तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

विश्व कप 2019 की तैयारी से पहले टीम इंडिया के सामने आई 3 'बड़ी कमजोरियां'

जानिए ऑस्ट्रेलिया के लिए पहले तीन ODI मुकाबलों में भारतीय टीम की कौन सी तीन सबसे बड़ी कमजोरी सामने आई जिसे टीम मैनजेमेंट जल्द ठीक करना चाहेगी।

नई दिल्ली : रांची ODI में टीम इंडिया को हार मिली, कई मायनों में यह हार भारतीय टीम की विश्व कप तैयारी से पहले आवश्यक था। अब से ठीक 84 दिन बाद टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 जून को अपना पहला मैच खेल रही होगी लेकिन हर एक मैच के साथ ही भारतीय टीम मजबूत होने की जगह नई-नई समस्याओं से घिरती जा रही है। धोनी-जाधव की पारी, विजय शंकर का आखिरी ओवर और विराट के दो लगातार शतक से भारतीय टीम की कमियां थोड़ी देर के लिए छिप तो जाती हैं लेकिन वर्ल्ड कप 2019 जैसे इवेंट में कोई भी टीम (टॉप-4 बल्लेबाज का धराशाई होना) इस कमजोरी के साथ मैदान पर नहीं उतरना चाहेगी। कप्तान कोहली ने पोस्ट मैच कॉन्फ्रेंस में बड़े ही सख्त लहजे में टीम में बदलाव के संकेत दिए। जानिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले तीन ODI मुकाबलों में भारतीय टीम की कौन सी तीन सबसे बड़ी कमजोरी सामने आई जिसे टीम मैनजेमेंट जल्द ठीक करना चाहेगी।

धवन का लचर फॉर्म

धवन का लचर फॉर्म

पिछले 3 साल से ODI क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाली रोहित-धवन की जोड़ी को जैसे किसी को नजर लग गई हो। 2013-2019 के बीच इस जोड़ी ने 99 पारियों में 4333 रनों की पार्टनरशिप की ही जिसमें 14 शतकीय और 13 अर्धशतकीय साझेदारी शामिल है। मैदान पर शेर की तरह दहाड़ते हुए क्रिकेटिंग शॉर्ट लगाने वाले टीम इंडिया के 'गब्बर' धवन हाल के दिनों में इस जोड़ी की सबसे बड़ी कमजोरी बनकर उभरे हैं। यह सिलसिला अक्टूबर-2018 में विंडीज के भारत दौरे से शुरू हुई जिसका कोई हल धवन अब तक नहीं निकाल पाए हैं।

PROFILE : नागपुर ODI के HERO विजय शंकर को कितना जानते हैं आप

गब्बर से कहां हो रही है चूक

गब्बर से कहां हो रही है चूक

क्रिकेट को एक मेंटल गेम कहा जाता है। खासकर अगर आप टेस्ट क्रिकेट में अपना गेम नहीं निखार पाते हैं तो उसका असर ODI में भी दिखता है। धवन का टेस्ट में खोया फॉर्म और टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखाए जाने के बाद उनका ODI फॉर्म भी पाताल में पहुँच चुका है। भारत को अगर विश्व कप जीतना है तो धवन की फॉर्म में वापसी ही एक विकल्प है। शिखर पिछले 17 ODI मुकाबलों में सिर्फ दो अर्धशतक लगा पाए हैं। एशिया कप के टॉप स्कोरर रहे शिखर 26.85 की औसत से रन बना पा रहे हैं जो भारतीय खेमे को हर मैच में बड़ी मुश्किल में डाल रहा है और यह विराट और टीम मैनेजमेंट की चिंता का सबसे बड़ा कारण हो सकते हैं। पिछले 17 ODI में टीम इंडिया के गब्बर महज 23.05 की औसत से 392 रन बना सके हैं। इन 17 पारियों में वो 6 बार दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए हैं और 2 बार शून्य पर हुए हैं आउट। क्रिकेट एक्सपर्ट की मानें तो उनकी तकनीक सही है लेकिन वो आत्मविश्वास की कमी से जूझ रहे हैं। विराट बदलाव के तौर पर अगले दो ODI में लोकेश राहुल को मौका दे सकते हैं।

