तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

युवराज सिंह ने मांगी माफी, साथ में कहा- मैंने लोगों की भलाई में अपनी जिंदगी जी है

Yuvraj Singh apologized for his alleged casteist remark on Yuzvendra Chahal | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह हाल ही में सोशल मीडिया पर फैंस के गुस्से का शिकार हुए। फैंस उनपर इसलिए भड़के क्योंकि उन्होंने रोहित शर्मा के साथ लाइव इंस्टाग्राम चैट के दौरान जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल किया। हालांकि युवराज ने अब इस मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि उनकी बातों को गलत तरीके से पेश किया गया। लेकिन युवराज ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए उन लोगों से माफी मांगी है जिन्हें ठेस पहुंची है।

वो मजेदार किस्सा, जब सचिन की बैटिंग देखने के लिए स्कूल से भागे सुरेश रैना वो मजेदार किस्सा, जब सचिन की बैटिंग देखने के लिए स्कूल से भागे सुरेश रैना

मांगी माफी

मांगी माफी

युवराज ने कहा, ''वो किसी भी तरह के भेदभाव में यकीन नहीं रखते हैं और उनकी बातों को गलत तरीके से लिया गया। युवराज ने साथ ही कहा कि अगर उनकी बात से किसी को दुख पहुंचा है तो वो उसके लिए माफी मांगते हैं।

मैंने लोगों की भलाई में अपनी जिंदगी जी है

मैंने लोगों की भलाई में अपनी जिंदगी जी है

युवराज ने ट्विटर पर बयान जारी करते हुए लिखा, 'मैं यह साफ करना चाहता हूं कि मैं रंग, जाति, पंथ या लिंग के आधार पर किसी तरह के भेदभाव में यकीन नहीं करता हूं। मैंने लोगों की भलाई में अपनी जिंदगी जी है और आगे भी ऐसा ही जीना चाहता हूं। मैं हर व्यक्ति का सम्मान करता हूं। मैं समझता हूं कि मैं अपने दोस्तों से बात कर रहा था और उस समय मेरी बात को गलत तरीके से लिया गया, जो अनुचित था। एक जिम्मेदार भारतीय होने के नाते मैं कहना चाहता हूं कि अनजाने में अगर मेरी बातों से किसी को दुख पहुंचा है तो मैं पर खेद व्यक्त करता हूं। देश और देश के लोगों से मेरा प्यार हमेशा रहेगा।'

स्मिथ या कोहली, आरोन फिंच ने बताया काैन है वनडे का सबसे बेहतर बल्लेबाज

क्या है मामला?

क्या है मामला?

बता दें कि बीते कुछ दिन से युवराज का जमकर विरोध हो रहा था। ट्विटर पर #युवराज_सिंह_माफी_मांगो ट्रेंड करने लगा था। दरअसल हुआ यूं कि युजवेंद्र चहल लॉकडाउन के दौरान टिकटॉक पर जमकर मौज-मस्ती और डांस वाले वीडियो बना रहे हैं, उसी पर युवराज ने जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल किया था। कुछ दिन पहले युवराज और रोहित के बीच लाइव सेशन हुआ था। इस दौरान दोनों खिलाड़ियों ने क्रिकेट, कोरोना और अन्य कई मुद्दों पर बातचीत की थी। इसी चर्चा के दौरान युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव का जिक्र आया था। तब युजी का जिक्र छिड़ने पर युवी ने एक जातिसूचक शब्द इस्तेमाल कर दिया और रातों-रात यह एक मुद्दा भी बन गया।

Story first published: Friday, June 5, 2020, 14:30 [IST]
Other articles published on Jun 5, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X