तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
इंडियन सुपर लीग भविष्यवाणियों
VS

इंडियन सपर लीग 2017: जानिए पूरा शेड्यूल, टीमें, कब और किसके बीच होंगे मुकाबले

इंडियन सुपर लीग (ISL) सीजन- 2017-18 की शुरुआत 17 नवंबर यानी आज से होने जा रही है। 10 टीमों के साथ खेले जाने वाले चार महीने लंबे इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 17 मार्च को होगा।

नई दिल्ली। भारत ने अभी हाल ही में पहली बार फीफा अंडर-17 वर्ल्डकप का आयोजन किया था। लोगों के सिर से अभी फीफा का खुमार उतरा भी नहीं था कि एक बार फिर से फुटबॉल का महाकुंभ शुरू होने जा रहा है। जी हां, दरअसल इंडियन सुपर लीग (ISL) सीजन- 2017-18 की शुरुआत 17 नवंबर यानी आज से होने जा रही है। 10 टीमों के साथ खेले जाने वाले चार महीने लंबे इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 17 मार्च को होगा।

बता दें कि इस बार पूरे सीजन में कुल 95 मुकाबले खेले जाएंगे, जिनमें सभी टीमें एक-दूसरे के खिलाफ राउंड रॉबिन में 2-2 मैच खेलेंगी। इस प्रकार हर एक टीम को राउंड रॉबिन में 18 मुकाबले खेलने को मिलेंगे।

इन टीमों के बीच होगा उद्घाटन मैच

इन टीमों के बीच होगा उद्घाटन मैच

टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला कोच्चि के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में केरला ब्लास्टर्स एफसी और एटलेटिको डि कोलकाता (एटीके) के बीच खेला जाएगा। इस लीग के विजेता को एएफसी कप में सीधे प्रवेश मिलेगा, जिसे एशिया में वही दर्जा हासिल है, जो यूरोप में यूरोप लीग को है।

इस समय से खेले जाएंगे मैच

इस समय से खेले जाएंगे मैच

बुधवार से शनिवार के बीच होने वाले सभी मुकाबले रात 8 बजे शुरू होंगे, जबकि रविवार को दो मैच खेले जाएंगे, जिनमें पहला मैच शाम 5:30 बजे वहीं दूसरा मुकाबला रात 8 बजे शुरू होगा। इस सीजन 10 टीमों ने 77 विदेशी, जबकि 166 भारतीय खिलाड़ियों को कुल 132.75 करोड़ रुपए खर्च कर खरीदा है।

दो नई टीम ले रही हैं हिस्सा

दो नई टीम ले रही हैं हिस्सा

इस साल दो नई टीमें, टाटा ग्रुप की जमशेदपुर एफसी और बेहद पेशेवर बेंगलुरू एफसी लीग में पदार्पण कर रही हैं। बता दें कि इंडियन सुपर लीग को एशियाई फुटबॉल परिसंघ से मान्यता मिल चुकी है।

ये टीमें ले रही हैं हिस्सी

ये टीमें ले रही हैं हिस्सी

1) टीम: दिल्ली डायनमोज

2) टीम: गोआ एफसी

3) टीम: नॉर्थ-ईस्ट यूनाइटेड

4) टीम: पुणे सिटी

5) टीम: जमशेदपुर एफसी

6) टीम: एटीके

7) टीम: बेंगलुरु एफसी

8) टीम: चेन्नईयन एफसी

9) टीम: केरला ब्लास्टर्स

10) टीम: मुंबई सिटी

इस बार नियमों में हुआ ये बदलाव

इस बार नियमों में हुआ ये बदलाव

लीग में इस बार कई बदलाव हुए हैं। अब टीमों के लिए कई विश्व कप विजेता स्टार खिलाडियों से करार करना अनिवार्य नहीं रह गया है। इसके बदले अब देश के युवा खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। अब किसी भी मैच में मैदान पर एक समय में कम से कम छह भारतीय खिलाड़ी होना अनिवार्य होगा।

इन चैनलों पर देख सकेंगे मैचों का सीधा प्रसारण

इन चैनलों पर देख सकेंगे मैचों का सीधा प्रसारण

भारत : Star Sports 2/HD, Star Sports Hindi 1/HD, Star Sports 3, Star Gold, Star UTSAV, Suvarna Plus, Jalsha Movies

ऑनलाइन: Hotstar

यहां पर क्लिक कर PDF फाइल में डाउनलोड करें पूरा शेड्यूल

Story first published: Friday, November 17, 2017, 10:19 [IST]
Other articles published on Nov 17, 2017
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X