MUST READ : सामने आई शिखर धवन की बड़ी कमजोरी, विश्व कप से बढ़ेगी चिंता

नंबर-4 पर फेल हुए रायडू

नंबर-4 पर फेल हुए रायडू

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले तीन ODI मुकाबलों में टीम इंडिया की दूसरी सबसे बड़ी कमजोरी बनकर उभरे हैं नंबर-4 के प्रबल दावेदार कहे जाने वाले अंबाती रायडू। विराट कोहली ने भले ही टीम में कोई बदलाव नहीं किए हों लेकिन रायडू इन तीनों मैचों में रन के लिए जूझते दिखे और यह विश्व कप की तैयारी से पहले चिंता की दूसरी सबसे बड़ी बात है। दो महीने पहले नंबर-4 के प्रबल दावेदार कहे जाने वाले रायडू पिछले 10 मुकाबलों में एक पचासा लगा पाए हैं।

GOOD READ : लोकेश राहुल को क्रिकेट में नया 'जीवनदान' देने वाले शख्स की कहानी

क्या शंकर होंगे विकल्प ?

क्या शंकर होंगे विकल्प ?

रायडू ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों में उन्होंने कुल 33 रन बनाए हैं। ऐसी स्थिति में कहा जा सकता है कि लंदन जाने वाले फ्लाइट में सीट पाने के लिए उनके पास मैच और समय दोनों कम हैं। आउट होने के बाद वो भले ही 'शतक से चूक' जाने वाले एक्सप्रेशन दे रहे हों लेकिन विराट ने जिस तरह के संकेत दिए हैं इससे यह माना जा रहा है कि उन्हें अगले दो मैच में शायद ही मौका मिले। राड्यू ने वेलिंग्टन मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ (फरवरी 2019) आखिरी बार सबसे बड़ी 90 रनों की पारी खेली थी। नंबर-4 के लिए पिछले तीन सालों में 6 खिलाड़ियों को आजमाया जा चुका है लेकिन विश्व कप से 3 महीने पहले भी यह समस्या एक समस्या ही बनी हुई है। विजय शंकर इस स्लॉट के लिए एक बेहतर विकल्प हो सकते हैं।

विराट की पुरानी बीमारी

विराट की पुरानी बीमारी

विराट कोहली ने रांची ODI में जिस तरह के शॉर्ट खेले वह उनकी स्टाइल शीट से बिल्कुल अलग और उनके क्रिकेटिंग स्किल की टेक्स्ट बुक में पहले देखने को नहीं मिला है। हर्षा भोगले ने उनके शतक पूरा करने के बाद लिखा "ऐसा लगता है विराट फन (मजाक-मजाक में) के लिए शतक जड़ते हैं, क्रिकेट का यह युग कोहली का युग है" वाकई कोहली क्रिकेट की वो शख्सियत हैं जिनके नाम के आगे इतने शतक हैं जिसकी बाकी खिलाड़ी सिर्फ कल्पना करते हैं।

विश्व कप 2019 से पहले सामने आई विराट कोहली की 'बड़ी कमजोरी'

विरोधी उठा सकते हैं फायदा

विरोधी उठा सकते हैं फायदा

यह भी सच है कि वो क्रिकेटिंग Milestone को ऐसे तोड़ रहे हैं जैसे वो कोई बेजान Stone हो लेकिन कभी-कभी उनकी महान उपलब्धियों और रिकॉर्ड की छाया में उनकी कमजोरी ऐसे छिप जाती है जैसे बरगद के पेड़ के नीचे चिलचिलाती धूप में कहीं दूर से सफर कर आ रहा शख्स। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले तीन ODI मुकाबले में विराट की वही पुरानी कमजोरी सामने आई है जो उनके ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दौरे पर सामने आई थी। एक गेंदबाज के किसी श्रृंखला में सबसे अधिक बार आउट हुए हैं विराट। पिछले तीन मुकाबलों में एडम जाम्पा ने कोहली को तीन बार आउट किया है। कोहली ने भले ही तीन मैचों में दो शानदार शतक जड़ दिए हों लेकिन वो अपनी इस कमजोरी से निजात नहीं पा रहे हैं। इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई दौर पर भी झाय रिचार्डसन ने उन्हें तीन मैचों में तीन बार आउट किया था। विश्व कप से पहले विराट को अपनी इस बड़ी कमजोरी से निजात पाने की दरकार है वरना विपक्षी टीम बड़े मैच में इसका फायदा उठा सकते हैं।

Story first published: Saturday, March 9, 2019, 14:36 [IST]
Other articles published on Mar 9, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X