तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IND vs NZ WTC FInal: साउथैम्पटन में ईशांत ने लगाया विकेटों का दोहरा शतक, तोड़ा कपिल देव का रिकॉर्ड

WTC final
Photo Credit: ICC/Twitter
WTC Final, IND vs NZ: Ishant Sharma on cusp of breaking Kapil Dev's Record | Oneindia Sports

नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे ऐतिहासिक विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मैच का तीसरा दिन पूरी तरह से कीवी टीम के नाम रहा, हालांकि विराट सेना के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने से पहले टीम की जीत में राह का रोड़ा बन रहे सलामी बल्लेबाज डेवॉन कॉन्वे का विकेट चटकाकर वापसी कराने का काम जरूर किया। दूसरे दिन 3 विकेट खोकर 149 रन बनाने वाली भारतीय टीम के लिये तीसरे दिन की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने लंच के कुछ देर बाद ही अपने कुल स्कोर में सिर्फ 68 रन ही जोड़े थे कि कीवी टीम ने काइल जैमिसन के 5 विकेट हॉल के दम पर भारतीय टीम को 217 रन के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया।

और पढ़ें: IND vs NZ WTC FInal: रहाणे के शॉट सेलेक्शन पर भड़के सुनील गावस्कर, कहा- सुधार करने की जरूरत

वहीं जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी कीवी टीम ने शानदार तरीके से पारी का आगाज किया और पहले विकेट के लिये 70 रनों की साझेदारी की। अश्विन ने टॉम लैथम को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई लेकिन कॉन्वे की शानदार बल्लेबाजी जारी रही। इतना ही नहीं कॉन्वे ने 54 रनों की पारी खेलकर विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में अर्धशतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बनने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। कॉन्वे भारत के लिये खतरा बनते नजर आ रहे थे लेकिन उनका विकेट निकलना मुश्किल हो रहा था।

और पढ़ें: WTC फाइनल के तीसरे दिन न्यूजीलैंड ने भारत को पूरी तरह से पछाड़ा, कॉन्वे ने जड़ा अर्धशतक

ईशांत शर्मा ने तोड़ा कपिल देव का रिकॉर्ड

ईशांत शर्मा ने तोड़ा कपिल देव का रिकॉर्ड

तभी भारतीय टीम के सबसे अनुभवी गेंदबाज ईशांत शर्मा ने डाउन लेग की दिशा में गेंद डालकर कॉन्वे को शॉर्ट लेग ऑन पर खड़े मोहम्मद शमी के हाथों कैच कराकर भारत को दूसरी सफलता दिलाने का काम किया। इस विकेट के साथ ही ईशांत शर्मा ने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव के बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने का काम किया। इस विकेट से पहले ईशांत शर्मा इंग्लैंड की सरजमीं पर सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में कपिल देव के साथ संयुक्त रूप से टॉप पर काबिज थे, लेकिन कॉन्वे को आउट करते ही वह इस लिस्ट में टॉप पर पहुंच गये हैं।

ईशांत शर्मा ने इंग्लैंड की सरजमीं पर खेले जा रहे अपने 13वें टेस्ट मैच में अब 44 विकेट अपने नाम कर लिये हैं जबकि कपिल देव ने अपने करियर में 43 विकेट हासिल किये थे। ईशांत ने इंग्लैंड में 33.90 की औसत से यह विकेट हासिल करने का काम किया है और इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 74 रन देकर 7 विकेट हासिल करना रहा है।

विदेशी सरजमीं पर 200 टेस्ट विकेट किये पूरे

विदेशी सरजमीं पर 200 टेस्ट विकेट किये पूरे

इतना ही नहीं ईशांत शर्मा ने इस विकेट के साथ विदेशी सरजमीं पर अपने 200 विकेट भी पूरे कर लिये हैं और भारत की ओर से विदेशी सरजमीं पर 200 विकेट हासिल करने वाले चौथे गेंदबाज बन गये हैं। भारत की ओर से विदेशी सरजमीं पर सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अनिल कुंबले (269), कपिल देव (215), जहीर खान (207) और ईशांत शर्मा (200) के नाम है। ईशांत ने इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में डॉन लॉरेंस का विकेट लेकर अपने 300 विकेट पूरे किये थे और ऐसा करने वाले तीसरे तेज गेंदबाज जबकि छठे भारतीय गेंदबाज बने थे।

ऐसा करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन सकते हैं ईशांत

ऐसा करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन सकते हैं ईशांत

आपको बता दें कि अगर ईशांत शर्मा इस मैच में 5 विकेट और हासिल करने में कामयाब हो जाते हैं तो इंग्लैंड की सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट में 50 विकेट हासिल करने वाले पहले गेंदबाज बन जायेंगे। दुनिया में किसी देश के गेंदबाज ने अब तक यह कारनामा नहीं किया है। उल्लेखनीय है कि तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक कीवी टीम ने 2 विकेट खोकर 101 रन बना लिये हैं और भारत के मुकाबले अभी भी 116 रन पीछे हैं।

Story first published: Sunday, June 20, 2021, 23:45 [IST]
Other articles published on Jun 20, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X