तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
इंडियन सुपर लीग भविष्यवाणियों
VS

Croatia v Nigeria Preview: क्रोएशिया की उम्मीदों के लिए सबसे बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं सुपर ईगल्स

नई दिल्ली। फीफा वर्ल्ड कप दी दमदार टीमों में से एक क्रोएशिया का सामना शनिवार को ग्रुप डी के शुरूआती मैच में अफ्रीकी पावरहाउस नाइजीरिया से होगा। दोनों टीमें रूस में जीत से शुरूआत करने के लिये बेताब होंगी जिससे ग्रुप में उन्हें बाहर जाने से बचने का मौका मिल सके क्योंकि इसमें दो बार की विजेता अर्जेंटीना के अलावा आइसलैंड की टीम शामिल है। मिडफील्ड में मौजूद स्टार खिलाडियों के दम पर क्रोएशिया यहां कैलिनिनग्रेड स्टेडियम में सुपर ईगल्स के नाम से मशहूर नाइजीरिया के खिलाफ सतर्क होकर खेलेगी।

वर्ष 1998 में अपने पहले ही फीफा विश्व कप में सेमीफाइनल तक पहुंचकर तीसरे स्थान पर रहने वाली क्रोएशियाई टीम के कोच ज्लाटको डालिक के मार्गदर्शन में टूर्नामेंट के 21वें संस्करण में भी बड़ा उलटफेर करने का माद्दा रखती है। नाइजीरियाई टीम में इंग्लिश प्रीमियर लीग में खेलने वाले कई खिलाड़ी मौजूद हैं और यह मुकाबला चुनौतीपूर्ण जगह पर होगा।

क्रोएशियाई टीम पांचवीं बार विश्व कप में खेल रही है , उसके पास कई विश्व स्तरीय प्रतिभायें मौजूद हैं जिसमें रियाल मैड्रिड का लुका मोडरिच , बार्सिलोना का इवान राकिटिच और यूवेंटस का मारियो मैंडजुकिच शामिल हैं। क्रोएशिया की सबसे बड़ी ताकत मिडफील्ड और फॉरवर्ड लाइन में मौजूद स्टार खिलाड़ी हैं। लुका मोड्रिक एवं इवान रेकिटिक टीम का केंद्र बिंदू होंगे जबकि मटिओ कोवाचिक से भी क्रोएशिया के प्रशंसकों को दमदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

गोल दागने की जिम्मेदारी इटली लीग की मौजूदा चैंपियन जुवेंट्स से खेलने वाले मारियो मांजुकिक पर होगी। वह अपने देश के लिए 82 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 30 गोल कर चुके हैं। इवान पेरीसिक भी टीम की जीत में अहम योगदान दे सकते हैं।

नाइजीरियाई टीम फ्रैंडली मैच में वेम्बले में इंग्लैंड से 1-2 से हार गयी थी और फिर से उसे चेक गणराज्य से 0-1 से हार मिली जिससे जर्मन कोच गरनोट रोहर को शुरूआती 11 के चयन के लिये काफी दुविधा का सामना करना होगा, विशेषकर आक्रमण में। सुपर ईगल्स की टीम इस विश्व कप की सबसे युवा टीम है जिसमें कई खिलाड़ी प्रीमियर लीग में नियमित रूप से खेलते हैं जिसमें आर्सेनल के एलेक्स इवोबी , लिसेस्टर के विल्फ्राइड एनडिडी और चेल्सी के विक्टर मोसेस अहम होंगे।

क्रोएशिया vs नाइजीरिया - 12.30AM (भारतीय समयानुसार)- कैलिनिनग्राद

Story first published: Saturday, June 16, 2018, 0:33 [IST]
Other articles published on Jun 16, 2018
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X