
लेकिन विराट ने वेट को ठुकराकर अनुष्का से शादी कर ली
हालांकि वैसे तो इन दोनों को शादी की हर कोई शुभकामनाएं दे रहा है लेकिन एक महिला क्रिकेटर का बधाई देना चर्चा का विषय बन गया। जी हां, दरअसल इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर डैनियल वेट ने 3 साल पहले ही विराट कोहली को शादी का ऑफर दिया था। लेकिन विराट ने वेट को ठुकराकर अनुष्का से शादी कर ली। वेट ने 4 अप्रैल 2014 को एक ट्वीट कर लिखा था, ‘कोहली मैरी मी।'

और देनी पड़ी बधाई
अब विराट-अनुष्का की शादी पर महिला क्रिकेटर डैनियल वेट ने उन्हें केवल एक शब्द में 'बधाई' दी।

महिला आलराउंडर विराट कोहली की बड़ी फैन हैं
बता दें कि इंग्लैंड की ये महिला आलराउंडर विराट कोहली की बड़ी फैन हैं। विराट कोहली ने इन्हें एक बैट भी गिफ्ट किया था।

कोहली ने लिखा प्यारा संदेश
बता दें कि अपनी शादी की जानकारी कोहली और अनुष्का ने खुद दी। हालांकि दोनों की शादी की खबरें पिछले काफी समय से सोशल मीडिया पर आती रही हैं। कोहली ने अपने ट्वीट के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "आज हमने एक दूसरे के प्यार में हमेशा के लिए खो जाने का वादा किया। हम यह खबर आपसे साझा करना चाहते हैं। दोस्तों, परिजनों और प्रशंसकों की दुआओं के कारण यह दिन और भी खास बन गया। हमारे सफर का अहम हिस्सा बने रहने के लिए धन्यवाद।"

अनुष्का ने भी कहा थैंक्यू
अनुष्का शर्मा ने भी दूसरी फोटो के साथ यही सदेश लिखा-

दिल्ली में होगा बड़ा रिसेप्शन
बता दें कि इटली में शादी के बाद ये कपल भारत लौटेगा और 21 दिसंबर को दिल्ली में एक बहुत बड़ा रिसेप्शन होगा, जिसमें भारतीय टीम के क्रिकेटरों और बॉलीवुड सेलेब्रिटी के अलावा बीसीसीआई के अधिकारी भी मौजूद होंगे।