तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

इस वजह से विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा पाकिस्तान, गांगुली ने किया खुलासा

नई दिल्ली। इस बार का वनडे क्रिकेट विश्व कप बेहद खास साबित होने वाला है। इसका कारण इस टूर्नामेंट में भाग ले रही टीमों के अलावा विश्व कप का नया प्रारूप भी है। अबकी बार सभी ऐसी टीमें ऐसी हैं जो टेस्ट दर्जा रखती हैं। इसके अलावा कोई भी टीम ऐसी नहीं है जो कमजोर मानी जा सके। यहीं नहीं, प्रारूप भी ऐसा ही कि इस बार ग्रुप स्टेज तो होगी लेकिन ग्रुप कोई नहीं होगा।

इस महा प्रतियोगिता में भाग ले रही सभी 10 टीमों को एक-दूसरे के खिलाफ एक-एक मैच खेलना होगा। यानी की प्रत्येक टीम को ग्रुप चरण में कुल 9 मैच खेलने को मिलेंगे। यह कुछ-कुछ उसी तरह का प्रारूप है जैसा की आईपीएल में देखने को मिलता है लेकिन आईपीएल में हर टीम ग्रुप चरण में एक-दूसरे से दो बार मुकाबला करती है और यहां पर वापसी के लिए समय भी भरपूर होता है। लेकिन विश्व कप में आपको इतना समय नहीं मिलेगा और टीमों के बीच ग्रुप स्टेज से निकलकर सेमीफाइनल तक पहुंचने की जंग बहुत संघर्षपूर्ण होती जाएगी।

शादी में IPL Final देख रहे मेहमानों ने दूल्हा-दुल्हन को किया अनदेखा, VIDEO वायरलशादी में IPL Final देख रहे मेहमानों ने दूल्हा-दुल्हन को किया अनदेखा, VIDEO वायरल

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने इसी बीच अपने चार सेमीफाइनलिस्टों के नाम बताए हैं। इसमें उन्होंने भारत के साथ इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान को भी शामिल किया है। पाकिस्तान को लेने के सवाल पर उन्होंने कहा है कि इस टीम का इंग्लैंड में रिकॉर्ड शानदार है। गांगुली ने कहा, 'पाकिस्तान ने इंग्लैंड में दो साल पहले चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा किया था। यहीं पर उन्होंने 2009 का टी-20 विश्व कप भी जीता था। पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड में हमेशा अच्छा खेलती है।'

गांगुली ने इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच जारी मौजूदा सीरीज का भी हवाला देते हुए कहा, 'आप देख सकते हैं कि इंग्लैंड ने पिछले गेम में 374 रन बनाए थे तब भी पाकिस्तान केवल 12 रनों से मैच हारा। उन्होंने इंग्लैंड को टेस्ट मैचों में भी हराया है। इस टीम की गेंदबाजी अच्छी रही है।'

इसी बीच गांगुली ने भारत और पाकिस्तान के बीच मैच का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि इस मैच में पिछले रिकॉर्ड कोई मायने नहीं रखेंगे। सच यही है कि जीतने वाली टीम को उस दिन बेहतर खेल दिखाना होगा। हालांकि गांगुली ने साथ ही यह भी कहा कि जिस टीम में रोहित, धवन और कोहली जैसे बल्लेबाज हों, वह टीम किसी भी नजरिए से कमजोर नहीं हो सकती।

Story first published: Wednesday, May 15, 2019, 16:04 [IST]
Other articles published on May 15, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X