तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
इंडियन सुपर लीग भविष्यवाणियों
VS

VIDEO: फ्रांस की टीम ने जीता फीफा का खिताब, लेकिन क्रोएशिया की राष्ट्रपति और खिलाड़ियों ने जीता दिल

FIFA World Cup 2018: Croatia President Kolinda Grabar win Hearts with her Gesture । वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। रूस में चल रहे फीफा विश्वकप का समापन हो गया और फ्रांस की टीम ने इस खिताब को अपने नाम कर लिया। इस विश्वकप में कई सारे रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। मॉस्को में रविवार को फ्रांस और क्रोएशिया के बीच फाइनल मैच खेला गया, जिसमें दुनिया भर के तमाम दिग्गजों ने हिस्सा लिया। फ्रांस ने बड़ी ही आसानी से मैच 4-2 से अपने नाम किया और 20 साल बाद अपना दूसरा वर्ल्ड कप खिताब जीता। फ्रांस की जीत का सेलिब्रेशन पेरिस से मॉस्को तक मनाया गया। जीत के जश्न और खेल के रोमांच में पूरी दुनिया डूबी नजर आई। वहीं इस खिताब को फ्रांस ने भले ही अपने नाम कर लिया हो लेकिन क्रोएशिया के खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने सभी का दिल जीत लिया। वहीं क्रोएशिया की राष्ट्रपति कोलिंडा ग्रैबर की उपस्थिति ने सभी का दिल जीत लिया। कोलिंडा अपने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाती नजर आईं और साथ ही साथ हार के बाद भी उनके चेहरे पर शिकन नहीं देखने को मिली।

कोच को गले लगाकर बढ़ाया हौसला

उन्होंने पूरे ग्रेस के साथ इस हार को अपनाया और टीम का मनोबल भी बढ़ाया। कोलिंडा ने जिस जोश के साथ क्वॉर्टर फाइनल और सेमीफाइनल में जीत का जश्न मनाया था, उतनी मजबूती से हार के बाद टीम के साथ खड़ी रहीं। सोशल मीडिया पर लोग क्रोएशिया की प्रेसिडेंट के दीवाने हो चुके हैं। उनकी तस्वीरें और वीडियो खूब शेयर किए जा रहे हैं। उन्होंने इस हार के बाद भी टीम के कोच का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें गले लगाया और सांत्वना दी।

फ्रांस के राष्ट्रपति के साथ मनाया जश्न

रूस में हो रहे इस फीफा विश्वकप का मुकाबला फ्रांस और क्रोएशिया के बीच खेला गया। इस दौरान दोनो ही देशों की राष्ट्रपति अपने टीम का सपोर्ट करते नजर आए। जहां एक तरफ दोनो टीमें एक दूसरे को हराने के लिए मैदान में जुटी थीं तो दूसरी तरफ दोनो देश के राष्ट्रपति एक दूसरे के साथ इस खेल का आनंद उठाते दिखे।

खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला

इस मुकाबले में मिली हार के बाद जहां एक ओर सभी क्रोएशियाई खिलाड़ियों के चेहरे पर मायूसी थी तो वहीं दूसरी तरफ कोलिंडा ने सभी खिलाड़ियों को गले लगाकर उनका हौसला बढाया और उनके इस समर में प्रदर्शन को भी सराहा। गौरतलब हो कि इस सीरीज में क्रोएशिया की टीम सिर्फ फाइनल का मुकाबला हारी है।

कप्तान के पोंछे आंसू

इस फीफा विश्वकप में गोल्डन बॉल का अवार्ड जीतने वाले क्रोएशिया के खिलाड़ी और कप्तान लुका मौड्रिक की आंखों में इस टीम के हार के बाद आंसू थे लेकिन क्रोएशिया की राष्ट्रपति ने उनको संभाला और गले लगाते हुए उनका आंसू भी पोंछा। इस नरम दिल और अपने टीम का इस तरह से सपोर्ट करने का कोलिंडा का अंदाज दिल को छूने वाला है।

देखें विश्वकप फाइनल की शानदार तस्वीरेंः

Story first published: Monday, July 16, 2018, 11:05 [IST]
Other articles published on Jul 16, 2018
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X