तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IPL 2021 का बीच में ही खत्म हो जाना टीम इंडिया के लिए होगा फायदेमंद, जानें कैसे

नई दिल्ली। भारत में जारी जानलेवा महामारी कोविड 19 की दूसरी लहर का प्रकोप इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन पर देखने को मिला, जहां पर खिलाड़ियों के लिये सुरक्षित बनाये गये बायो सिक्योर बबल में कोरोना विस्फोट के चलते बीच में ही लीग को रोकना पड़ गया। आईपीएल 2021 के 29 मैच खेले जा चुके थे और 30 मई को होने वाले फाइनल मैच के साथ करीब 31 मैचों का आयोजन होना बाकी था। जहां आईपीएल को बीच में रोकना बीसीसीआई के लिये करीब 2000 करोड़ का नुकसान लेकर आया तो वहीं पर भारतीय टीम के खिलाड़ियोंं के लिये यह किसी आशीर्वाद से कम नहीं है।

और पढ़ें: भारत में IPL आयोजन को लेकर पैट कमिंस ने तोड़ी चुप्पी, कहा- बेहतर हो सकती थी चीजें

पिछले 8 सालों से आईसीसी ट्रॉफी का इंतजार कर रही भारतीय टीम के लिये आईपीएल का बीच में ही रुकना फायदेमंद साबित हो सकता है और वो मौका बना सकता है जिससे कप्तान विराट कोहली अपने रिकॉर्ड बुक में इस सूखे को भी मिटा सकें। भारतीय टीम को 18 जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मैच खेलना है।

और पढ़ें: ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को वापस भेजने के लिये विशेष प्लेन का इंतजाम कर रहा BCCI, IPL टलने के बाद सीए का दावा

इंग्लैंड के लिये जल्द रवाना होगी भारतीय टीम

इंग्लैंड के लिये जल्द रवाना होगी भारतीय टीम

पिछले 2 सालों के दौरान दुनिया भर की 10 टीमों के बीच खेली गई कई टेस्ट सीरीज में अपना दबदबा साबित कर भारत और न्यूजीलैंड की टीमें इस चैम्पियनशिप के आखिरी पड़ाव पर पहुंची हैं और साउथैम्पटन के मैदान पर होने वाले फाइनल मैच के विजेता के साथ आईसीसी अपने पहले चैम्पियन को हासिल कर लेगी। हालांकि आईपीएल के चलते भारतीय खिलाड़ियों को इस फाइनल मैच के लिये तैयारियों का वो समय नहीं मिल पा रहा था जिसकी उसे दरकार थी।

बीसीसीआई अधिकारियों की ओर से मिली ताजा जानकारी के अनुसार आईपीएल बीच में ही रुकने के बाद भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के लिये समय से पहले रवाना हो सकती है। वहीं पहले भारतीय टीम 2-4 जून के बीच इंग्लैंड रवाना होने वाली थी, जहां पर उसे 14 दिन का जरूरी क्वारंटीन बिताना था। ऐसे में भारतीय टीम मैदान पर अभ्यास तो कर सकती थी लेकिन उसके लिये प्रैक्टिस मैच खेलना और परिस्थितियों से पूरी तरह से रूबरू हो पाना मुमकिन नहीं था।

अब बेहतर तैयारी के साथ उतरेगी भारतीय टीम

अब बेहतर तैयारी के साथ उतरेगी भारतीय टीम

वहीं पर न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के बाद विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल खेलने वाली थी, ऐसे में उसके पास भारत के खिलाफ बेहतर तैयारी के साथ उतरना तय था। दोनों टीमों के बीच खेली जानी वाली यह सीरीज 2 जून से शुरू होने वाली है। वहीं पर अब भारतीय टीम 15 मई तक ही इंग्लैंड के लिये रवाना हो सकती है और 14 दिन का क्वारंटीन बिताने के बाद न सिर्फ अभ्यास बल्कि प्रैक्टिस मैच भी खेल सकती है। इस दौरान भारतीय टीम के पास अपने बेस्ट प्लेइंग 11 का चयन करने के लिये ज्यादा समय होगा और वो अब कीवी टीम के साथ बेहतर तैयारी के साथ उतर सकेगी।

इनसाइड स्पोर्ट में छपी रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई ने चयन समिति को अगले हफ्ते तक विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल और उसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिये टीम का चयन करने के लिये कहा है। इस दौरान बीसीसीआई 22-25 सदस्यों की टीम भेजना चाहता है।

विराट कोहली के पास 8 साल का सूखा मिटाने का मौका

विराट कोहली के पास 8 साल का सूखा मिटाने का मौका

गौरतलब है कि भारतीय टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में साल 2013 में जीती चैम्पियन्स ट्रॉफी के रूप में अपना आखिरी आईसीसी खिताब जीता था, जिसके बाद टीम आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल और सेमीफाइनल मुकाबलों तक कई बार पहुंची है लेकिन एक बार भी खिताब नहीं जीत सकी है। आईसीसी की ओर से टेस्ट चैम्पियनशिप के लिये शुरू किया गया यह पहला ही खिताब है, जिसे अगर भारतीय टीम जीतने में कामयाब हो जाती है तो न सिर्फ वो 8 साल से चले आ रहे सूखे को खत्म करेगी बल्कि आईसीसी की सभी ट्रॉफी जीतने वाली दुनिया की पहली टीम भी बन जायेगी।

Story first published: Thursday, May 6, 2021, 14:49 [IST]
Other articles published on May 6, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X