तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

मिमिक्री करके युवराज ने 'लंबू' को दी बर्थडे की शुभकामनाएं, ईशांत ने कहा- पाजी ये कैसा विश है?

Yuvraj Singh wished Ishant a happy birthday by doing his mimicry | वनइंडिया हिन्दी

नई दिल्लीः भारत के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को उनकी लंबाई के कारण 'लंबू' कह कर बुलाते हैं। ऐसा उनको प्यार से कहा जाता है। दूसरी ओर भारत के पूर्व क्रिकेटर हैं युवराज सिंह जो रिटायरमेंट के बाद जिंदगी की नई पारी अपने मस्त अंदाज में खेल रहे हैं। अपने रिटायरमेंट के समय क्रिकेट से कुछ अधूरी इच्छाओं के साथ भावुक विदाई लेने वाले युवराज सोशल मीडिया पर अपने मजाकिया कमेंट और शानदार सेंस ऑफ ह्यूमर के चलते काफी लोकप्रिय हैं।

युवराज ने ईशांत शर्मा की खूब फिरकी ली-

युवराज ने ईशांत शर्मा की खूब फिरकी ली-

युवराज को वैसे भी भारतीय क्रिकेट का हीरो सरीखा खिलाड़ी माना जाता है। इस पूर्व चैंपियन बल्लेबाज का आज के दौर के कई खिलाड़ियों में काफी सम्मान है। युवराज पंजाबी स्टाइल के मजाकिया इंसान है और उन्होंने ईशांत शर्मा को उनके उनके 33वें जन्मदिन पर अलग ही अंदाज में बधाई दी। ईशांत का जन्मदिन 2 सिंतबर को था और इस बधाई में आप युवराज सिंह को देखकर चौक जाएंगे कि वह कितनी अच्छी मिमिक्री कर रहे हैं।

शूटर अवनि लखेड़ा ने जीता एक ही पैरालंपिक में दूसरा मेडल, गोल्ड के बाद अब मिला ब्रॉन्ज

ईशांत शर्मा की लंबाई बहुत ज्यादा है और अक्सर इस तरह के बहुत ज्यादा लंबे लोगों की आवाज कुछ हटकर होती है शायद इस तरह की आवाज की एक्टिंग करना या मिमिक्री करना भी आसान हो, लेकिन युवराज ने जिस तरीके से एक वीडियो में पूरी तरह से इशांत शर्मा की आवाज निकाली है वह काफी मजेदार है और हम इसकी सराहना भी करते हैं।

बिल्कुल ईशांत की आवाज निकाली युवराज ने-

युवराज ने ईशांत शर्मा की खूब फिरकी भी ली है और इसके बाद बड़े प्यार से वीडियो का समापन भी किया है और अपनी पोस्ट पर कैप्शन भी दिया है कि-

"मैं केवल मजाक कर रहा हूं और इशांत शर्मा को जन्मदिन की खूब सारी बधाइयां। हमेशा के लिए बहुत सारा प्यार और शुभकामनाएं और आपकी टेस्ट सीरीज बहुत अच्छी जाए।"

वीडियो को आप यहां पर देख सकते हैं जहां पर युवराज यह भी बता रहे हैं कि इशांत शर्मा को भारत के पूर्व बॉलर जहीर खान ने भी जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। युवराज सिंह फिरकी लेते हुए आगे यह भी कहते हैं, "लंबू तू सोच रहा होगा कि पाजी आप मेरी आवाज की नकल क्यों क्यों कर रहे हो, लेकिन तेरी और मेरी आवाज तो बिल्कुल एक ही है।"

'पाजी ये किस तरह का विश है, ये बताओ मुझे'

'पाजी ये किस तरह का विश है, ये बताओ मुझे'

युवराज के वीडियो पर कई प्रतिक्रियाएं आई हैं जिसमें सभी कई लोगों ने युवी के स्टाइल की तारीफ की है। ईशांत शर्मा ने हालांकि प्रतिक्रिया देते हुए सवाल पूछा है और कहा है- पाजी, ये किस तरह का विश है, ये बताओ मुझे?

हालांकि दुर्भाग्य की बात यह है कि इशांत शर्मा चौथे टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं है क्योंकि उन्होंने तीसरे मुकाबले में काफी खराब गेंदबाजी की थी और विराट कोहली का कहना है कि यह है कि वे पूरी तरह फिट नहीं है जिसके चलते शार्दुल ठाकुर को टीम में जगह दी गई है। इशांत शर्मा मौजूदा भारतीय टीम के सबसे अनुभवी गेंदबाज और भारतीय क्रिकेट इतिहास के दूसरे सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज हैं जिन्होंने कपिल देव के बाद 100 टेस्ट मैच खेलने की उपलब्धि हासिल की है और वे जहीर खान के ओवरऑल टेस्ट विकेट का रिकॉर्ड तोड़ने से भी 1 विकेट दूर हैं जिसके बाद उनसे आगे केवल कपिल देव ही रह जाएंगे।

Story first published: Friday, September 3, 2021, 13:42 [IST]
Other articles published on Sep 3, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X