तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

साल 2019 में 5 क्रिकेटरों ने की शादी, तीसरे नंबर वाले की Wife है बेहद खूबसूरत

स्पोर्ट्स डेस्क(नोएडा) : साल 2019 में क्रिकेट जैसे रोमांचक खेल में कई रिकाॅर्ड्स बनते और टूटते हुए देखने को मिले तो वहीं मैदान के बाहर कई खिलाड़ियों ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियां बटोरीं। इस साल कुछ क्रिकटरों ने जीवनभर के लिए अपना हमसफर भी चुना। उनमें कुछ भारतीय क्रिकेटर्स भी शामिल रहे। आइए डालें उन 5 क्रिकेटरों पर जिन्होंने इस साल शादी की। इनमें से तीसरे नंबर वाले क्रिकेटर की वाइफ बेहद खूबसूरत है।

Bye Bye 2019 : टेस्ट में भारत के इन 3 गेंदबाजों ने मचाया कहर, 18 मैचों में झटके कुल 81 विकेटBye Bye 2019 : टेस्ट में भारत के इन 3 गेंदबाजों ने मचाया कहर, 18 मैचों में झटके कुल 81 विकेट

 1. मनीष पांडे

1. मनीष पांडे

भारतीय क्रिकेटर मनीष पांडे 2 दिसंबर को शादी के बंधंन में बंधे। उन्होंने अपना दिल एक एक्ट्रेस पर हारा है, जिनका नाम आश्रिता शेट्टी है। एक्ट्रेस पर दिल हारना कोई नई बात नहीं है। युवराज सिंह, विराट कोहली, हरभजन सिंह और जहीर खान जैसे नामी खिलाड़ियों ने भी बाॅलीवुड एक्ट्रेस के साथ ही जिंदगी बीताने का फैसला किया हुआ है। अब इनके साथ मनीष पांडे एक्ट्रेस के होने जा रहे हैं। मनीष पांडे और आश्रिता शेट्टी की शादी की खबर की पुष्टि इस साल अक्टूबर में भी हो गई थी, क्योंकि दोनों ने एक दूसरे को काफी समय से डेट करने की अफवाह फैलाई थी। आश्रिता शेट्टी साउथ फिल्मों का एक जाना-माना चेहरा हैं। उन्होंने 2010 में एक सौंदर्य प्रतियोगिता जीतने के बाद फिल्म इंडस्ट्री की ओर रूख किया था। आश्रिता अभी तक 5 फिल्मों में काम कर चुकी हैं। यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि वह आर. पन्नीरसेल्वम के निर्देशन में एक आगामी फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रही हैं।

2. मेहंदी हसन

2. मेहंदी हसन

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के युवा ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज ने 321 मार्च को शादी की। उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड राबिया अख्तर प्रीति से उनके घर पर विवाह किया। दोंनों के बीच छह वर्षों से रिश्ता था। मेहदी ने बांग्‍लादेश की ओर से 22 टेस्‍ट, 38 वनडे और 13 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। टेस्‍ट मैचों में इस ऑलराउंडर ने कुल 638 रन बनाने के साथ-साथ 90 विकेट भी चटकाए हैं जबकि वनडे में 381 रन जुटाए हैं वहीं 37 विकेट भी अपने नाम किए हैं। टी-20 में मेहदी के नाम 94 रन और 4 विकेट दर्ज हैं।

3. नितीश राणा

3. नितीश राणा

आईपीएल में कोलकाता नाईट राइडर्स की तरफ से खेलने वाले धाकड़ बल्लेबाज नितीश राणा ने अपनी गर्लफ्रेंड साची मारवाह के साथ 19 फरवरी को सात फेरे लिए। साची पेशे से आर्किटेक्ट हैं और वह दिल्ली में रहती हैं और दोनों ने पिछले साल सगाई की थी। उन्होंने गुरुग्राम स्थित सुशांत स्कूल ऑफ आर्ट एंड आर्किटेक्चर से इंटीरियर डिजायन का कोर्स किया। साची खुद के नाम से एक डिजाइन स्टूडियो चलाती हैं। वो इसकी को-फाउंडर हैं। साची को आईपीएल मैचों के दौरान नितीश और उनकी टीम को चियर करते देखा जा चुका है। साची सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनके इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स 28 हजार से ज्यादा हैं, जहां वह आए दिन अपनी तस्वीरें नितीश के साथ शेयर करती रहती हैं।

4. हसन अली

4. हसन अली

पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हसन अली ने 20 अगस्त को भारतीय मूल की लड़की से शादी की। उन्होंने हरियाणवी लड़की शामिया आरजू के साथ निकाह किया। निकाह दुबई में हुआ। शामिया अमीरात एयरलाइंस में फ्लाइट इंजीनियर हैं और दुबई में ही रहती हैं। जबकि उनके परिवार के सदस्य हरियाणा के नूंह में रहते हैं। शामिया ने मानव रचना विश्वविद्यालय से एयरोनॉटिक्स की डिग्री ली है और इंग्लैंड में भी पढ़ाई की है। हसन अली और शामिया की मुलाकात एक साल पहले दुबई में हुई थी और उनकी दोस्ती धीरे-धीरे बढ़ती गई। हसन अली ने खुद इस बात का खुलासा करते हुए बताया था कि मैंने अपनी पसंद का इजहार पहले किया और उन्हें प्रस्ताव दिया, जिसके बाद हमारे परिवारों ने जिम्मेदारी ली।

5. कृष्‍णप्पा गौथम

5. कृष्‍णप्पा गौथम

भारत के घरेलू क्रिकेट के स्टार ऑलराउंडर कृष्‍णप्पा गौथम ने अपनी गर्लफ्रेंड अर्चना सुंदर से 6 दिसंब को शादी की। अचर्ना व गाैथम में पिछले कई समय से अफेयर था। इनकी शादी में सबसे ज्यादा चर्चा में एक वायरल हुई तस्वीर रही, जिसमें दुल्हन गाैथम को स्कूटी पर बैठाकर ले जाती हुई नजर आ रही है। कर्नाटक में जन्मे इस ऑलराउंडर को किंग्स इलेवन पंजाब ने अपनी टीम में रखा है। 2018 की नीलामी में, गौथम को रॉयल्स ने उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपए में खरीदा था। गाैथम ने धमाकेदार खेल दिखाया था, लेकिन 2019 का सीजन उनके लिए बुरा साबित हुआ जिसमें वह केवल 7 मैच ही खेल सके। उन्हें पिछले सीजन में 6.2 करोड़ में राजस्थान ने फिर अपनी टीम से जोड़ा था। लेकिन उन्होंने केवल एक विकेट लेने के अलावा सात मैचों में 18 रन बनाए, जबकि 2018 सीजन में, इस 31 वर्षीय खिलाड़ी ने 15 मैचों में 126 रन बनाकर और 11 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया था।

Story first published: Saturday, December 21, 2019, 20:06 [IST]
Other articles published on Dec 21, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X