तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

गाैतम गंभीर हुए गुस्सा, बोले- इस क्रिकेटर के साथ वही हुआ जो 2007 में मेरे साथ हुआ था

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(BCCI) ने सोमवार को विश्व कप के लिए 15 खिलाड़ियों के नाम घोषित किए। नंबर-4 के लिए टीम में लंबे समय तक माथापच्ची चली। इसके लिए अंबाती रायडू(Ambati Rayudu) दावेदार माने जा रहे थे लेकिन उन्हें टीम चयनकर्ताओं ने बाहर का रास्ता दिखाते हुए विजय शंकर को माैका दे दिया। 33 साल के अनुभवी रायडू को टीम में शामिल ना करने पर कई दिग्गज हैरान हैं, वहीं पूर्व सलामी बल्लेबाज गाैतम गंभीर(Gautam Gambhir) भी चयनकर्ताओं के हैरानी भरे फैसले से नाखुश हैं। गंभीर ने गुस्से में आकर कहा कि इस क्रिकेटर के साथ भी वही हुआ जो 2007 में मेरे साथ हुआ था।

VIDEO: विश्व कप में जगह ना मिलने पर मीडिया के सामने रो पड़ा यह क्रिकेटरVIDEO: विश्व कप में जगह ना मिलने पर मीडिया के सामने रो पड़ा यह क्रिकेटर

गंभीर ने बयान देते हुए कहा कि मुझे रायडू के लिए दुख है क्योंकि मैं भी 2007 में इसी तरह की स्थिति में था, जब चयनकर्ताओं ने मुझे नहीं चुना था और मैं जानता हूं कि विश्व कप के लिए नहीं चुना जाना कितना मुश्किल होता है। आखिरकार हर किसी युवा खिलाड़ी के लिए यह बचपन का सपना होता है कि वह इस बड़े टूर्नामेंट का हिस्सा बने। इसलिए मुझे किसी अन्य क्रिकेटर से ज्यादा रायडू के लिए दुख हो रहा है जिन्हें नहीं चुना गया।

रायडू के अलवा ऋषभ पंत(Rishabh Pant) को भी बाहर किया गया। यह दोनों प्रवल दावेदार थे। इन दोनों को शामिल ना करने पर सभी हैरान हैं। वहीं गंभीर कहा कहना है कि पंत को लेकर अभी ज्यादा विचार नहीं करने चाहिए। गंभीर ने कहा कि मुझे लगता है कि पंत को बाहर किए जाने पर कोई बहस नहीं होनी चाहिए, पर रायुडू का बाहर होना चर्चा का विषय है। गंभीर ने कहा कि यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है कि सफेद गेंद के क्रिकेट में 48 के औसत वाले रायडू को जो केवल 33 वर्ष का है, उसे टीम में जगह नहीं दी गई। चयन में किसी अन्य फैसले से ज्यादा दुखद मेरे लिए यही है।

विश्व कप 2019 : ऋषभ पंत का पत्ता काटने वाले दिनेश कार्तिक ने दिया बड़ा बयानविश्व कप 2019 : ऋषभ पंत का पत्ता काटने वाले दिनेश कार्तिक ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि विश्व कप की शुरूआत 30 मई को इंग्लैंड में होने वाली है, जिसका फाइनल मुकाबला 14 जुलाई को होगा। इसके लिए जो 15 सदस्यीय टीम चुनी गई है वो इस प्रकार है- विराट कोहली (कैप्टन), रोहित शर्मा (वीसी), शिखर धवन, केएल राहुल, विजय शंकर, महेंद्र सिंह धोनी (डब्ल्यूके), केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी

Story first published: Wednesday, April 17, 2019, 11:40 [IST]
Other articles published on Apr 17, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X