तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

रोहित ने बताया क्यों उनके तीसरे दोहरे शतक के दाैरान रो पड़ीं थी रितिका सजदेह

Rohit Sharma reveals why Wife Ritika Sajdeh cried during his 3rd double-century | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। रोहित शर्मा जब भी भारत या आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं तो उनकी पत्नी रितिका सजदेह उन्हें सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम में माैजूद रहती हैं। रोहित जब गेंदबाजों को धोते हैं तो उनकी पत्नी तालियां बजाकर अपनी खुशी जाहिर करती हैं, लेकिन एक समय ऐसा भी आया जब रोहित अपने वनडे करियर के तीसरे दोहरे शतक के करीब थे तो उनकी पत्नी ने तभी एक घटना होती देख आंसू बहा दिए।

धोनी ने साक्षी से कहा था- रात को दरवाजा खुला रहेगा, तुम ढंग से कपड़े पहननाधोनी ने साक्षी से कहा था- रात को दरवाजा खुला रहेगा, तुम ढंग से कपड़े पहनना

रोहित ने बताया क्यों रो पड़ीं थी

रोहित ने बताया क्यों रो पड़ीं थी

रोहित ने दिसंबर 2017 में श्रीलंका के खिलाफ रिकॉर्ड तीसरी डबल सेंचुरी ठोकी थी, लेकिन इस पारी के दौरान उनकी पत्नी रितिका सजदेह रो पड़ी थीं। रोहित ने अब उस घटना के बारे में बताया है। बीसीसीआई की वीडियो इंटरव्यू सीरीज ‘ओपन नेट्स विद मयंक' के दूसरे एपिसोड में शो होस्ट और टेस्ट टीम के ओपनर मयंक अग्रवाल के साथ बातचीत के लिए वनडे-टी20 की ओपनिंग जोड़ी रोहित शर्मा और शिखर धवन मौजूद थे। रोहित ने मोहाली में खेली उस पारी के बारे में बात करते हुए बताया कि इस दौरान रितिका रो पड़ी थीं और उन्होंने मैच के बाद इसके बारे में बात की थी। रोहित ने कहा, "मैंने उससे पूछा कि वो क्यों रोई? उसने कहा कि जब मैंने अपने 196वें रन के लिए डाइव लगाई तो उसे लगा शायद मेरा हाथ मुड़ गया है। इससे वो काफी भावुक हो गई थीं और परेशान हो गई थीं। उसके लगा कि मेरा हाथ टूट गया।"

इसलिए बना सके दोहरा शतक

इसलिए बना सके दोहरा शतक

इसके अलावा रोहित ने यह भी कहा कि उनके द्वारा निकली यह पारी शतक तक धीमी थी लेकिन आखिरी 10 ओवर में रन तेजी से निकले। रोहित ने कहा, "बहुत ईमानदार होने के लिए मैं बहुत धीमी गति से जा रहा था, मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे दोहरा शतक मिलेगा लेकिन एक बार जब आप 125 पार कर लेते हैं, तो मुझे लगता है कि यह आपके लिए आसान हो जाता है क्योंकि गेंदबाज दबाव में होते हैं। जब तक आप कोई गलती नहीं करते, मुझे नहीं लगता कि आप बाहर निकल सकते हैं।"

खेली थी 208 रनों की पारी

खेली थी 208 रनों की पारी

बता दें कि इस मैच में रोहित के नाबाद 208 रनों की पारी खेली थी जिसकी मदद से भारत का कुल 392 रनों का शानदार स्कोर पहुंचा। श्रीलंका ने तेज गति से रन बनाने की दबाव दर को नहीं निभाया और 50 ओवरों में 251/8 रन ही बना सकी। ।

Story first published: Saturday, June 6, 2020, 15:56 [IST]
Other articles published on Jun 6, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X