तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

अख्तर ने लगाई इस गेंदबाज की क्लास, कहा 'वाघा बॉर्डर पर उछलने से कुछ नहीं होता, विकेट लेकर दिखाए

नई दिल्ली। विश्व कप 2019 में फाइनल से पहले का फाइनल कहा जाने वाला महामुकाबला अपने चरम पर पहुंचकर सबका मनोरंजन करके समाप्त हो गया। मुकाबले का नतीजा भारत की पाक पर एक और शानदार जीत के रूप में सामने आया। लेकिन आपको बता दें कि विश्व कप में भारत-पाक के मैच किसी एक टीम की हार जीत से परे दो देशों के जज्बातों से ज्यादा जुड़े होते हैं। ये भी ऐसा ही एक मैच था। जिसमें हर देश का खिलाड़ी अपने टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को मैदान पर सब-कुछ झौंकते हुए देखना चाहता था। भारत के फैंस की तो मनमागी मुराद पूरी हो गई हो लेकिन पाकिस्तानी फैंस के अपेक्षाओं पर सरफराज एंड कंपनी खरी नहीं उतरी।

हार से निराश हुए अख्तर

हार से निराश हुए अख्तर

मैच के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर भी एक ऐसे ही खिलाड़ी हैं जो अपनी टीम को भारत के खिलाफ लड़ते हुए देखना चाहते थे लेकिन ऐसा नहीं होने पर उन्होंने अपनी निराशा जाहिर की है। अख्तर ने इस मैच में सरफराज अहमद के फैसले को भारी गलती करारा दिया है। उन्होंने पाक कप्तान सरफराज पर अपनी जमकर खीज उतारते हुए बताया कि टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला करके सरफराज ने ठीक वैसी ही एक गलती है जैसी कोहली ने 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान की थी।

'वाघा बॉर्डर पर मत उछलो हसन अली'

'वाघा बॉर्डर पर मत उछलो हसन अली'

आपको बता दें कि वह चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच था और कोहली ने पाक को बैटिंग का न्यौता दिया था। जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम ने 338 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया था। जवाब में भारतीय टीम 158 रन बनाकर आउट हो गई थी। इसके बाद इस मैच में उन्होंने हसन अली पर अपना गुस्सा निकाला। आपको बता दें कि अली ने इस मैच में 9 ओवर में 84 रन खर्च किए थे। शोएब ने अली के लिए कहा, 'आप वहां वाघा बॉर्डर पर चैलेंज मार रहे हो, आप यहां पर करो आकर बॉलिंग, आप यहां पर जोर लगाओ। ये चीज तब अच्छी लगती है जब आप 6-7 आउट करते हैं, आपने यहां पर 82-84 रन खा लिए हैं।'

मोहम्मद आमिर से भी खुश नहीं शोएब

अख्तर ने आगे कहा, 'मुझे समझ नहीं आई कि ये किस माइंडसेट से खेल रहा है। उसका माइंडसेट ये है कि मैं टी-20 का गेंदबाज बनता जाऊं, पीएसएल में कॉन्ट्रेक्ट मिलता रहे लेकिन पाकिस्तान के लिए चार-पांच मैच हैं और हालत देख लें आप।' शोएब इस दौरान मोहम्मद आमिर की गेंदबाजी से भी संतुष्ट नहीं दिखाई दिए। उन्होंने कहा विपक्षी टीम के लगातार 300 प्लस स्कोर करने के बाद 5 विकेटों का कोई मतलब नहीं है।

जेसन होल्डर ने जड़ा वर्ल्ड कप 2019 का सबसे लंबा छक्का, देखें VIDEO

Story first published: Monday, June 17, 2019, 21:59 [IST]
Other articles published on Jun 17, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X