तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

चोटिल खिलाड़ियों का वर्ल्डकप ना बन जाए विश्वकप 2019, देखिए जख्मी खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

वर्ल्ड कप जैसे बड़े इवेंट से ठीक 5 दिन पहले शिखर धवन और विजय शंकर समेत किस टीम के कौन से दिग्गज खिलाड़ी चोटिल हैं।

नई दिल्ली : विश्व कप 2019 की तैयारी में सभी टीमें जुट चुकी हैं। वार्मअप मैच का सिलसिला शुरू हो चुका है। भारत, इंग्लैंड, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और श्रीलंका के कई दिग्गज खिलाड़ी इस मेगा इवेंट से पहले चोटिल हो चुके हैं। वैसे तो चोट खेल का हिस्सा माना जाता है लेकिन जब यह चोट वर्ल्ड कप जैसे बड़े इवेंट से ठीक पहले लगे तो यह शारीरिक कष्ट से अधिक खिलाड़ियों का मनोबल तोड़ देता है। स्पोर्ट्स में इसे नियति माना जाता है। विजय शंकर ने खुद इंटरव्यू में यह बात कबूल की है कि जनवरी 2019 तक उन्होंने नहीं सोचा था कि वो डेब्यू भी कर पाएंगे लेकिन इसी महीने उन्होंने डेब्यू किया और अब वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा हैं। शुक्रवार को टीम इंडिया के लिए दो बुरी खबरें सामने आई। विजय शंकर के साथ टीम इंडिया के ओपनर शिखर धवन को भी चोटिल हो गए। जानिए इस मेगा इवेंट से ठीक 5 दिन पहले धवन और विजय शंकर समेत किस टीम के कौन से दिग्गज खिलाड़ी चोटिल हैं।

वार्मअप मैच में धवन को लगी चोट

वार्मअप मैच में धवन को लगी चोट

टीम इंडिया वार्मअप मैच की तैयारियों में जुटी थी तभी भारतीय टीम को दोहरा झटका लगा। टीम इंडिया के ओपनर शिखर धवन जो आईपीएल-2019 में प्राइम फॉर्म और मिडास टच में दिख रहे थे उन्हें थ्रो डाउन के दौरान चोट लग गई। शिखर धवन को कोच संजय बांगर थ्रो डाउन की प्रैक्टिस करवा रहे थे तभी एक गेंद उनकी हेलमेट पर लगी। धवन को लगी चोट इतनी गंभीर थी कि उन्हें मुंह से खून आने लगा था। बीच में ही धवन को प्रक्टिस सेशन छोड़कर जाना पड़ा था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पैट्रिक फरहात ने चोट के बाद उनकी देखभाल की। उम्मीद की जा रही है कि धवन की चोट बहुत गंभीर नहीं है।

READ MORE : वार्मअप मैच से पहले लगा बड़ा झटका, विजय शंकर हुए चोटिल

विजय शंकर हुए चोटिल

विजय शंकर हुए चोटिल

शुक्रवार को किए जा रहे प्रैक्टिस सेशन के दौरान भारतीय टीम के ऑल राउंडर विजय शंकर चोटिल हो गए। विजय शंकर को दाहिने हाथ (forearm) में चोट लगी है। ट्रेनिंग सेशन के दौरान लगी इस चोट के बाद विजय अपना प्रैक्टिस बीच में ही छोड़कर ड्रेसिंग रूम की ओर चले गए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शंकर को यह चोट तब लगी जब वो प्रैक्टिस सेशन के दौरान भारतीय टीम के नेट गेंदबाज खली अहमद की एक गेंद को पुल शॉर्ट खेलने की कोशिश कर रहे थे। भारतीय टीम में जगह पाने के बाद वार्मअप मैच से ठीक पहले शंकर को लगी यह चोट टीम इंडिया के मिशन वर्ल्ड कप और 'विजय' की ओर बढ़त कदम को पहला झटका बताया जा रहा है। उम्मीद यह की जा रही है कि विजय जल्द स्वस्थ हों और टीम का हिस्सा बन सकें।

टीम इंडिया के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका कर सकता है बड़ा 'उलटफेर', गवाह हैं ये 3 आंकड़े

