तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
इंडियन सुपर लीग भविष्यवाणियों
VS

ISL 2020-21: हैदराबाद की टीम ने किया दमदार प्रदर्शन, गोलरहित ड्रॉ में मुंबई को रोका

ISL 2020 21 Hyderabad FC stops Table Topper Mumbai City FC with Goal less Draw: नई दिल्ली। हैदराबाद एफसी (Hyderabad FC) ने अपने शानदार डिफेंस के दम पर शनिवार को यहां बोम्बोलिम के जीएमसी स्टेडियम में टेबल टॉपर मुम्बई सिटी एफसी (Mumbai City FC) को गोलरहित ड्रॉ पर रोककर हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में उसे लगातार पांचवीं जीत से महरूम कर दिया। इस ड्रॉ के बाद भी मुम्बई सिटी एफसी (Mumbai City FC) सिटी 11 मैचों में 26 अंकों के साथ मजबूती से तालिका में टॉप पर विराजमान है। मुम्बई सिटी एफसी (Mumbai City FC) का यह दूसरा ड्रॉ है और उसने अब तक आठ मैच जीते भी हैं। हैदराबाद एफसी (Hyderabad FC) को 11 मैचों में चौथी बार ड्रॉ खेलना पड़ा है और टीम 16 अंकों के साथ चौथे नंबर पर कायम है। मुम्बई सिटी एफसी (Mumbai City FC) सिटी पिछले नौ मैचों से सभी मैचों में गोल करते हुए आ रही थी, लेकिन हैदराबाद एफसी (Hyderabad FC) ने इस बार एसे ऐसा नहीं करने दिया।

दोनों टीमों के बीच पहला हाफ गोलरहित बराबरी पर समाप्त हुआ। सिर्फ 38 फीसदी पजेशन के बावजूद हैदराबाद एफसी (Hyderabad FC) ने मुम्बई को कड़ी टक्कर दी और कुछ बेहतरीन मौका बनाकर उसकी मजबूत रक्षापंक्ति को चुनौती दी। हैदराबाद एफसी (Hyderabad FC) ने मैच की शुरुआत जोरदार हमले के साथ की। दूसरे मिनट में लिस्टन कोलाको द्वारा किए गए हमले को मुम्बई की टीम नाकाम करने में सफल रही लेकिन उसे इस बात का संकेत मिल गया कि विपक्षी टीम के इराके नेक नहीं हैं।

और पढ़ें: अब भारत में बैठे-बैठे जीत सकते हैं अमेरिका के एक बिलियन डॉलर

बाद में हालांकि मुम्बई ने खेल पर नियंत्रण हासिल करते गेंद को लगातार अपने पास रखा लेकिन हैदराबाद एफसी (Hyderabad FC) के डिफेंस ने इस दौरान उसे किसी बड़े हमले का मौका नहीं दिया। 12वें मिनट में मुम्बई ने एक अच्छा हमला किया था लेकिन निजाम्स के डिफेंस ने उसे नाकाम कर दिया।

हैदराबाद एफसी (Hyderabad FC) ने 16वें मिनट में बदले में एक हमला किया और इस हमले के केंद्र में एक बार फिर कोलाको रहे लेकिन अमरिंदर सिंह ने उन्हें सफल नहीं होने दिया। 33वें मिनट में हैदराबाद एफसी (Hyderabad FC) गोल करने के बेहद करीब थी लेकिन अमरिंदर ने बिल्कुल सामने से जोएल चियानीसी के शाट को रोकते हुए मुम्बई के पिछड़ने से बचा लिया। 35वें मिनट में हैदराबाद एफसी (Hyderabad FC) के चिंगलेनसाना सिंह को पीला कार्ड मिला। इसी तरह 38वें मिनट में मोउतार्दा फाल ने स्लाइडिंग टैकल से मुम्बई को एक बार फिर पिछड़ने से बचाया।

दूसरे हाफ के शुरू होने के बाद मुम्बई सिटी एफसी (Mumbai City FC) सिटी भाग्यशाली रही कि उसके कप्तान अमरिंदर सिंह की गलती के बावजूद रेफरी ने हैदराबाद एफसी (Hyderabad FC) को पेनाल्टी नहीं दिया। इस बीच, मैच का पहला बदलाव देखने को मिला जब टेबल टॉपर मुम्बई सिटी एफसी (Mumbai City FC) ने 59वें मिनट में बिपिन सिंह की जगह विग्नेश्स दक्षिणमूर्ति को मैदान पर बुलाया।

और पढ़ें: IPL Auction 2021: नीलामी से पहले इन 3 खिलाडियों की छुट्टी कर सकती है आरसीबी

63वें मिनट में हैदराबाद एफसी (Hyderabad FC) के ऐरिडेन संटाना ने लुइस सास्ट्रे के असिस्ट पर बेहतरीन हेडर लगाया, लेकिन इसे उतने ही तरीके से सेव कर लिया गया। दो मिनट बाद ही आइसलैंडर्स ने अपनी रणनीति में बदलाव करते हुए मिडफील्डर की जगह फॉरवर्ड को उतारा। 69वें मिनट में मुम्बई सिटी एफसी (Mumbai City FC) को पहला येलो कार्ड मिला और यह कार्ड उसके खिलाड़़ी हर्नान संटाना को थमाया गया।

74वें मिनट में हैदराबाद एफसी (Hyderabad FC) ने अपना पहला बदलाव किया। टीम ने एरिडेन संटाना की जगह रोनाल्ड अल्बर्ग को आईएसएल में पदार्पण करने का मौका दिया। 83वें मिनट में मुम्बई सिटी एफसी (Mumbai City FC) के विक्रम प्रताप को इसके दो मिनट बाद ही उसके एक और खिलाड़ी एडम ली फोन्ड्रे को येलो कार्ड दिखाया गया। निर्धारित समय तक भी दोनों टीमों के बीच गोल नहीं होने के बाद मुकाबला इंजुरी टाइम में प्रवेश गया और वहां दोनों टीमें एक-दूसरे की डिफेंस को नहीं भेद पाई और उन्हें अंक बांटना पड़ा।

Story first published: Saturday, January 16, 2021, 22:24 [IST]
Other articles published on Jan 16, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X