत ही ज्यादा है। आईपीएल के टेलीकास्ट अधिकारों से ही बीसीसीआई 5 सालों में 16347 करोड़ रुपए कमा चुका है। इसके अलावा भी आईपीएल में कई तरह के अवार्ड देखने को मिलते हैं जहां पर आपके पास पैसा बरसता है जैसे कि सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी जिनको ऑरेंज कैप मिलती है, या सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज जिनको पर्पल कैप मिलती है, तो इमर्जिंग प्लेयर अवॉर्ड भी होते हैं और भी कई तरह के अवार्ड होते हैं।

यहां तक कि अब आईपीएल के मालिकों ने फुल टाइम क्रिकेट एकेडमी भी स्टार्ट कर दी है जो कि पूरे साल काम करती है और पूर्व खिलाड़ियों के लिए यह विशेष तौर पर कमाई का जरिया बन चुकी है जहां पर वह अहम पदों पर बैठे होते हैं।

दुनिया में सर्वाधिक देखी जाने वाली टी20 लीग

दुनिया में सर्वाधिक देखी जाने वाली टी20 लीग

अभी तक जिन कारणों की हमने चर्चा की है उनके चलते आईपीएल दुनिया की सबसे ज्यादा देखे जाने वाली T20 लीग भी है। रिपोर्ट के मुताबिक पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग के बीच हुआ पहला मुकाबला 200 मिलियन दर्शकों ने देखा था। इन सबके चलते ब्रॉडकास्टिंग फर्म्स को भी काफी फायदा मिलता है जो कि ऐड के जरिए काफी राजस्व की उगाही कर लेते हैं। इसी वजह से डिज्नी के द्वारा खरीदा गया स्टार पिछले साल अपने रेवेन्यू में 10% का इजाफा करने में कामयाब रहा था।

इसके अलावा आईपीएल में जिन लोगों ने इन्वेस्ट किया है वह भारत के टॉप कॉरपोरेट्स है या फिर बहुत बड़ी हस्तियां है जिनके हाथों में आईपीएल फ्रेंचाइजी का भविष्य काफी सुरक्षित माना जाता है और इन्हीं सब कारणों ने मिलाकर पिछली दो सेंचुरी के मुकाबले क्रिकेट को पूरी तरह से बदल दिया है।

Story first published: Tuesday, April 6, 2021, 10:37 [IST]
Other articles published on Apr 6, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X