तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

क्या धोनी की विश्व कप 2019 टीम में फिक्स नहीं है जगह, एक बयान से उठे कई सवाल

टीम इंडिया में हाल के दिनों में टीम मैनजेमेंट अक्सर पटरी की एक समानांतर रेखा की जगह दो अलग-अलग नाव पर सवार दिखी है।

नई दिल्ली : टीम इंडिया में हाल के दिनों में टीम मैनजेमेंट अक्सर पटरी की एक समानांतर रेखा की जगह दो अलग-अलग नाव पर सवार दिखी है। वो कोच रवि शास्त्री का रविंद्र जडेजा को 'हाफ फिट' बताना हो और बाद में विराट का फिट बताना या फिर धोनी को टी-20 से ड्रॉप कर उन्हें वापस ODI टीम में शामिल किया जाना। उन्हें बाहर करने के लिए पंत को और मौके दिए जाने की बात की गई लेकिन पंत की अचानक ODI टीम से छुट्टी होने पर जब मुख्य चयनकर्ता से सवाल किया गया तो उनका जवाब एक और सवाल छोड़ गया। क्या धोनी वर्ल्ड कप 2019 की टीम का हिस्सा नहीं होंगे? क्या टीम इंडिया अब भी धोनी के विकल्प की तलाश में है?

क्या आउट ऑफ फॉर्म हैं धोनी ?

क्या आउट ऑफ फॉर्म हैं धोनी ?

सिडनी ODI में टीम इंडिया को शुरुआती झटके लगने के बाद धोनी चौथे ओवर में ही बल्लेबाजी के लिए मैदान पर थे। भारतीय ODI क्रिकेट इतिहास में 8 साल बाद यह दूसर मौका थ जब मा को पहले 4 या 5 ओवर के भीतर ही बल्लेबाजी की जिम्मेदारी संभालनी पड़ी। पिछले 13 महीनों से 'खराब फॉर्म' से गुजर रहे माही के लिए यह बेहतर अवसर था कि वो एक बड़ी पारी खेलें और अपना खोया रिदम वापस हासिल करें। उनकी पारी लंबी जरूर थी लेकिन वो टीम को जीत न दिला सकी। धोनी ने 96 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली। इस पारी को लेकर क्रिकेट फैंस दो धरे में बंटा है। कुछ इसे भारतीय टीम के हित में शानदार पारी बता रहे हैं तो कुछ क्रिके फैंस धोनी को आउट ऑफ फॉर्म बता रहे हैं। अब सवाल यह उठता है कि क्या माही विश्व कप का हिस्सा नहीं हो पाएंगे आखिर मुख्य चयनकर्ता ने ऋषभ पंत को लेकर ऐसा क्या बयान दिया है।

जब वाटसन से ऑटोग्राफ लेने मैदान पर पहुंचा उनका बेटा, देखें VIDEO

अब भी प्रयोग के मूड में टीम

अब भी प्रयोग के मूड में टीम

धोनी ने ODI क्रिकेट में 386 दिनों के बाद कोई पचासा बनाया, लेकिन उनके इस पचासा बनाने के तरीके से एक नहीं कई सवाल खड़े हुए हैं। क्या माही अपना मिडास टच खो चुके हैं ? क्या माही की जगह टीम इंडिया में ऋषभ पंत या किसी इंफॉर्म खिलाड़ी को मौका दिया जाना चाहिए या फिर माही के फॉर्म से जूझने के बावजूद उन्हें वर्ल्ड कप खेलना चाहिए ? क्या टीम इंडिया का मैनजेमेंट इस बात को तय नहीं कर पा रहा है कि आखिर वर्ल्ड कप से ठीक पहले चंद ODI मुकाबलों में टीम का विनिंग कॉम्बिनेशन क्या होगा।

नंबर-4 पर 'मजबूत' हैं माही

नंबर-4 पर 'मजबूत' हैं माही

सिडनी ODI में मिली हार के बाद ऐसा पहली बार हुआ जब टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा ने इस बात को प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्वीकार किया कि "अगर व्यक्तिगत तौर पर पूछें तो माही को नंबर-4 पर बल्लेबाजी करनी चाहिए" . रोहित का दिया यह एक बयान क्या टीम कॉम्बिनेशन को बिगाड़ देगा या और मजबूती देगा यह बहस का मुद्दा हो सकता है लेकिन इससे पहले भी कई क्रिकेट एक्सपर्ट और दिग्गज ऐसा कह चुके हैं कि माही नंबर चार पर इस टीम को और मजबूती प्रदान कर सकते हैं। 282 ODI खेल चुके माही ने नंबर-4 पर 29 पारियों में 5 बार नाबाद रहे हैं और 1 शतक और 11 अर्धशतक लगा चुके हैं। उन्होंने इस नंबर 109* रनों की नाबाद पारी खेली है वहीं उनका औसत 52.96 रहा है। रोहित न यहां तक कहा है कि धोनी की मौजूदगी ड्रेसिंग रूम में शांति बनाए रखने में बहुत मददगार साबित होता है। तो सवाल यह है कि क्या उपकप्तान की बात मानी जाए तो धोनी टीम का हिस्सा होंगे।

ऋषभ पर प्रसाद के बयान का क्या है मतलब

ऋषभ पर प्रसाद के बयान का क्या है मतलब

ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट श्रृंखला खत्म होने के बाद ऋषभ पंत ODI टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे। वजह एकदिवसीय मैचों में उनका लचर प्रदर्शन था लेकिन मुख्य चयनकर्ता एम.एस.के प्रसाद से जब हाल में उनके विश्व कप 2019 में खेलने की संभावनाओं पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि " पंत हमारे विश्व कप प्लान का हिस्सा हैं, उन्हें ऑस्ट्रेलियाई दौरे से आराम के लिए छुट्टी दी गई है" प्रसाद ने PTI को दिए साक्षात्कार में कहा कि " उन्होंने तीन टी-20 और चार टेस्ट मैच खेले हैं और उनके शरीर पर इसका इम्पैक्ट हुआ है जिसकी वजह से उन्हें आराम दिया गया है " उन्होंने आगे कहा कि उन्हें आराम की जरूरत थी और वो इंग्लैंड लायंस के खिलाफ कितने मैच खेलेंगे इस पर एक से दो हफ्ते में फैसला लिया जाएगा। प्रसाद ने यह भी बताया कि विराट और रवि शास्त्री ने उन्हें मैच के हिसाब से खेलने को बताया और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट में शतक इसी बातचीत का परिणाम था।

किसे मिलेगा मौका

किसे मिलेगा मौका

प्रसाद ने हाल में राहुल द्रविड़ की सहमति के बाद शुभमन गिल को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के ODI दौरों को लिए चुना है। हार्दिक और लोके राहुल के कॉफी वाले विवाद के बाद भारतीय टीम की ऑल राउंडर स्पॉट भी खाली हो गया है और अब उस स्लॉट के लिए भी परफेक्ट खिलाड़ियों की तलाश जारी है। प्रसाद के इस बयान के बाद यह सवाल उठने लगे हैं कि क्या धोनी विश्व कप 2019 का हिस्सा फॉर्म के दम पर होंगे क्योंकि रोहित ने यह भी इशारा किया था कि किसी भी खिलाड़ी की मौजूदा टीम में विश्व कप के लिए जगह तय नहीं है। क्या धोनी को भी बाकी बचे मैचों में प्रदर्शन के दम पर अपनी जगह बनानी होगी या फिर ऋषभ पंत को उनकी जगह मौका मिलेगा।

Story first published: Wednesday, January 16, 2019, 19:24 [IST]
Other articles published on Jan 16, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X