तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
इंडियन सुपर लीग भविष्यवाणियों
VS

ट्रंप को अपने खर्चे पर देनी पड़ी फुटबॉल टीम को पार्टी, खुद ही आर्डर किया पिज्जा और बर्गर

नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अपने खर्चे पर एक फुटबॉल टीम को फास्ट फूड पार्टी देनी पड़ी। जबकि कायदे से यह खर्च अमेरिका राष्ट्रपति भवन यानी व्हाइट हाउस के जिम्मे था। लेकिन सरकारी काम-काज बंद होने के चलते व्हाइट हाउस के कर्मचारी और शेफ भी छुट्टी पर चल रहे हैं। ऐसे में खुद ही पिज्जा, बर्गर और फ्रेंच फ्राइज का आर्डर दिया। इसका भुगतान भी उन्होंने खुद ही किया।

यह पार्टी एक कॉलेज स्तरीय फुटबॉल टीम को नेशनल चैंपियनशिप जीतने पर दी गई है। क्लेमसन टाइगर्स नाम की इस टीम ने नेशलन चैपिंयनशिप का खिताब अपने नाम किया था। राष्ट्रपति भवन के डाइनिंग रूम में फास्ट फूड के साथ खड़े ट्रंप ने कहा, 'हमने अमेरिकन फास्ट फूड का आर्डर दिया। इसके लिए मैंने भुगतान किया। मुझे ये पसंद हैं। यह बहुत बढ़िया अमेरिकी फूड है। इस बारें में बात करते हुए हाउस की प्रेस सचिव ने सारा सैंडर्स ने कहा, 'राष्ट्रपति कॉलेज फुटबाल चैंपियन क्लेमसन टाइगर्स के साथ जश्न मनाना चाहते थे। लेकिन सीमा सुरक्षा के मसले पर डेमोक्रेट्स के इन्कार के चलते व्हाइट हाउस का स्टाफ भी छुट्टी पर है। इसलिए राष्ट्रपति को इस दावत के लिए खुद भुगतान करना पड़ा है।'

दुनिया के दूसरे और भारत के सबसे युवा ग्रैंडमास्टर बने चेन्नई के डी गुकेशदुनिया के दूसरे और भारत के सबसे युवा ग्रैंडमास्टर बने चेन्नई के डी गुकेश

बता दें कि ट्रंप ने मैक्सिको से लगी सीमा पर दीवार बनाने के लिए संसद से 5.7 अरब डॉलर का बजट मांगा है। लेकिन विपक्षी डेमोक्रेट्स इसका विरोध कर रहे हैं। इस गतिरोध के चलते अमेरिका में जारी शटडाटन की वजह से करीब आठ लाख संघीय कर्मचारी छुट्टी पर चल रहे हैं। ट्रंप ने अमेरिका में अवैध रूप से शरणार्थियों को घुसने से रोकने के लिए मैक्सिको से लगती सीमा पर दीवार बनाने की जरूरत पर जोर दिया है। ट्रंप ने डिनर में मैक्डोनाल्ड, डोमिनोज के बर्गर, पिज्जा और फ्राई खाना मंगवाया जो खिलाड़ियों के लिए भी चौंकाने वाला था।

Story first published: Wednesday, January 16, 2019, 10:59 [IST]
Other articles published on Jan 16, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X