तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

भारत में क्यों असफल हो रही है अफ्रीकी टीम, जोंटी रोड्स ने बताया मुख्य कारण

नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम भारतीय दाैरे पर आकर पूरी तरह से फिसड्डी साबित होती नजर आ रही है। पहले तो यह टीम बड़ी मुश्किल से तीन टी20 मैचों की सीरीज गंवाने से बची तो वहीं अब इतने ही मैचों की टेस्ट सीरीज गंवाने की कगार पर भी है। भारत ने पहले टेस्ट में बड़ी जीत हासिल की थी। साउथ अफ्रीका के ही पूर्व दिग्गज क्रिकेटर जोंटी रोड्स ने अपनी टीम की कुछ खामियां बताईं। उन्होंने बताया कि आखिर क्यों अफ्रीकी टीम भारत में असफल हो रही है। उनके मुताबिक ये दाैरान कठिन होने जा रहा है।

जोंटी रोड्स का कहना है कि दक्षिण अफ्रीका टीम में एकता की कमी पहले टेस्ट में हार का कारण बनी। उन्होंने कहा कि पहले मैच के दौरान उन्हें कुछ कमियां मिलीं। यह कमियां सीनियर खिलाडिय़ों के अलावा कोचिंग स्टाफ से जुड़ी हुई थीं। जोंटी ने कहा- यदि आप भारत आते हैं, तो यह केवल उन खिलाडिय़ों के लिए नहीं है जिन्हें प्रदर्शन करने की आवश्यकता है। एक मजबूत बैक-अप सिस्टम होना चाहिए क्योंकि यह एक लंबा कठिन दौरा है। एक दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी के रूप में इसके लिए तैयार रहना चाहिए। मुझे लगता है कि हमने 1999 में हंसी क्रोन्ये के साथ केवल एक बार टेस्ट सीरीज जीती है तब मार्क बाउचर बहुत अच्छा खेले थे। इसलिए, आपको ऐसे सेनानियों के तरह खेलना होगा जिनमें बहुत सारे बदलाव हुए हों।

असली घमासान शुरू, रोहित शर्मा के कारण इन 4 ओपनर्स के लिए बजी खतरे की घंटीअसली घमासान शुरू, रोहित शर्मा के कारण इन 4 ओपनर्स के लिए बजी खतरे की घंटी

जोंटी ने कहा कि स्टेन, अमला या डिविलियर्स की जगह भरना कठिन है। हमारे पास साइड में शानदार तेज गेंदबाज हैं। हमारे पास ऐसे लोग हैं जो कौशल प्राप्त कर चुके हैं, लेकिन क्या उन्होंने पहले ऐसा दौरा किया है तो जवाब है नहीं। रोड्स ने कहा- अनुभव वही है जो दक्षिण अफ्रीका के खिलाडिय़ों को यहां दिखाना है। कप्तान को नई टीम मिली है। इसलिए, मुझे दक्षिण अफ्रीकी दृष्टिकोण से बहुत सारी सकारात्मकताएं नहीं दिखती हैं। यह एक कठिन दौरा होने जा रहा है।

बता दें कि विशाखापट्टनम में हुए पहले टेस्ट में स्पिनरों के दबदबे वाले इस मैच की चौथी पारी में मोहम्मद शमी की गेंदबाजी ने कमाल दिखाया। शमी ने एक बार फिर से अपनी रफ्तार और सटीकता का बेहतरीन मुजायरा पेश किया 35 रन पर पांच लेकर प्रोटियाज पारी को समेटने में अहम भूमिका निभाई। शमी के अलावा इस पारी में जडेजा ने भी 87 रन देकर चार विकेट लिए। जबकि अश्विन को एक विकेट मिला। भारत ने पहली पारी 502 रन बनाकर घोषित की थी जबकि जिसके जवाब में अफ्रीका टीम ने पहली पारी में 431 रन बनाए थे। दूसरी पारी भारत ने 323 रनों पर घोषित की, लेकिन जवाब में अफ्रीकी टीम 191 पर ढेर हो गई।

ऑस्ट्रेलिया ने वनडे क्रिकेट में बनाया विश्व रिकाॅर्ड, टूटना है बेहद मुश्किलऑस्ट्रेलिया ने वनडे क्रिकेट में बनाया विश्व रिकाॅर्ड, टूटना है बेहद मुश्किल

Story first published: Thursday, October 10, 2019, 14:52 [IST]
Other articles published on Oct 10, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X