तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
इंडियन सुपर लीग भविष्यवाणियों
VS

India Super League-6 : अमिने के गोल से मुंबई की विजयी शुरुआत

कोच्चि, 25 अक्टूबर। मुंबई सिटी एफसी ने हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन की विजयी शुरुआत करते हुए गुरुवार को मेजबान केरला ब्लास्र्टर्स को उसके घर जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 1-0 से हरा दिया।

मुंबई के लिए यह गोल अमिने चेरेमिती ने 82वें मिनट में किया। इस गोल से पहले तक लग रहा था कि मैच गोलरहित ड्रॉ होगा, इसी बीच अमिने को मौका मिला और वह टीम के लिए गोल कर गए।

केरला का यह इस सीजन का दूसरा मैच था। दोनों मैच उसने अभी तक अपने घर में ही खेले हैं। पहले मैच में उसने एटीके को मात दी थी, लेकिन मुंबई के खिलाफ वह विजयी क्रम जारी नहीं रख पाई। मुंबई का यह इस सीजन का पहला मैच था जिससे वो पूरे तीन अंक लेने में सफल रही।

Indian Super League-6, Preview : एटीके के खिलाफ पदार्पण मैच खेलेगी हैदराबाद एफसीIndian Super League-6, Preview : एटीके के खिलाफ पदार्पण मैच खेलेगी हैदराबाद एफसी

मेजबान टीम शुरुआत में ही एक बड़ा घाव खाने से बच गई। उसके खिलाड़ी गियानी जुइवेरलून ने बॉक्स के अंदर अमिने को पीछे से टैकल करने की कोशिश में गिरा दिया। मुंबई ने इस पर पेनाल्टी की मांग की जो रैफरी ने नकार दी।

पांच मिनट बाद एक बार फिर मेजबान टीम पर खतरा मंडराता दिखा। रोवलिन बोर्जेस और डिएगो कार्लोस ने मिलकर एक मौका बनाया और मोहम्मद लार्बी के पास गेंद पहुंचाई। यह खिलाड़ी हालांकि गेद को बाहर खेल बैठा।

अपने घर में मेजबान टीम धीरे-धीरे असहज हो रही थी। मुुंबई ने गेंद को अपने पास रखने की कोशिश की जिसमें वो सफल भी हो रही थी। 19वें मिनट में उसके स्टार खिलाड़ी पाउलो मचाडो ने भी गोल करने की कोशिश की जो सफल नहीं हो सकी।

मेजबान टीम के लिए मैच में पहला मौका 24वें मिनट में आया जब उसे फ्री किक मिली। सर्गियो सिंडोचा के क्रॉस पर केरला के स्टार बार्थोलोमेव ओग्बेचे ने अच्छा प्रयास किया लेकिन गेंद बाहर चली गई।

पहले हाफ का अंत समीप था और दोनों टीमें गोल से महरूम थीं। इसी बीच 42वें मिनट में मुंबई के कोच जोर्ज कोस्टा ने दो बदलाव किए। मचाडो के स्थान पर मोदोउ साउगोउ और माटो गार्किक के स्थान पर प्रतीक चौधरी को मैदान पर भेजा गया।

केरला के पास 44वें मिनट में एक बेहद करीबी मौका आया। इस मिनट में उसे एक और फ्री किक मिली जो गोल में तब्दील नहीं हो सकी।

दूसरे हाफ की शुरआत मुंबई ने की। गेंद को अपने पास रख पाने में मुंबई सफल हो रही थी। इसी बीच 53वें मिनट में मेहमान टीम के पास एक और शानदार मौका आया। लार्बी ने बाएं छोर से लो क्रॉस पास बॉक्स के अंदर डाला। सोउगोउ ने स्लाइड मार कर गेंद को नेट में डालने की कोशिश की, लेकिन गेंद बाहर चली गई।

कुछ देर बाद केरला ने एक बदलाव किया और 54वें मिनट में हालिचरण नार्जरी को बाहर कर राहुल को मैदान पर उतारा गया। 61वें मिनट में मुंबई के सार्थक को रैफरी ने पीला कार्ड दे दिया। 64वें मिनट में केरला के जाइरू को भी पीला कार्ड दे दिया गया।

दोनों टीमों की कोशिशों में कमी नहीं आई थी। हालांकि यह लगने लगा था कि मैच ड्रॉ रहेगा। तभी मुंबई की किस्मत ने करवट बदली। इसमें केरला के डिफेंस की भी गलती रही जिन्होंने अमिने को खाली छोड़ दिया। अमिने को सौविक चक्रवर्ती का पास मिला और उन्होंने आसानी से पोस्ट के सामने से गेंद को नेट में भेज अपनी टीम के लिए गोल किया।

केरला के डिफेंस की गलती यहीं नहीं रूकी। अगले मिनट उसके गोलकीपर ने पोस्ट छोड़ दिया और गेंद को झपटने के लिए बॉक्स के बाहर चले गए। यहां मुंबई के सर्गी केविन मौके को भुना नहीं पाए वरना मुंबई के खाते में दूसरा गोल होता।

Story first published: Friday, October 25, 2019, 7:23 [IST]
Other articles published on Oct 25, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X