तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
इंडियन सुपर लीग भविष्यवाणियों
VS

फीफा U-17 वर्ल्ड कप भारत बनाम घाना: 0-4 की हार के साथ भारत की उम्मीदें खत्म

फीफा अंडर-17 फुटबॉल वर्ल्डकप के अपने तीसरे मुकाबले में भारत दो बार की चैंपियन घाना से शाम 8 बजे से दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में भिड़ेगा।

नई दिल्ली। फीफा अंडर-17 फुटबॉल वर्ल्डकप के अपने तीसरे मुकाबले में भारत दो बार की चैंपियन घाना से शाम 8 बजे से दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में भिड़ेगा। घाना के खिलाफ जीत हासिल कर भारतीय टीम बड़ा उलटफेर करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। वहीं घाना की नजरें इस मैच को जीतकर नॉकआउट दौर में पहुंचने पर लगी होंगी। यह मुकाबला भारत के लिए किसी भी तरह से आसान नहीं होगा क्योंकि उसे अगर अंतिम-16 में जगह बनानी है तो घाना जैसी मजबूत टीम को बड़े अंतर से हराना होगा।

टूर्नामेंट के पहले दो मुकाबलों में मेजबान टीम को हार का सामना करना पड़ा था। जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए पहले मैच में अमेरिका ने भारत को 3-0 से मात दी थी जबकि कोलंबिया ने मेजबान टीम को बेहद संघर्षपूर्ण मुकाबले में 2-1 से हराया था। वहीं घाना ने टूर्नामेंट का ओपनर मैच कोंलंबिया को 1-0 से हराकर जीता था तो दूसरे मैच में उसे अमेरिका के हाथों 0-1 से हार का सामना करना पड़ा था।

पढ़ें- भारत बनाम घाना (India vs Ghana) FIFA U-17 World Cup LIVE SCORE-

9:50 PM मैच खत्म। 0-4 से हारा भारत

9:48 PM एक मिनट के अंतराल पर दूसरा गोल, घाना के टोकू ने किया चौथा गोल, बेबस दिखे भारतीय गोलकीपर धीरज

9:47 PM घाना के रिचर्ड डेनसो ने भारतीय खिलाड़ियों को पछाड़ दागा तीसरा गोल, घाना 3-0 से आगे

9:42 PM आखिर 10 मिनट का गेम बचा, भारत लगातार घाना पर हमले कर गोल दागने की कोशिश में

9:27 PM भारतीय टीम का उत्साह बढ़ाने के लिए आज मैदान पर करीब 53,000 दर्श पहुंचे हैं।

9:24 PM अभी तक के खेल में 58 प्रतिशत समय गेंद घाना के पास रही है जबकि 42 प्रतिशत भारत के पास रही है

9:19 PM भारतीय टीम के खिलाड़ी नियोरम चोटिल, मैच से बाहर गए

9:14 PM भारतीय टीम को एक और झटका, आईया ने फिर से दागा दूसरा गोल

9:10 PM हाफ टाइम के बाद खेल शुरू

8:50 PM हाफ टाइम। अभी तक घाना 1-0 की बढ़त से आगे

8:44 PM घाना को मिली पहली सफलता, आईया ने दागा भारत के खिलाफ पहला गोल

8:36 PM घाना के पास गोल का मारने का दूसरा मौका, लेकिन गेंद पोस्ट से ऊपर और एक बार वो फिर से चूके

8:34 PM भारतीय टीम के लिए झटका, बोरिस को मिला येलो कार्ड

8:30 PM 30 मिनट का खेल खत्म, दोनों टीमें 0-0 की बराबरी पर

8:09 PM मैच शुरू होते ही घाना का भारतीय टीम पर हमला, गोल होते होते बचा

8:00 PM मैच शुरू, घाना को हराने के इरादे से उतरी भारतीय टीम

07:55 PM कोमल को आज के मैच में भी मौका नहीं मिला है

07:55 PM आज खेलने वाली भारतीय टीम- धीरज, बोर्ल्स, जीतेंद्र, अनवर अली, संजीव, सुरेश, अमरजीत, जैक्सन, नोगडंबा, राहुल, अनिकेत

    Story first published: Monday, November 13, 2017, 11:22 [IST]
    Other articles published on Nov 13, 2017
    POLLS
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Yes No
    Settings X