तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
इंडियन सुपर लीग भविष्यवाणियों
VS

प्लेन क्रैश में 4 फुटबाॅल खिलाड़ियों की माैत, खेल जगत में शोक की लहर

Four football players killed in plane crash : नई दिल्ली। ब्राजील (Brazil) के क्लब पाल्मास के चार फुटबॉल खिलाड़ियों की रविवार को विमान दुर्घटना (Plan Crash) में मृत्यु हो गई है। क्लब ने इस घटना की जानकारी देते हुए कहा कि क्लब के अध्यक्ष की भी दुर्घटना में मृत्यु हो गई, जब उत्तरी राज्य टोकेनटिन में टेकऑफ पर विमान अचानक रनवे के अंत में जमीन पर गिर गया। इस भयानक हादसे में पायलट की भी मौत हो गई है। सभी खिलाड़ी कोरोना पाॅजिटिव थी, जो अपनी टीम से अलग होकर हवाई सफर कर रहे थे। इस हादसे के बाद खेल जगत में शोक की लहर है।

क्लब के प्रवक्ता इजाबेला मार्टिंस (Izabela Martins) ने द एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि खिलाड़ी एक निजी विमान में यात्रा कर रहे थे, क्योंकि वह कोरोना पाॅजिटिव पाए गए थे। क्लब ने कहा कि खिलाड़ियों की पहचान लुकास प्रिक्सडेस, गुइलहमे नोए, रानूले और मार्कस मोलिनारी के रूप में की गई। पायलट की पहचान नहीं हो पाई है। हादसा उस समय हुआ जब गोयनिया की ओर जा रहा था। पाल्मास फूटबॉल ई रिगाट्स की स्थापना 1997 में हुई थी और यह ब्राजील के चौथे डिवीजन में खेलता है। दुर्घटना के कारण का तत्काल पता नहीं चल सका है।

B'day Special : आधुनिक युग की 'दीवार' हैं चेतेश्वर पुजारा, जानें उनकी कुछ खास बातेंB'day Special : आधुनिक युग की 'दीवार' हैं चेतेश्वर पुजारा, जानें उनकी कुछ खास बातें

टोकेन्टिन्स फायर (Tocantins fire) अधिकारियों ने बताया कि जब अग्निशमन दल दुर्घटनास्थल पर पहुंचा, तो रनवे से 500 मीटर दूर विमान आग से जल रहा था। आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार, आग लगने के बाद 2 धमाके हुए थे। ब्राजील के फुटबॉल परिसंघ ने एक घटना पर गहरा दुख जताया तथा शोक के संकेत के रूप में रविवार को खेले गए सभी मैचों में एक मिनट का मौन रखा। गाैर हो कि 2016 में, एक विमान दुर्घटना ने चैपकोएन्स फुटबॉल क्लब के 19 खिलाड़ियों की जान गई थी।

चैपेकोन्स ने एक बयान में कहा, "दुर्भाग्य से, हम जानते हैं कि दर्द का यह क्षण कैसा है और हम चाहते हैं कि किसी अन्य को ऐसी घटना का शिकार ना होना पड़े।'' फीफा ने भी हादसे पर दुख जाहिर किया है।

Story first published: Monday, January 25, 2021, 10:23 [IST]
Other articles published on Jan 25, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X