तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
इंडियन सुपर लीग भविष्यवाणियों
VS

FIFA WORLD CUP 2018: मेजबान देश रूस के इस खिलाड़ी ने की रोनाल्डो के रिकॉर्ड की बराबरी

नई दिल्ली। पूरी दुनिया के खेल प्रशंसकों की नजर अब फीफा विश्वकप पर है। इस विश्वकप में रोज रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। वहीं अगर मेजबान देश रूस की बात करें तो इस विश्वकप की शुरुआत से पहले इस टीम को विशेषज्ञ कोई खास प्रभावी नहीं मान रहे थे लेकिन इस टीम ने जिस तरह से अब तकर अपने दो मुकाबले खेले हैं उससे ये साफ हो गया है कि वो इस विश्वकप में मेजबानी के साथ-साथ प्रदर्शन भी शानदार करेंगे। गौरतलब हो कि अपने पहले मुकाबले में रूस ने सऊदी अरब को हराकर सभी को चकित कर दिया था वहीं मंगलवार को हुए दूसरे मुकाबले में रूस ने इजिप्ट को हराया जबकि इस मुकाबले में इजिप्ट के सबसे शानदार खिलाड़ी मोहम्मद सलाह मौजूद थे।

इस तरह किया कारनामा

इस तरह किया कारनामा

रूस ने इजिप्ट को हराकर नॉक आउट में अपनी जगह को लगभग पक्का कर दिया है। रूस की इस जीत के हीरो रहे डेनिस चेरीशेव, जिन्होंने इजिप्ट पर दबाव बना दिया वहीं इजिप्ट की ओर से मोहम्मद सलाह ने एक मात्र गोल किया। गौरतलब हो कि इजिप्ट के अहमद फाथी ने इस विश्व कप का पांचवां आत्मघाती गोल दागा. फाथी ने यह गोल उस समय किया, जब दोनों टीमों के बीच खाता खोलने को लेकर कांटे की टक्कर चल रही थी और पहला हाफ गोलरहित रहा था।

चेरीशेव ने बनाए खास रिकॉर्ड

चेरीशेव ने बनाए खास रिकॉर्ड

इस मुकाबले में रूस के डेनिस चेरीशेव ने दो गोल किए और इसी के साथ वह इस विश्व कप शीर्ष गोल स्कोरर भी बन गए हैं, उनके बाद पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं। इस विश्व कप में यह उनका तीसरा गोल था और वह पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो के साथ इस विश्व कप में संयुक्त रूप से शीर्ष गोल स्कोरर बन गए।

ऐसा रहा खेल

ऐसा रहा खेल

इस बेहद रोमांचक मुकाबले में पहले हाफ में दोनों टीमों को अपना खाता खोलने के कई मौके मिले थे, लेकिन दोनो टीमे गोल नहीं कर सकी थी। हालांकि इसके बाद दूसरे हाफ में खेल रोमांचक हो गया और इजिप्ट को हार मिली। रूस के खिलाड़ियों ने रणनीति के तहत सलाह को बांधे रखा जिससे इजिप्ट की टीम कमजोर पड़ गई और मेजबान देश रूस हावी दिखा। सलाह ने सिर्फ एक गोल दागा और रूस ने यह मुकाबला 3-1 से जीत लिया।

देखें कुछ शानदार तस्वीरेंः

Story first published: Wednesday, June 20, 2018, 11:59 [IST]
Other articles published on Jun 20, 2018
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X