तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
इंडियन सुपर लीग भविष्यवाणियों
VS

OMG! फीफा विश्वकप में पार्ट टाइम जॉब बना वेश्यावृत्ति

By Ajay Mohan

रियो डि जिनारियो। ब्राजील सहित फीफा वर्ल्‍डकप 2014 की दीवानगी पूरे दुनिया में साफ तौर पर देखी जा सकती है। भारत में तो फीफा के फीवर का अलग ही अंदाज है। कहीं मिठाई की दुकान पर फुटबॉल स्टार्स के मीठे मॉडल दिख रहे हैं तो कहीं हेयरस्टाइल में फुटबॉल, वर्ल्ड कप ट्रॉफी और फुटबॉल सितारों की झलक मिल रही है।

यूं कहिये कि हर कोई फीफा के नाम पर कमाई करने में जुटा है। कमाई की बात करें तो शायद आप नहीं जानते होंगे कि इस वक्त ब्राजील में करीब एक लाख कॉल गर्ल्स जमकर कमायी कर रही हैं। जिन्हें देख बहुत सी लड़कियों ने वेश्यावृत्ति को पार्ट टाइम जॉब बना लिया है।

इस महाकुंभ को देखते हुए देश-विदेश के सेक्स वर्कर्स भी ब्राजील में जमा हो गये हैं। चूंकि ब्राजील सरकार ने वेश्यावृत्ति को कानूनी मान्यता दे रखी है, इसलिये इसलिये इस व्यापार में आमदनी दिन दूनी रात चौगुनी हो गई है। दुनिया के 'बार कैपिटल' के नाम से मशहूर ब्राजील को जिस्‍मफरोशी के धंधे में लिप्‍त लोगों ने इस कदर सजाया है मानों फीफा के बाद दूसरा मुख्‍य आयोजन वेश्‍यावृत्ति का ही हो। तो आईए तस्‍वीरों के साथ स्लाइडर में देखते हैं फीफा और वेश्‍यावृत्ति की कॉकटेल।

नोट- ये तस्वीरें फीफा के फैन्स की हैं, न कि कॉलगर्ल्स या देह व्यापार में लिप्त लोगों की।

कीमत एक रात के 50 हजार रुपए

कीमत एक रात के 50 हजार रुपए

कॉलगर्ल्‍स बिजनेस सीजन के तौर पर देखती हैं और हेल्‍थी सेक्‍स के लिए हर संभव तरीके अपनाती हैं। बात अगर वेश्‍याओं के रेट की करें तो यहां आए देश-विदेश के लोगों से ये वैश्‍याएं एक रात का कम से कम 50 हजार रुपये वसूलती हैं।

सप्ताह भर के लिये भी बुक हो रहीं कॉलगर्ल्स

सप्ताह भर के लिये भी बुक हो रहीं कॉलगर्ल्स

आलम यह है कि तमाम विदेशी फैन्स जो ब्राजील पहुंचे हैं, उन्होंने अपने लिये सप्ताह-सप्ताह भर के लिये कॉलगर्ल्स बुक कर ली हैं, जो दिन रात उन्हें अपनी सेवाएं दे रही हैं।

कॉलगर्ल्‍स कर रहीं इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स

कॉलगर्ल्‍स कर रहीं इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स

इंटरनेशनल ग्राहकों को लुभाने के लिए ब्राजील में जगह-जगह पर उत्तेजक तस्वीरें और हार्डिंग लगाईं गईं हैं। जिस्‍मफरोशी के धंधे में शामिल कॉलगर्ल्‍स ग्राहकों को लुभाने के लिए इंग्‍लिश स्‍पकिंग कोर्स कर रही हैं। उल्‍लेखनीय है कि फीफा के दौरान लगभग 6 लाख इंटरनेशल वीजिटर्स ब्राजील आते हैं।

फीफा नहीं सेक्‍स सर्विस के लिए आये ब्राजील

फीफा नहीं सेक्‍स सर्विस के लिए आये ब्राजील

जो लोग सेक्‍स को लेकर खासा उत्‍साहित रहते हैं वो फीफा कप के सीजन को कभी मिस नहीं होने देते। उन्‍हें पता होता है कि फुटबॉल के इस महाकुंभ के दौरान ब्राजील में दुनिया भर की लड़कियों के साथ मौज-मस्‍ती की जा सकती है।

नाबालिग लड़कियां कर रहीं पार्ट टाइम जॉब

नाबालिग लड़कियां कर रहीं पार्ट टाइम जॉब

स्थानीय प्रशासन इस बात को लेकर चिंतित है कि इससे नाबालिग सेक्स वर्करों की संख्या को बढ़ावा भी मिलेगा। यही नहीं तमाम छात्राओं ने इसे पार्ट टाइम जॉब के रूप में लेकर कमाई करना शुरू कर दिया है।

कम उम्र की लड़कियों की डिमांड

कम उम्र की लड़कियों की डिमांड

अधिकतर विदेशी सैलानी कम उम्र की सेक्स वर्करों की ही डिमांड करते हैं। नाबालिगों को इस धंधे से दूर रखने के लिए वहां की सरकार सार्वजनिक जगहों पर इस मामले में जागरूकता बढ़ाने के प्रयास कर रही है।

प्रोफेशनल्स भी कर रहीं यह जॉब

प्रोफेशनल्स भी कर रहीं यह जॉब

फीफा वर्ल्‍डकप के दौरान जिस्‍म का सौदा करने वाली लड़कियां प्रोफेशनल कॉलगर्ल्‍स नहीं होती हैं। इस महाअवसर पर पैसे कमाने के लिए कुछ छात्राएं भी कॉलगर्ल्‍स के तौर पर पार्ट टाइम जॉब कर लेती हैं। डेंटल की एक छात्रा का कहना है कि उसे जर्मनी का एक व्‍यक्ति दो हफ्ते के लिए हॉयर किया था। छात्रा ने बताया कि दो हफ्ते के लिए जर्मनी के कस्‍टमर ने उसे 5 हजार डॉलर यानी 3 लाख रुपये दिए थे।

खुद को वेश्‍या बताने में नहीं हिचकती लड़कियां

खुद को वेश्‍या बताने में नहीं हिचकती लड़कियां

फीफा के दौरान ब्राजील की सड़कों पर अच्‍छे पोशाकों में लड़कियों को देखकर यह अंदाजा लगाना मुश्किल होता है कि वो जिस्‍मफरोशी के धंधे में शामिल होंगी। एक वेश्‍या का कहना है कि कोई व्‍यक्ति अगर उसे घूरता है तो साफ तौर पर उसे कह देती हैं कि वो वेश्‍या हैं।

नाबालिग लड़कियों की होती है धड़ल्‍ले से तस्‍करी

नाबालिग लड़कियों की होती है धड़ल्‍ले से तस्‍करी

ब्राजील में आए विदेशी सैलानी कम उम्र की लड़कियों की मांग ज्‍यादा करते हैं। चुकी पुलिस की इस बात पर नजर रहती है इसलिए होटल मालिक दलालों से डायरेक्‍ट संपर्क कर सीधे होटल रूम में लड़कियां सप्‍लाई कर देते हैं।

Story first published: Tuesday, November 14, 2017, 12:13 [IST]
Other articles published on Nov 14, 2017
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X