तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
इंडियन सुपर लीग भविष्यवाणियों
VS

Europa League 2020: 5 बार की चैम्पियन सेविला को हराने उतरेगी इंटरमिलान, आज खेलेगी फाइनल मैच

नई दिल्ली। यूरोपा लीग 2020 के फाइनल मैच का आयोजन शुक्रवार को स्पेन और इंटर मिलान की टीम के बीच खेला जाना है। जहां यूरोपा लीग की चैम्पियन मानी जाने वाली स्पेन की फुटबॉल टीम सेविला अपने छठे खिताब के लिये फाइनल मैच में पहुंची है तो वहीं फॉर्म में चल रही इंटर मिलान को उलटफेर की पूरी उम्मीद है। उल्लेखनीय है कि सेविला की टीम ने सबसे ज्यादा बार 5 खिताब जीते हैं और फाइनल में पहुंचकर कभी नहीं हारी है। वहीं इटली के क्लब इंटर मिलान ने इस खिताब को 3 बार जीता है और लगातार फॉर्म में होने के चलते उसे उलटफेर करने की मौजूद है।

और पढ़ें: CPL 2020: सेंट लूूसिया ने बारबाडोस को 7 विकेट से हराया, हासिल की पहली जीत

यूरोपा लीग का यह फाइनल मैच जर्मनी के कोलोन शहर में भारतीय समयानुसार रात 12.30 से खेला जाएगा। पिछली बार इंग्लैंड की चेल्सी टीम ने आर्सेनल को 4-1 से हराकर चैम्पियन बनी थी।

और पढ़ें: ENG vs PAK: 10 साल बाद इंग्लैंड रच सकता है इतिहास, पाकिस्तान के पास बराबरी का मौका

सेविला ने लगातार तीन बार जीता था खिताब

सेविला ने लगातार तीन बार जीता था खिताब

सेविला ने पिछला यूरोपा लीग का खिताब 2016 में लिवरपूल को 3-1 से हराकर जीता था। तब स्पेनिश टीम ने 2014 और 2015 के बाद लगातार तीसरी बार यह खिताब अपने नाम किया था। सेविला इस बार स्पेनिश टूर्नामेंट ला लिगा में 70 पॉइंट के साथ चौथे नंबर पर रही थी।

वहीं, इंटर मिलान क्लब की बात करें, तो वह अब तक 3 बार 1991, 1994 और 1998 में खिताब चुका है। टीम के पास रोमेलु लुकाकू और लौतारो मार्टिनेज जैसे शानदार फॉरवर्ड हैं, जिसके दम पर वह चौथी बार खिताब जीतने की पूरी कोशिश करेगा। वहीं, सेविला टीम की ताकत फॉरवर्ड मुनिर के अलावा मिडफील्डर जीसस नवास और ईवर बानेगा हैं।

लुकाकू और सेविला ने किये हैं सबसे ज्यादा गोल

लुकाकू और सेविला ने किये हैं सबसे ज्यादा गोल

इस सीजन में सबसे ज्यादा गोल करने वाला खिलाड़ी भी यूनाइटेड का ही है। ब्रूनो फर्नांडिस ने 10 मैच में सबसे ज्यादा 8 गोल दागे और 4 असिस्ट किए। दूसरे नंबर पर इंटर मिलान के रोमेलु लुकाकू हैं, जिन्होंने 5 मैच में 6 गोल दागे और 2 असिस्ट किए। वहीं, सेविला के मुनिर ने 8 मैच में 5 गोल दागे और 2 असिस्ट किए हैं।

यूरोपा लीग की फाइनल विजेता को 85 लाख यूरो (करीब 75 करोड़ रुपए) प्राइज मनी मिलेगी। वहीं, रनरअप टीम को 45 लाख यूरो (करीब 40 करोड़ रुपए) मिलेंगे।

अब तक 196 मैच में हो चुके हैं 543 गोल

अब तक 196 मैच में हो चुके हैं 543 गोल

इस बार टूर्नामेंट में 196 मैच खेले गए, जिसमें 543 गोल हुए। इस दौरान प्रति मैच गोल औसत 2.77 रहा। पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 97 गोल मैच के 61 से 75वें मिनट के बीच किए गए। टीम की बात करें तो मैनचेस्टर यूनाइटेड ने सबसे ज्यादा 25 गोल दागे, लेकिन वह सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गई। यूनाइटेड को सेविला ने ही हराया था।

कोरोना का टूर्नामेंट पर असर

कोरोना का टूर्नामेंट पर असर

कोरोनावायरस के कारण सभी मैच बगैर दर्शकों के खेले गए हैं। टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार ऐसा होगा, जब कोई विजेता टीम खाली स्टेडियम में ट्रॉफी उठाएगी। कोरोना के कारण इस बार क्वार्टर और सेमीफाइनल एक ही लेग में खेले गए थे। इससे पहले टीमें लेग-1 में अपने घर में और उसके बाद लेग-2 में विपक्षी टीम के होम ग्राउंड में मैच खेलती थी। साथ ही टीम को मैच में 3 की बजाय 5 खिलाड़ियों को बदलने (कोरोना सब्स्टीट्यूट) की मंजूरी दी गई है।

Story first published: Friday, August 21, 2020, 16:43 [IST]
Other articles published on Aug 21, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X