तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

चहल ने बताया वो किस्सा जब धोनी के प्लान से मैक्सवेल को किया OUT

नई दिल्ली। दुनिया भर में फैली महामारी कोरोना वायरस के चलते पिछले 3 महीने से खेल जगत ठप्प पड़ा हुआ है। इस बीच खेल जगत से जुड़े खिलाड़ी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं। इस फेहरिस्त में भारतीय क्रिकेट टीम के लेग स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल का नाम भी है जिन्होंने पूरा लॉकडाउन सोशल मीडिया पर कभी इंस्टाग्राम,तो कभी टिकटॉक पर वीडियो के जरिये फैन्स से जुड़ते नजर आये। हाल ही में चहल ने बीसीसीआई के एक लाइव चैट शो 'नेटस विद मयंक' में शिरकत की।

और पढ़ें: खुशखबरी! T20 WC की तैयारियों में शामिल होंगे धोनी, BCCI के फैसले पर जानें क्या है दिग्गजों की राय

इस शो के दौरान चहल ने साल 2017 में हुए किस्से को सुनाया जब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेलते हुए पूर्व कप्तान एमएस धोनी के साथ रणनीति बनाकर ग्लैन मैक्सवेल को आउट किया था।

और पढ़ें: अफरीदी के बाद कोरोना पॉजिटिव निकला क्रिकेट जगत का एक और दिग्गज खिलाड़ी

तीनों बार चहल ने चटकाया था मैक्सवेल का विकेट

तीनों बार चहल ने चटकाया था मैक्सवेल का विकेट

उल्लेखनीय है कि साल 2017 में जब ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के दौरे पर आई थी तो उस दौरान वनडे सीरीज के तीनों मैच में युजवेंद्र चहल ने ही ग्लैन मैक्सवेल का विकेट झटका था। चहल ने उस सीरीज के दौरान धोनी के साथ अपनी जुगलबंदी का जिक्र करते हुए प्लान के बारे में बताया।

उन्होंने कहा,'मैंने हमेशा ग्लेन मैक्सवेल को स्टंप्स के बाहर गेंदबाज़ी करने की कोशिश की। मैंने अपनी डिलीवरी में मिक्स-अप रखने की भी कोशिश की। मैं ज्यादातर स्टंप्स के बाहर बॉलिंग करते हुए उन्हें आउट किया।'

इस योजना के चलते मैक्सवेल को किया आउट

इस योजना के चलते मैक्सवेल को किया आउट

चहल ने इस शो पर बात करते हुए उस रणनीति के बारे में बताया जिसके चलते ग्लैन मैक्सवेल हर बार उनकी गेंद का शिकार बनें और किस तरह से एमएस धोनी ने उसमें मदद की।

उन्होंने कहा,'मेरे और माही भाई के बीच की योजना उन्हें स्टंप्स के बाहर गेंदबाजी करने की थी। मुझे पता था कि वह मेरे खिलाफ रन बनाना चाहते थे, इसलिए मैंने इस गेंद को ऑफ स्टंप के बाहर भी फेंका। वह (मैक्सवेल) उनकी कमी थी। वह उस श्रृंखला में निराशाजनक फॉर्म मे थे। वह बस मेरे खिलाफ बड़े शॉट्स मारना पसंद कर रहे थे। इसलिए मैंने माही भाई से बात की, क्या करना है। इसलिए माही भाई ने कहा हम प्रसव को मिला देंगे। उसे यह नहीं दिखाएंगे कि हम उसे ऑफ-स्टंप के बाहर गेंदबाजी करने वाले हैं ताकि इससे उसे आउट करने के मौके बन जाएं। मैक्सवेल मेरी गेंद पर आउट होते रहे। मैंने आईपीएल में भी उन्हें कई बार आउट किया है।'

मैक्सवेल के खिलाफ शानदार है चहल का रिकॉर्ड

मैक्सवेल के खिलाफ शानदार है चहल का रिकॉर्ड

गौरतलब है कि भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल का सीमित ओवर्स प्रारूप में ग्लैन मैक्शवेल के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड रहा है। चहल ने मैक्सवेल को वनडे में 4 बार, अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैच में 3 बार और आईपीएल के दौरान 2 बार विकेट हासिल किया है। साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई इस सीरीज में भारतीय टीम ने 4-1 से जीत दर्ज की थी जिसमें 3 बार चहल ने ग्लैन मैक्सवेल को चलता किया था।

Story first published: Sunday, June 21, 2020, 14:51 [IST]
Other articles published on Jun 21, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X