तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
इंडियन सुपर लीग भविष्यवाणियों
VS

FIFA World Cup 2018: विवाद के साथ शुरू हुआ फीफा वर्ल्ड कप, रॉबी विलियम्स ने दिखाई 'मिडिल फिंगर'

मॉस्को। रूस में आयोजित फुटबॉल का महाकुंभ फीफा विश्व कप का रंगारंग आगाज हो चुका है। एक तरफ जहां कई जाने-माने कलाकार इसमें प्रस्तुतियां दिए। वहीं इसको लेकर दर्शकों के बीच गजब की दीवानगी देखने को मिल रही है। हालांकि इन सबके बीच एक विवाद भी सामने आ रहा है। दरअसल उद्घाटन मुकाबले से ठीक पहले मशहूर ब्रिटिश पॉप स्टार रॉबी विलियम्स और रूस की क्लासिकल सिंगर आइदा गैरिफुलीना के अलावा करीब 500 डांसर समां बाधां। लेकिन रॉबी विलियम्स ने अपनी एक हरकत से विवाद खड़ा कर दिया। अपने हिट गानों पर परफॉर्म करते हुए रॉबी विलियम्स ने कैमरे के सामने मिडिल फिंगर दिखा दी। रॉबी की इस हरकत के बाद ट्विटर पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

आपको बता दें कि सेरेमनी में भाग लेने के लिए सहमत होने से पहले विलियम्स की रूस और इंग्लैंड दोनों जगह आलोचना हुई थी। विलियम्स ने कहा था कि उन्हें अपना गाना "पार्टी लाइक अ रसियन" गाने से मना किया गया था। दरअसल इस गाने में प्रो-क्रेमलिन मीडिया आउटलेट्स ने रूसी कुलीन वर्गों का मजाक उड़ाया था। वहीं इंग्लैंड के आलोचकों ने विलियम्स से एक ऐसे देश में परफॉर्म करने की आलोचना की थी जो मानव अधिकारों के दुरुपयोग का आरोपी है। विलियम्स ने "लेट मी एंटरटेन यू" और "रॉक डीजे" हिट पर परफॉर्म किया।

गौरतलब है कि कार्यक्रम के उद्धाटन समारोह में दुनिया की कई जानी मानी हस्तियों ने शिरकत की जिसमें रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी शामिल रहे। कार्यक्रम की शुरुआत एक वीडियो से हुई जिसमें रूस के तमाम मैदानों व शहरों को दिखाया गया। रूसी मॉडल विक्टोरिया लोपीरेवा मैदान पर आधिकारिक फुटबॉल को लाईं जिसे महान ब्राजीली खिलाड़ी रोनाल्डो ने आधिकारिक शुभंकर जाबीकावा को पास किया और जाबीकावा ने गोल करके आरंभ का संकेत दिया।

आपको बता दें कि 14 जून से लेकर 15 जुलाई तक चलने वाले इस विश्वकप मुकाबले में 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं। और उनके बीच 64 मुकाबले खेले जाएंगे। रूस के 11 शहरों में फुटबॉल वर्ल्ड कप का मैच खेला जाएगा और फाइनल मुकाबला राजधानी मॉस्को के लुजनिकी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस विश्वकप में 32 टीमों को 4-4 के आठ अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया। हर ग्रुप से चोटी की दो टीमें सीधे नॉकआउट स्टेज में जाएंगी। फीफा वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले 11 और 12 जुलाई को खेले जाएंगे। वहीं खिताबी जंग 15 जुलाई को होगी।

Story first published: Thursday, June 14, 2018, 21:53 [IST]
Other articles published on Jun 14, 2018
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X