तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

Bye Bye 2019 : इस साल भारत ने जीते सबसे ज्यादा मैच, पाकिस्तान टीम रही फिसड्डी

स्पोर्ट्स डेस्क(नोएडा) : भारतीय क्रिकेट टीम ने साल 2019 में ना सिर्फ घरेलू मैदान पर बल्कि विदेशी पिचों पर भी अपना प्रभाव छोड़ने में सफलता हासिल की है। 'विराट सेना' ने साल की शुरूआत भी सीरीज जीतकर की थी और इसका अंत भी विंडीज के खिलाफ हुई तीन वनडे मैचों की सीरीज जीतकर किया। आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड जैसी बड़ी टीमों की तुलना में भारतीय टीम का प्रदर्शन कई गुना बेहतर रहा। भारतीय टीम इस साल सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम रही। इस टीम ने 52 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 35 जीते हैं, जिसमें 12 तो विदेशी धरती पर जीते हैं। भारतीय टीम ने इस साल काैन से फाॅर्मेट में कितने मैच जीते, आइए जानें-

Year Ender 2019 : वनडे में रोहित शर्मा ने कोहली को पछाड़ा, ठोके सबसे ज्यादा शतकYear Ender 2019 : वनडे में रोहित शर्मा ने कोहली को पछाड़ा, ठोके सबसे ज्यादा शतक

टेस्ट में नाॅटआउट 7 जीते

टेस्ट में नाॅटआउट 7 जीते

भारत ने इस साल 8 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें 3 जनवरी को आस्ट्रेलिया के खिलाफ हुआ मैच तो ड्रा रहा लेकिन इसके आगे हुए सभी 7 मैच भारत ने बड़ी आसानी से जीते हैं। भारत ने अगस्त महीने विंडीज के खिलाफ हुई 2 मैचों की सीरीज उन्हीं के घर 2-0 से जीती। फिर अक्तूबर में साउथ अफ्रीका टीम भारत दाैरे पर थी। इस दाैरान भारत ने 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में साउथ अफ्रीका का क्लीन स्वीप कर दिया। इसके बाद नवंबर में मेहमान बनकर आई बांग्लादेश टीम को 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से राैंद भारत ने इस साल लगातार 7 टेस्ट जीत लिए।

सभी टीमों के टेस्ट मैचों में नजीते

अगानिस्तान- 3 मैच, 2 जीते, 1 हारा

आस्ट्रेलिया- 11 मैच, 7 जीते, 2 हारे, 2 ड्रा

बांग्लादेश- 5 मैच, सभी हारे

इंग्लैंड- 11 मैच, 4 जीते, 5 हारे, 2 ड्रा

भारत- 8 मैच, 7 जीते, 1 ड्रा

आयरलैंड- 2 मैच, दोनों हारे

न्यूजीलैंड- 7 मैच, 4 जीते, 2 हारे, 1 ड्रा

पाकिस्तान- 6 मैच, 1 जीता, 4 हारे, 1 ड्रा

साउथ अफ्रीका- 7 मैच, 2 जीते, 5 हारे

श्रीलंका- 8 मैच, 3 जीते, 4 हारे, 1 ड्रा

विंडीज- 6 मैच, 3 जीते, 3 हारे

IPL से बाहर हो सकते हैं 48 साल के प्रवीण तांबे, रोड़ा बना BCCI का नियम

जीते सबसे ज्यादा 19 वनडे

जीते सबसे ज्यादा 19 वनडे

इसके अलावा भारतीय टीम इस साल सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने व जीतने वाली टीम रही। भारत ने इस साल 28 वनडे खेले, जिसमें उन्होंने 19 जीते हैं जबकि 8 हारे हैं। एक मैच बेनतीजा रहा। भारत के बाद दूसरे नंबर पर आस्ट्रेलिया रहा जिन्होंने 23 मैचों में 16 जीते आैर 7 हारे। वहीं तीसरे नंबर पर इंग्लैंड रही जिसने 22 मैचों में 14 जीते और 5 हारे, जबकि एक ड्रा तो 2 बेनतीजा रहे।

साल 2019 में 5 क्रिकेटरों ने की शादी, तीसरे नंबर वाले की Wife है बेहद खूबसूरत

9 टी20 मैच जीते

9 टी20 मैच जीते

भारतीय टीम ने इस साल खेले 16 टी20 मैचों में 9 जीते हैं, जबकि 7 हारे हैं। भारत ने इस साल टी20 का सफर हार के साथ शुरू किया था और जीत के साथ खत्म किया। 6 फरवरी को हुए मैच में न्यूजीलैंड ने 80 रनों से भारत को हराया था, लेकिन 11 दिसंबर को विंडीज के खिलाफ इस साल के हुए आखिरी टी20 मैच में भारत ने 67 रनों से जीत हासिल की थी।

Bye Bye 2019 : टेस्ट में भारत के इन 3 गेंदबाजों ने मचाया कहर, 18 मैचों में झटके कुल 81 विकेट

पाकिस्तान टीम रही फिसड्डी

पाकिस्तान टीम रही फिसड्डी

इस साल पाकिस्तान की टीम सबसे फिसड्डी टीम साबित हुई। पाकिस्तान ने इस साल कुल 41 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले लेकिन इसमे 27 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा। पहले बात करते हैं उनकी टेस्ट परफाॅर्मेंस की। पाकिस्तान ने 6 टेस्ट मैचों में 1 जीता, 4 हारे, जबकि एक ड्रा रहा। वहीं 25 वनडे मुकाले में 15 में हार मिली और सिर्फ 9 में जीत जबकि एक बेनतीजा रहा। टी20 क्रिकेट में पाकिस्तान की सबसे बुरी हालत हुई। पाकिस्तान ने 10 टी20 मैच खेले लेकिन उसे 8 मैचों में हार का सामना करना पड़ा, जबकि एक में जीत तो एक बेनतीजा रहा।

टेस्ट में इस साल रहा मयंक अग्रवाल का दबदबा, ये रहे टाॅप-5 भारतीय बल्लेबाज

कोहली ने बरसाए सबसे ज्यादा रन

कोहली ने बरसाए सबसे ज्यादा रन

बल्लेबाजी की बात की जाए तो विराट कोहली ने इस साल सबसे ज्यादा रन बरसाए हैं। वह तीनों फाॅर्मेट में 2455 रन के साथ टॉप पर हैं, जिसमें 7 शतक और 14 अर्धशतक शामिल रहे। उन्होंने 254* रन की सबसे बड़ी पारी खेली, जिसमें 240 चौके और 34 छक्के शामिल रहे। रोहित 2442 रन के साथ दूसरे पर हैं। उन्होंने 10 शतक और 10 अर्धशतक लगाए। 212 रन उनकी सबसे बड़ी पारी रही, जिसमें 244 चौके और 78 छक्के शामिल रहे।

इस साल सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज

विराट कोहली- 44 मैच, 2455 रन, 7 शतक

रोहित शर्मा- 47 मैच, 2442 रन, 10 शतक

बाबर आजम- 36 मैच, 2082 रन, 6 शतक

रॉस टेलर- 39 मैच, 1820 रन, 3 शतक

जो रूट- 37 मैच, 1790 रन, 5 शतक

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बनाई दशक के टाॅप-11 खिलाड़ियों की टेस्ट टीम, कोहली चुने गए कप्तान

Story first published: Tuesday, December 24, 2019, 14:18 [IST]
Other articles published on Dec 24, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X