तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

Womens T20 World Cup: MCG ने जारी की चेतावनी, कोरोना वायरस से संक्रमित था फाइनल देखने आया शख्स

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में हाल ही में समाप्त हुए महिला टी20 विश्व कप के फाइनल को लेकर आयोजकों ने बड़ा खुलासा किया है। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) स्टेडियम पर खेले गये इस टूर्नामेंट के फाइनल मैच को लेकर प्रबंधन कमिटी ने पुष्टि की है कि 8 मार्च को भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गये मैच के दौरान पहुंचे दर्शकों में एक व्यक्ति कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित था। हालांकि एमसीजी ने इस बात को भी साफ किया है कि इस दर्शक से किसी और व्यक्ति को संक्रमण पहुंचने का खतरा बेहद कम है।

और पढ़ें: T20: अब मैदान पर जाकर नहीं देख पायेंगे सचिन-सहवाग की बल्लेबाजी, फैन्स को बड़ा झटका, जानें क्यों

एमसीजी ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि महिला टी20 विश्व के फाइनल मैच में यह व्यक्ति सेक्शन ए42 के नार्दन स्टैंड के लेवल 2 पर बैठा था। मैनेजमेंट ने N42 में बैठे लोगों से गुजारिश है कि वह अपने डेली रुटीन को जारी रखें और साफ-सफाई का ध्यान रखें। इस दौरान अगर वो किसी प्रकार के खांसी-जुकाम या फ्लू जैसे लक्षणों का सामना करते हैं तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और परामर्श लें।

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के मैनेजमेंट ने साफ किया है कि कोविड-19 से संक्रमित जिस व्यक्ति ने फाइनल मैच को अटेंड किया था अब उसका उपचार हो गया है और वह पूरी तरह से ठीक है। साथ ही यह भी साफ किया कि इस व्यक्ति से कोरोना वायरस के फैलने का खतरा बेहद कम था।

और पढ़ेंं: IND vs SA: सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बनेंगे विराट कोहली

गौरतलब है कि इस मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों एलिसा हीली (75) और बेथ मूनी (नाबाद 78) की पारियों के दम पर चार विकेट पर 184 रन का मजबूत स्कोर बनाया और भारतीय टीम को 19.1 ओवर में 99 रन पर समेट कर 85 रनों से हराया और पांचवी बार महिला टी-20 का खिताब अपने नाम किया।

इस मैच को देखने के लिए 86174 लोग पहुंचे थे जो कि किसी महिला क्रिकेट मैच को देखने आए दर्शकों की रिकॉर्ड संख्या हैं।

Story first published: Friday, March 13, 2020, 7:02 [IST]
Other articles published on Mar 13, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X