तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
इंडियन सुपर लीग भविष्यवाणियों
VS

Indian Super League-6, Preview : घर में एक और जीत चाहेगी केरला ब्लास्टर्स

कोच्चि, 24 अक्टूबर। हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन के पहले मैच में जीत हासिल करने वाली केरला ब्लास्टर्स गुरुवार को अपने घर जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में मुंबई सिटी एफसी के साथ खेलेगी। लीग के अपने दूसरे मैच में केरला की कोशिश एक और जीत हासिल करने की होगी।

घरले समर्थन के साथ केरल ने एटीके के खिलाफ दमदार प्रदर्शन किया था। टीम के कोच एल्को स्कोटेरी को उम्मीद होगी कि घरेलू समर्थकों के सामने केरला की टीम एक बार फिर अच्छा करेगी। केरला अगर घर में अच्छा करती है तो वह आमतौर पर सीजन में अच्छा करती है। 2014 और 2016 में जब टीम ने प्लेआॅप में प्रवेश किया था तब टीम का घरेलू रिकार्ड अच्छा रहा था।

कोच ने कहा, ''अगर आप घर में खेलते हो तो, आपको थोड़ा फायदा जरूर होता है।''

मुंबई का यह इस सीजन का पहला मैच है जबकि केरला एक मैच खेल चुकी है। कोच जॉर्ज कोस्टा की मुंबई के पास अपनी विपक्षी टीम के खेल को देखने का मौका है। स्कोटेरी को लगता है कि यह मेहमान टीम के लिए अच्छी बात है, लेकिन वह खुद इससे ज्यादा चिंतित नहीं हैं।

ISL-6 : एफसी गोवा ने चेन्नइयन एफसी को 3-0 से हराकर किया विजयी आगाजISL-6 : एफसी गोवा ने चेन्नइयन एफसी को 3-0 से हराकर किया विजयी आगाज

स्कोटेरी ने कहा, ''मुंबई की खेलने की शैली मुझे पता है। जगहें किस तरह से भरी जाती हैं, जब आप खिलाड़ियों का खेल नहीं देखते हो तो कौनसा खिलाड़ी क्या करेगा इस पर सवाल होता है। अगर आपने पहले ही अपने विपक्षी को देख लिया है तो इससे अंतर पड़ता है, लेकिन हमें उनका मुकाबला करना है, यह एक अलग चुनौती है।''

कोस्टा ने वहीं कहा है कि केरला के खेल में उन्होंने वही देखा जिसकी उम्मीद थी।

कोस्टा ने कहा, ''हमने केरला की टीम को देखा है, लेकिन यह सीजन का पहला मैच था। वो शानदार मैच नहीं था, लेकिन अच्छा था। मैंने केरला को पहली बार देखा लेकिन यह हैरान करने वाली बात नहीं थी। मैं खिलाड़ियों को जानता हूं, मैं कोच को जानता हूं।''

मुंबई की टीम इस सीजन भी पाउल माचडो और मोदउ साउगोउ पर काफी हद तक निर्भर रहेगी। पिछले सीजन मुंबई ने प्लेआॅफ में जगह बनाई थी जिसका अहम कारण यह दोनों खिलाड़ी रहे थे। इनके अलावा मुंबई के पास कई अच्छे भारतीय खिलाड़ी हैं जिनमें रोवलिन बोर्जेस और रायनिएर फर्नांडेज से टीम को काफी उम्मीदें हैं।

टीम ने इस बार सर्गी केवीन और अमिने चेरमिती को अपनी टीम में शामिल किया है। इन दोनों पर भी काफी कुछ निर्भर करेगा।

केरला गुरुवार को होने वाले मैच में डिफेंस में गियानी जुइवरलून और जाइरो रोड्रिगेज पर निर्भर करेगी।

मेजबान टीम में हालांकि फिटनेस को लेकर कुछ समस्याएं हैं क्योंकि पहले मैच में मिडफील्डर मारियो अर्केव्स को चोट लग गई थी। वह गुरुवार को होने वाले मैच में नहीं खेलेंगे। लेकिन टीम की मुख्य जिम्मेदारी स्टार स्ट्राइकर बार्थोलोमेव ओग्बेचे पर होगी जिन्होंने रविवार को हुए मैच में दो गोल किए थे।

देखना होगा कि केरला लगातार दूसरी जीत हासिल करने में सफल हो पाती है या नहीं? या फिर मुंबई सीजन की शुरुआत जीते के साथ करती है?

Story first published: Thursday, October 24, 2019, 9:14 [IST]
Other articles published on Oct 24, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X