क्या जाधव हैं 'अनफिट'

क्या जाधव हैं 'अनफिट'

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में विजय शंकर और केदार जाधव दोनों खिलाड़ियों को टीम में शामिल नहीं किया गया। अब इस बात के भी कयास लगने शुरू हो गए हैं कि क्या केदार जाधव पूरी तरह फिट हैं और अगर वो सौ फीसदी फिट हैं तो फिर टीम में क्यों नहीं हैं। जाधव को टीम के इंग्लैंड रवाना होने से पहले फिट घोषित किया गया था। टीम इंडिया के फिजियोथेरेपिस्ट पैट्रिक फरहात की निगरानी में उन्हें फिट घोषित किया गया था और वो टीम के साथ अभी इंग्लैंड में हैं। टीम इंडिया ने ओवल के मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ शनिवार को होने वाले मैच से ठीक पहले गुरूवार और शुक्रवार को प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया था। केदार जाधव ने पहले दिन बहुत लाइट ड्रिल किया था वहीं शुक्रवार को उन्होंने कम्पलीट फील्डिंग प्रैक्टिस भी की थी। लेकिन अब भी वो बल्लेबाजी ड्रिल का हिस्सा नहीं बन पाए हैं।

न्यूजीलैंड के लैथम भी हैं चोटिल

न्यूजीलैंड के लैथम भी हैं चोटिल

टीम इंडिया के खिलाफ अपना पहला वार्मअप मैच खेल रहे न्यूजीलैंड के भी एक अहम खिलाड़ी चोटिल हैं। टॉम लैथम न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं जो चोट की वजह से वार्मअप मैच का हिस्सा नहीं बन पाए हैं। कीवी टीम के धाकड़ बल्लेबाज लैथम को 17 मई को चोट लगी थी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वार्मअप मैच में लैथम का उंगली फ्रैक्चर हुआ था। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो लैथम तेजी से रिकवर हो रहे है और वो जल्द ही मैच फिट घोषित किए जा सकते हैं। तूफानी बल्लेबाजी के लिए माहिर लैथम अभी टीम के साथ इंग्लैंड में मौजूद हैं और उनकी चोट को भी मॉनिटर किया जा रहा है।

इंग्लैंड के कप्तान मॉर्गन भी हैं चोटिल

इंग्लैंड के कप्तान मॉर्गन भी हैं चोटिल

विश्व कप जीतने की सबसे प्रबल दावेदार कही जाने वाली टीम इंग्लैंड को भी उस वक्त करारा झटका लगा जब उनके कप्तान इयान मॉर्गन को चोट लग गई। हालांकि मॉर्गन की चोट बहुत गंभीर नहीं है। क्रिकेट वर्ल्ड कप ने अपने ट्विटर हैंडल से VIDEO शेयर कर इस बात की जानकारी दी कि मॉर्गन के अंगुली में चोट लगी है। चोट उनके बाए हाथ की 'इंडेक्स' फिंगर में है और इसमें फ्रैक्चर हो गया है। मॉर्गन को जब यह चोट लगी तो वे बॉलिंग मशीन के सामने कैच लेने का अभ्यास कर रहे थे।

अफगानिस्तान और श्रीलंका के ये खिलाड़ी हैं चोटिल

अफगानिस्तान और श्रीलंका के ये खिलाड़ी हैं चोटिल

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच हुए मुकाबले के दौरान अफगानिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद शहज़ाद और हज़रातुल्लाह जजई भी मुश्किल में दिखे। इन दोनों खिलाड़ियों को हैमस्ट्रिंग है। दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच हुए मुकाबले में श्रीलंकाई खिलाड़ी अविष्का फर्नांडो का टखना मुड़ गया और वो चोटिल हो गए वहीं इसुरू उडाना भी 47वें ओवर में गेंदबाजी के दौरान चोटिल हो गए।

World Cup 2019 : सबसे अधिक चैलेंजिंग विश्वकप के लिए भी विराट के पास है जीत का मंत्र

Story first published: Saturday, May 25, 2019, 17:39 [IST]
Other articles published on May 25, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X