तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

युवराज सिंह का संन्यास को लेकर बड़ा फैसला, BCCI के सामने रखी यह मांग

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम(Indian Cricket Team) में वापसी की उम्मीद अब युवराज सिंह(Yuvraj Singh) भी पूरी तरह से छोड़ चुके हैं। युवराज ने अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का विचार किया है और वह जल्द ही इसका ऐलान कर सकते हैं। सूत्रों के अनुसार, युवराज इंटरनेशनल और फर्स्ट क्लास क्रिकेट से संन्यास लेने की सोच रहे हैं। उनके पास कनाडा की जीटी20 लीग, आयरलैंड के यूरो टी20 स्लैम और हॉलैंड की टी20 लीग खेलने का ऑफर है।' 'सिक्सर किंग' युवराज ने मान लिया है कि भारतीय टीम में उनकी वापसी अब मुश्किल है। वे अब आईसीसी से मान्यता प्राप्त विदेशों में होने वाली टी20 लीग में खेलने का मना चुके हैं। इसके लिए उन्होंने बीसीसीआई से इसकी इजाजत भी मांगी है।

क्या कहा BCCI अधिकारी ने

क्या कहा BCCI अधिकारी ने

बीसीसीआई के अधिकारी ने कहा कि इरफान पठान कैरेबियन प्रीमियर लीग से अपना नाम वापस लेंगे क्योंकि वो बीसीसीआई की परमीशन के बाद एक्टिव फर्स्ट क्लास प्लेयर हैं। वहीं, युवराज सिंह को लेकर बीसीसीआई के सूत्रों का कहना है कि इससे संबंधित नियम देखे जाएंगे। यहां तक कि यदि वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट से संन्यास लेंगे तब भी वे बीसीसीआइ के अंदर एक टी20 प्लेयर के रूप में दर्ज रहेंगे। युवराज को संन्यास लेना होगा। बीसीसीआई के अधिकारी का मानना है कि अगर कोई खिलाड़ी संन्यास लेकर बिग बैश, सीपीएल और बीपीएल में खेलना चाहता है तो उसे अनुमति है।

किस्सा खेल का- गांगुली का काम दोहरा रहे हैं धोनी, मिशन 2019 नहीं बल्कि 2023 का विश्व कप है

पिछले लंबे समय से हैं बाहर

पिछले लंबे समय से हैं बाहर

युवराज पिछले कुछ लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच वनडे के रूप में 30 जून 2017 को विंडीज के खिलाफ खेला था। वहीं आखिरी वनडे जनवरी 2017 तो आखिरी टेस्ट दिसंबर 2012 में खेला। युवराज टीम के लिए 40 टेस्ट, 304 वनडे व 58 टी20 मैच खेल चुके हैं। टेस्ट में 1900, वनडे में 8701 जबकि टी20 1177 रन दर्ज हैं। अभी युवराज आईपीएल सीजन-12 में चैंपियन रही मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए नजर आए, जिसमें उन्होंने 4 मैचों में 98 रन बनाए।

2011 विश्व कप के रहे थे 'हीरो'

2011 विश्व कप के रहे थे 'हीरो'

बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने 2011 में हुए आईसीसी विश्व कप पर कब्जा किया, लेकिन इसके पीछे अहम हाथ युवराज का था, जिन्होंने हर मैच दमदार प्रदर्शन किया। युवराज ने विश्व कप में खेले गए मुकाबलों में 362 रन बनाए, साथ ही किफायती गेंदबाजी करते हुए 15 विकेट भी लिए। इसके लिए उन्हें 'मैन ऑफ द टूर्नामेंट' अवाॅर्ड से भी नवाजा गया था। बड़ी बात यह रही थी कि उन्हें कैंसर था लेकिन फिर भी वो हर मैच में डटे रहे।

VIDEO : धोनी के 'स्टाइल' में आदिल राशिद ने दिखाई फुर्ती, चारों खाने चित्त हुआ पाकिस्तानी बल्लेबाज

Story first published: Monday, May 20, 2019, 10:47 [IST]
Other articles published on May 20, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X