तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
इंडियन सुपर लीग भविष्यवाणियों
VS

ISL-6 : दो बार की विजेता चेन्नइयन ने केरला ब्लास्टर्स को 3- 1 हराकर दर्ज की दूसरी जीत

चेन्नई, 20 दिसम्बर । पहले हाफ में किए गए शानदार तीन गोलों की मदद से मेजबान चेन्नइयन एफसी ने हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन में शुक्रवार को खेले गए अपने घरेलू मैच में केरला ब्लास्टर्स को 3- 1 से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ चेन्नइयन ने लीग के इतिहास में अपने घर में केरला के खिलाफ अपना अजेयक्रम बरकरार रखा है। पिछले पांच घरेलू मैचों में चेन्नइयन की टीम पहले हाफ में एक भी गोल नहीं कर पाई थी, लेकिन इस मैच में उसने पहले ही हाफ में तीन गोल दागकर अपने इरादे जता दिए।

मेजबान चेन्नइयन एफसी के लिए आंद्रे शेम्बरी ने चौथे, लालियानजुआला चांग्ते ने 30वें और वाल्सकिस ने 40वें मिनट में किए। मेहमान केरला ब्लास्टर्स के लिए कप्तान बार्थोलोमेव ओग्बेचे ने 15वें मिनट में एकमात्र गोल किया। दो बार की विजेता चेन्नइयन एफसी आठ मैचों में यह दूसरी जीत है और टीम नौ अंकों के साथ अंकतालिका में आठवें नंबर पर पहुंच गई है। केरला ब्लास्टर्स की नौ मैचों में यह चौथी हार है और टीम सात अंकों के साथ नौवें स्थान पर खिसक गई है। चेन्नइयन की टीम आईएसएल के इतिहास में अपने घर में केरला ब्लास्टर्स के खिलाफ अब तक एक भी मैच नहीं हारी थी और टीम ने इस बार भी अपने घर में केरला के खिलाफ अपना अजेयक्रम बरकरार रखा है।

दोनों टीमों के खिलाफ यहां जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेला गया पहला हाफ रोचक भी रहा और रोमांचक भी। इस हाफ में चार गोल हुए। मेजबान टीम ने दूसरे मिनट से ही माहौल बनाना शुरू किया और चौथे मिनट में गोल करते हुए बढ़त ले ली। उसके लिए यह गोल आंद्रे शेम्बरी ने किया। इस गोल में क्रिवेलारो ने उनकी मदद की। क्रिवेलारो ने केरला के डिफेंस को शानदार तरीके से पार करते हुए राइट फ्लैंक से शेम्बरी को एक बेहतरीन पास दिया, इसे नेट में डालकर शेम्बरी ने चेन्नइयन को 1-0 से आगे कर दिया।

इसके बाद चेन्नई ने आठवे मिनट में भी मौका बनाया लेकिन राजू गायकवाड ने एक बेहतरीन बचाव करते हुए उसके इस प्रयास को नकार दिया। गायकवाड ने नौवें मिनट में जवाबी कार्रवाई करते हुए ब्लास्टर्स के लिए मौका बनाया लेकिन इस बार चेन्नई के गोलकीपर विशाल कैथ सावधान थे।यह हमला बेकार जाने से ब्लास्टर्स टीम निराश नहीं हुआ। 15वें मिनट मे उसने एक और हमला किया और इस बार उसे सफलता मिल गई। कप्तान बार्थोलोमेव ओग्बेचे ने मेहमान टीम को 1-1 की बराबरी दिला दी। इसमें मारियो अरक्वेस का भी सहयोग था।

IPL 2020 : यूसुफ पठान की नहीं लगाई किसी ने बोली, इरफान ने लिखा इमोशनल मैसेजIPL 2020 : यूसुफ पठान की नहीं लगाई किसी ने बोली, इरफान ने लिखा इमोशनल मैसेज

ओग्बेचे ने यह गोल फ्रीकिक पर किया। यह फ्रीकिक अल सेबिया द्वारा ओग्बेचे को बाक्स के ठीक बाहर गिराए जाने के बाद मिला था। अरक्वेस ने फ्रीकिक पर ओग्बेचे को एक सटीक पास दिया, जिसे ओग्बेचे ने टॉप कार्नर में डाल दिया। चेन्नई ने जवाबी हमला करते हुए 20वें मिनट में एक बेहतरीन मूव बनाया लेकिन वह नाकाम रहा। हालांकि चेन्नई ने 25वें मिनट में सफलता हासिल की और 2-1 की बढ़त बना ली। उसके लिए मैच का दूसरा गोल लालियानजुआला चांग्ते ने किया। इस गोल में नेरीजुस वाल्सकिस का एसिस्ट रहा।

चेन्नई की टीम दूसरे गोल के बाद बेहतरी खेल रही थी और इसी का नतीजा था कि उसने 40वें मिनट में एक और गोल करते हुए 3-1 की बढ़त ले ली। दूसरे गोल में एसिस्ट करने वाले वाल्सकिस ने इस बार अपना खाता खोल दिया। वाल्सकिस ने रीबाउंड पर गोल किया। वाल्सकिस ने चेन्नइयन के लिए लगातार चार मैचों में गोल किया है। पांच मिनट का इंजुरी टाइम मिला। इसके अंतिम मिनट में ओग्बेचे को चोट लगी और वह फिजियो के साथ बाहर जाने को मजबूर हुए। इसके बाद फिर उन्होंने मैदान पर वापसी की और इस तरह चेन्नइयन ने 3-1 की बढ़त के साथ पहले हाफ की समाप्ति की।

दूसरे हाफ में चेन्नइयन और केरला दोनों ने आक्रामक शुरुआत की। 57वें मिनट में चेन्नइयन ने वाल्सकिस की जगह थोई सिंह को और 62वें मिनट में केरला ने सत्यसेन सिंह की जगह सहल अब्दुल समद को मैदान पर उतारा। 72वें मिनट में चेन्नइयन के राफेल क्रिवेल्लारो खुुद को चोटिल करा बैठे और उनकी जगह द्रग्स फिर्तेुलेस्कयू को मैदान पर उतरना पड़ा। इसके चार मिनट बाद ही चांग्ते अपनी टीम का चौथा गोल करने से चूक गए। 83वें मिनट में केरला के मेसी बौउली को बॉक्स के अंदर लुसियन गुइयन से एक पास मिला, लेकिन मेसी का शॉट वाइड चला गया। इसके तीन मिनट बाद ही मेसी ने बॉक्स के अंदर खतरनाक रूप से गिराए जाने के कारण पेनाल्टी की मांग की, लेकिन उनकी यह मांग खारिज कर दी गई। चेन्नइयन ने अंतिम मिनट में पहला गोल दागने वाले शेम्बरी की जगह रहीम अली को मैदान पर उतारा। इसके बाद मुकाबला इंजुरी टाइम में चला गया, जहां चेन्नइयन के एली साबिया को दूसरी बार पीला कार्ड दिखाया और वह रेड कार्ड में तब्दील हो गया। चेन्नइयन ने इसके बाद 3-1 की बढ़त को कायम रखते हुए सीजन की अपनी दूसरी जीत दर्ज कर ली।

Story first published: Saturday, December 21, 2019, 12:25 [IST]
Other articles published on Dec 21, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X