तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
इंडियन सुपर लीग भविष्यवाणियों
VS

Copa America: भावनाओं पर काबू नहीं रख सके मेसी, विजेता बनने के बाद आंखों से बहते रहे आंसू- VIDEO

नई दिल्लीः आप क्लबों या व्यक्तिगत स्तर पर कितना भी आसमान छू लीजिए लेकिन अपने देश के लिए खेलने की भावना का स्तर सबसे अलग होता है। फुटबॉल के दुनिया के बादशाह लियोन मेसी के अंदर भी उसी तरह का सैलाब उमड़ रहा था जब शनिवार को माराकाना स्टेडियम में अंतिम सीटी बजने के बाद अर्जेंटीना को कोपा अमेरिका 2021 का विजेता घोषित किया गया।

अर्जेंटीना के महान फुटबॉलर लियोनेल मेसी अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सके। कोपा अमेरिका 2021 फाइनल में नियमित 90 मिनट के बाद पांच मिनट जोड़े जाने के बाद मेस्सी का अंतरराष्ट्रीय खिताब के लिए इंतजार खत्म हो गया। लियोनेल मेस्सी ने 1993 के बाद पहली बार अर्जेंटीना को कोपा अमेरिका खिताब दिलाया और ब्राजील पर 1-0 से जीत दर्ज की।

Copa America 2021: ब्राजील को हराकर अर्जेंटीना बना चैम्पियन, मेसी के इंटरनेशलन टाइटल के सूखे का अंतCopa America 2021: ब्राजील को हराकर अर्जेंटीना बना चैम्पियन, मेसी के इंटरनेशलन टाइटल के सूखे का अंत

यह युगों में आना वाला एक मैच था और मेस्सी के चेहरे के भाव सब कुछ कह रहे थे। वह अपने चेहरे पर हाथ रखे जमीन पर थे, फिर वह उन हाथों को हटा देते हैं और आप उन्हें सचमुच रोते हुए देख सकते हैं। जल्द ही, साथियों ने उन्हें घेर लिया और जश्न जारी रहा।

मेसी पर हमेशा आलोचना के तीर चलते रहे कि वे अपने देश के लिए फुटबॉल में वो मुकाम लेकर नहीं आ पाते जो क्लबों के लिए लेकर आते हैं। इस युग के महानतम फुटबॉलर के तौर पर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के साथ शुमार मेसी के लिए आखिरकार एक बड़े इंटरनेशनल खिताब का इंतजार भी खत्म हो गया।

मेसी का रिएक्शन बताता है ये जीत उनके लिए कितनी मायने रखती है। उन्होंने अपनी सीनियर टीम में एक इंटरनेशनल टाइटल के लिए 16 साल तक इंतजार किया। हालांकि इस मैच से पहले अर्जेंटीना के कोच ने कहा था कि यहां पर जीत या हार से मेसी की महानता पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा और शायद पड़ता भी ना, लेकिन इस जीत ने मेसी का कद थोड़ा ऊंचा जरूर कर दिया है।

Story first published: Sunday, July 11, 2021, 9:09 [IST]
Other articles published on Jul 11, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X