तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

WT20 WC: इंग्लिश पेसर ने 'मांकड' करने से किया मना, हार गई टीम- VIDEO

नई दिल्ली: आईपीएल के पिछले सीजन में जब रविचंद्रन अश्विन ने जॉस बटलर को मांकड आउट किया था तो क्रिकेट हलकों में जमकर बहस हुई थी कि क्या भारतीय स्पिनर का कदम खेल भावना के दायरे में था? इसका साफ जवाब अभी तक नहीं मिल सका है लेकिन क्लासिक क्रिकेट कही ना कही मांकड को आउट करने के सही तरीके के तौर पर नहीं देखता, बावजूद इसके की आईसीसी के नियमों के तहत ऐसे आउट करने में कोई बुराई नहीं है।

मांकड नहीं किया, बदला मैच का मोमेंटम-

मांकड नहीं किया, बदला मैच का मोमेंटम-

इसी बीच इंग्लैंड की तेज गेंदबाज कैथरीन ब्रंट ने आईसीसी महिला टी 20 विश्व कप के चौथे मैच में दक्षिण अफ्रीका के हाथों छह विकेट से हार के बाद एक और नई बहस छेड़ दी।

जसप्रीत बुमराह ने बताया पहले ही मैच में धोनी ने दी थी उनको ये सलाह

दक्षिण अफ्रीका को सोमवार को पर्थ के वाका ग्राउंड में आखिरी चार गेंदों पर सात रन जीत की जरूरत थी, इसी बीच एक गेंद के रिलीज होने से पहले ही नॉन-स्ट्राइकर सून लुइस अपनी क्रीज से बाहर आ गईं। यहां तक की ब्रंट के पास उनको आसानी से मांकड करने का भी मौका था लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। इसके बजाए उन्होंने वापस अपने गेंदबाजी छोर की और जाना उचित समझा।

साउथ अफ्रीका ऐसे जीता मैच

हालांकि इंग्लैंड को यह कदम भारी पड़ा क्योंकि ब्रंट अगली गेंद पर ही दक्षिण अफ्रीका के मिगनोन डु प्रीज ने गेंद को छक्के के लिए स्क्वायर लेग पर भेजा क्योंकि इस तरह से 124 रन के लक्ष्य का पीछा करने दो गेंद शेष रहते ही हो गया।

एक रोमांचक मुकाबले का अंत-

एक रोमांचक मुकाबले का अंत-

इस तरह से पर्थ के WACA मैदान में ICC महिला टी 20 विश्व कप के चौथे मैच में दक्षिण अफ्रीका की टीम इंग्लैंड से बेहतर साबित हुई। 124 के कम स्कोर का पीछा करना कठिन नहीं था, और प्रोटियाज महिला बल्लेबाजों ने रोमांचक मुकाबले में बिल्कुल ऐसा ही किया।

सलामी बल्लेबाज लिजेल ली के रूप में सिर्फ 6 रन पर अपना पहला विकेट गंवाने के बाद डेन वान नीकेर और मारिजाने कप ने इंग्लिश गेंदबाजों को हावी नहीं होने दिया क्योंकि उन्होंने 86 रन जोड़े और खेल को इंग्लैंड से दूर ले गए।

भारत का जलवा जारी-

भारत का जलवा जारी-

इसी बीच इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का जलवा जारी है। भारत ने सोमवार रविवार बांग्लादेश के खिलाफ जीत हासिल कर टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत हासिल कर ली है। पर्थ में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप के छठे मुकाबले में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 18 रन से मात दी। भारत ने 143 रनों का टारगेट दिया था लेकिन बांग्लादेश की टीम 8 विकेट खोकर सिर्फ 124 रन ही बना सकी।

इस मैच में टीम इंडिया की तरफ से शेफाली वर्मा (39) और जेमिमा रोड्रिगेज (34) ने शानदार बल्लेबाजी और पूनम यादव ने उम्दा गेंदबाजी की। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने छह विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेशी टीम आठ विकेट खोकर 124 रन ही बना सकी और मैच हार गई। भारत की तरफ से पूनम यादव के अलावा शिखा पांडे और अरुंधति रेड्डी ने दो-दो विकेट लिए।

Story first published: Tuesday, February 25, 2020, 9:15 [IST]
Other articles published on Feb 25, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X