तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
इंडियन सुपर लीग भविष्यवाणियों
VS

Indian Super League 6 : मुश्किल से निकलने का प्रयास करेंगे चेन्नइयन, हैदराबाद

चेन्नई, 24 नवंबर । दो बार की चैम्पियन चेन्नइयन एफसी सोमवार को यहां के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में नई नवेली हैदराबाद एफी का सामना करेगी और उसका एकमात्र लक्ष हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन में पहला गोल करना और जीत हासिल करना होगा।

इस सीजन में जॉन ग्रेगोरी की टीम ने अब तक 360 मिनट से भी अधिक समय मैदान में बिताए हैं लेकिन अब तक वह एक भी गोल नहीं कर सकी है। इस टीम के खाते में चार मैचों से एक ड्रॉ है। चेन्नई की टीम एक अंक के साथ अंक तालिका में सबसे नीचे है जबकि हैदराबाद इतने ही मैचों से तीन अंक लेकर उससे ऊपर नौवें स्थान पर है।

ग्रेगोरी को यह जानकर दुख होगा कि उनकी टीम का अब तक जिन भी टीमों के साथ सामना हुआ है, उनका डिफेंसिव रिकार्ड सबसे खराब है। हालांकि वह चाहेंगे कि उनकी टीम इंटरनेशनल ब्रेक से पहले बेंगलुरू एफसी के हाथों मिली 0-3 की हार को भुलाकर नई शुरुआत करे।

ISL-6 : ओडिशा का इस सीजन में घर में पहला मैच, क्या एटीके को रोक पाएंगे?ISL-6 : ओडिशा का इस सीजन में घर में पहला मैच, क्या एटीके को रोक पाएंगे?

ग्रेगोरी ने कहा, ''घर में हुए मैचों में हमने डॉमिनेट किया है। हम मुम्बई और एटीके के खिलाफ अच्छा खेले। बेंगलुरू के साथ होने वाले मैच से पहले मैं रिलैक्स था लेकिन वहां जो हुआ, उसने मुझे चौंका दिया। हम अब तक इस सीजन में अपने फैन्स को कोई खुशी नहीं दे सके हैं।''

ग्रेगोरी को उम्मीद है कि इंटरनेशनल ब्रेक और उस दौरान कई खिलाड़ियों को मिले आराम से उनकी टीम की हालत में सुधार होगा क्योंकि इस दौरान खिलाड़ियों आत्ममंथन किया होगा। चेन्नई की टीम के लिए अच्छी खबर यह है कि उसका हर एक खिलाड़ी फिट है।

अपने सबसे अच्छे खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में हैदराबाद की टीम शुरुआती चार मैचों में संघर्ष करती नजर आई। इस टीम को केरला ब्लास्टर्स के खिलाफ जीत मिली है जबकि इसे जमशेदपुर एफसी, एटीके और नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी से हार मिली है।

अब हैदराबाद के सभी खिलाड़ी फिट हो गए है और ऐसे मे कोच फिल ब्राउन के पास चेन्नई के खिलाफ अपनी सबसे मजबूत टीम उतराने का मौका है। सिर्फ आदिल खान नहीं खेल सकेंगे क्योंकि ओमान के खिलाफ उन्हें चोट लगी थी।

ब्राउन को पता है कि खराब दौर से गुजर रहे होने के कारण चेन्नई की टीम और भी खतरनाक हो गई है। ब्राउन ने कहा, ''चेन्नई ने दो साल पहले खिताब जीता था और अब ग्रेगोरी पिंजर में बंद एक जानवर की तरह हैं। वह घायल जानवर की तरह हैं। उन्हें मेहनत का फल नहीं मिल रहा है। यह टीम हार रही है और ऐसे में यह टीम जोरदार वापसी कर सकती है। हमें इस टीम से सावधान रहना होगा।''

हैदराबाद की उम्मीदें काफी हद तक स्टार फारवर्ड मार्सेलिन्हो पर होंगी लेकिन उससे पहले ब्राउन को अपनी टीम की डिफेंस की समस्या को सुलझाना होगा, तभी जाकर वे तीन अंक हासिल कर लीग में अपनी स्थिति में बदलाव ला सकेंगे

Story first published: Sunday, November 24, 2019, 19:10 [IST]
Other articles published on Nov 24, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X