तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

वर्ल्ड कप 2019: इंग्लैंड में कितनी मजबूत है रोहित-धवन और विराट की बल्लेबाजी

विश्व कप विशेष की इस कड़ी में हम आपको टीम इंडिया की तिकड़ी रोहित शर्मा,शिखर धवन और विराट कोहली के उन आंकड़ों की कहानी बता रहे हैं जिसे देख विपक्षी टीम के पसीने छूटेंगे।

नई दिल्ली : विश्व कप 2019 के लिए BCCI ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम इंडिया की घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर क्रिकेट पंडितों के बीच मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली। क्रिकेट विश्लेषकों के बीच यह चर्चा भी तेज हो गई है कि आखिर टीम इंडिया कितनी मजबूत है। क्या टीम इंडिया का मिडिल ऑर्डर इतना मजबूत है कि यह टीम विश्व कप जैसे मेगा इवेंट में जीत हासिल कर पाए। विश्व कप विशेष की इस कड़ी में हम आपको टीम इंडिया की तिकड़ी रोहित शर्मा,शिखर धवन और विराट कोहली के उन आंकड़ों की कहानी बता रहे हैं जिसे देख विपक्षी टीम के पसीने छूटेंगे। जानिए कितनी मजबूत है पिछले तीन सालों में ODI क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले इन तीन धाकड़ बल्लेबाजों की तिकड़ी।

क्या धवन करेंगे धमाका

क्या धवन करेंगे धमाका

चैम्पियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के 'गब्बर' कहे जाने वाले शिखर धवन ने साल 2013 में कई धमाकेदार पारियां खेली थी। उन्होंने 5 मैचों में 90.75 की औसत और 101.40 के स्ट्राइक रेट से 363 रन बनाए थे। इंग्लैंड में इस श्रृंखला ने धवन का करियर ग्राफ बदल दिया था। शिखर ने अब तक कुल 128 ODI मुकाबले खेले हैं और 44.66 की औसत से 5355 रन बनाए हैं। इंग्लैंड में शिखर ने 17 ODI मुकाबले खेले हैं और 65.06 की औसत से 976 रन बनाए हैं। अगर इनके पिछले एक साल के आंकड़ों को देखा जाए तो 'गब्बर' का धमाका जारी है, इन्होंने साल 2018 से अब तक 32 ODI खेले हैं और 43.90 की औसत से 1317 रन बनाए हैं। ICC के मल्टी नेशनल टूर्नामेंट में धवन का औसत भी धमाकेदार है। उन्होंने 65.47 की औसत से 750 से अधिक रन बनाए हैं।

World Cup 2019 : 15 में कौन होंगे प्लेइंग 11 में, चीफ सिलेक्टर के इशारों को समझिए

हिटमैन के HIT आंकड़े

हिटमैन के HIT आंकड़े

अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए महशूर रोहित शर्मा का बल्ला अगर चल गया तो विपक्षी टीम के गेंदबाज बचने की कोशिश करते देखे जाते हैं। ODI में तीन दोहरे शतक ठोक चुके इस बल्लेबाज पर भारत को विश्व कप जिताने की अहम जिम्मेदारी है। अब तक 206 ODI मुकाबले खेल चुके हिटमैन के 47.39 की औसत से 8010 रन दर्ज हैं। इंग्लैंड में इन्होंने 15 ODI खेले हैं और 57.25 की औसत से 687 रन बनाए हैं। 2018 से लेकर अब तक टीम इंडिया के हिटमैन ने 32 ODI मुकाबले खेले हैं और 58.74 की औसत से कुल 1586 रन बनाए हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में धवन और रोहित की जोड़ी ने पिछले 3 सालों में ODI क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाए हैं। बतौर ओपनर रोहित शर्मा के नाम 56.48 का औसत है। ODI क्रिकेट इतिहास में 50 या उससे अधिक मैच खेल चुके किसी भी खिलाड़ी के मुकाबले रोहित का औसत सबसे शानदार है।

क्या VIRAT के नाम होगा विश्व कप ?

क्या VIRAT के नाम होगा विश्व कप ?

विराट कोहली को मॉडर्न डे क्रिकेट का 'रनमशीन' कहा जाता है और ODI क्रिकेट में उनके आँकड़े इस बात की चीख-चीख कर गवाही देते हैं। इंग्लैंड में अगर कोहली का बल्ला चला तो वो माही को विश्व कप 2019 जीतकर शानदार विदाई जरूर देना चाहेंगे। कोहली ने अब तक खेले गए 227 ODI मुकाबलों में 59.57 की औसत से 10827 रन बनाए हैं। कोहली ने इंग्लैंड में कुल 22 ODI मुकाबले खेले हैं और इनके नाम 54.56 की औसत से 873 रन दर्ज हैं। पिछले एक साल में कोहली अपने जीवन के सबसे प्राइम फॉर्म से गुजर रहे हैं और साल 2018 से अब तक उन्होंने 25 ODI मुकाबलों में 90.65 की औसत से 1813 रन बनाए हैं। कोहली न सिर्फ टीम इंडिया की रीढ़ हैं बल्कि टीम इंडिया के विश्व कप जीतने की संभावना कोहली के कंधों पर सबसे अधिक है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या विराट 2011 का मैजिक दुहरा पाएंगे। क्या मॉडर्न डे क्रिकेट के 'ब्रैडमैन' कहे जाने वाले विराट विश्व कप जीत पाएंगे यह तो आने वाला वक्त बताएगा।

World Cup Special : एक कमरा और दोस्त जिसने बदल दी दिनेश कार्तिक की जिंदगी

Story first published: Wednesday, April 17, 2019, 17:38 [IST]
Other articles published on Apr 17, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X