तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

विश्व कप 2019: अफगानिस्तान को 150 रनों से रौंदकर टूर्नामेंट में टॉप पर पहुंचा इंग्लैंड

नई दिल्ली। इंग्लैंड की टीम वनडे क्रिकेट में मशीन की तरह से रन बना रही है। कई बार ऐसा लगता है जैसे मैदान में खिलाड़ी नहीं बल्कि कोई पूर्व निर्धारित वीडियो गेम चल रहा है जिसमें हर बार पहाड़ जैसा स्कोर बन जाता है। निश्चिच तौर पर इंग्लैंड बाकी दुनिया से अलग क्रिकेट खेल रहा है जिसका मुजायरा विश्व कप 2019 के 24वें मैच में भी बखूबी देखने को मिला। इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवरों में 397 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया और बाद में अफगानिस्तान की टीम को 50 ओवरों में केवल 247 रनों पर रोककर 150 रनों से जीत पक्की कर ली।

इस जीत के साथ ही इंग्लिश टीम विश्व कप 2019 में टॉप पर पहुंच गई है। इस मुकाबले में इंग्लिश टॉप ऑर्डर ने अफगानी गेंदबाजी क्रम की परते उधेड़कर बल्लेबाजी की नई गाथा लिखी है। इंग्लैंड के लिए कप्तान इयान मार्गन ने केवल 71 गेंदों पर 148 रन ठोक दिए जिसमें उन्होंने चौके से कम और छक्कों से ज्यादा बातें की। मार्गन ने इस पारी में केवल 4 चौके लगाए लेकिन छक्कों की संख्या पूरे 17 रही। मार्गन के अलावा जॉनी बेयरस्टो और जो रूट ने भी बढ़िया पारी खेली। ये दोनों ही खिलाड़ी अपने शतक के करीब जाकर चूक गए। बेयरस्टो ने 99 और रूट ने 88 रन बनाए। मॉर्गन और रूट के बीच 189 रनों की भागेदारी हुई। राशिद ने इस मैच में 9 ओवर में 110 रन पिटवाए और उनको दूर-दूर तक कोई सफलता हाथ नहीं लग सकी।

ENDvsAFG: 'गेंदबाज' राशिद ने लगाया ODI इतिहास का सबसे तेज अनचाहा शतकENDvsAFG: 'गेंदबाज' राशिद ने लगाया ODI इतिहास का सबसे तेज अनचाहा शतक

बहुत मुश्किल रनों का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की टीम ने जीत की नहीं बल्कि सम्मानजनक हार पाने की रणनीति अपनाई और यह काफी हद तक कामयाब भी रही। अफगानिस्तान ने पूरे 50 ओवर तक बल्लेबाजी भी की। कप्तान गुलबदीन नायब ने 37, रहमत शाह ने 46 रनों की पारी तो हशमतुल्लाह शाहिदी ने 100 गेंदों पर 76 रन बनाए। वे जोफ्रा आर्चर के शिकार बने। इसके बाद असगर अफगान ने भी 48 गेंदों पर 44 रन बनाए। राशिद खान के लिए बतौर बल्लेबाज भी यह मैच खराब रहा। उन्होंने निचले क्रम पर 13 गेंदों पर 8 रन का योगदान दिया।

इंग्लैंड की ओर से आर्चर और राशिद को 3-3 विकेट मिले जबकि मार्क वुड ने दो विकेट अपने नाम किए।

1
43667

Story first published: Wednesday, June 19, 2019, 1:39 [IST]
Other articles published on Jun 19, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X