तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
इंडियन सुपर लीग भविष्यवाणियों
VS

ISL 2021-22: डूबती नैया को बचाने के लिये बेंगलुरू को चाहिये बेहतर प्लान, जमशेदपुर के सामने जीत की चुनौती

ISL 2022
Photo Credit: ISL Media

नई दिल्ली। हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2021-22 के 8वें सीजन में अब तक अपनी पहली जीत की तलाश कर रही बेंगलुरू एफसी की टीम को बेहतर प्लान की दरकार होगी, ताकि वो अंकतालिका में तीसरे पायदान पर काबिज जमशेदपुर एफसी के खिलाफ जीत हासिल कर सके। आईएसएल 2022 का 36वां मैच बॉम्बोलनि के जीएमसी एथलेटिन स्टेडियम में पूर्व चैम्पियन बेंगलुरू एफसी और जमशेदपुर एफसी के बीच खेला जायेगा, जहां पर बेंगलुरू की टीम को जीत हासिल करने के लिये जमशेदपुर के स्ट्राइकर ग्रेग स्टीवर्ट पर काबू पाने के लिये कड़ी मशक्कत करनी होगी। स्टीवर्ट ने पिछले तीन मैचों में लगातार गोल दागने का काम किया है और गोलों की हैट्रिक पूरी की है।

जहां बेंगलुरू एफसी की टीम अपने पिछले छह मैचों में से एक में भी जीत दर्ज नहीं कर पायी है तो वहीं पर जमशेदपुर एफसी की टीम ने 6 मैचों में से 3 में जीत और दो में ड्रॉ का सामना किया है। जमशेदपुर एफसी की टीम 11 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर काबिज है तो वहीं पर बेंगलुरू की टीम 10वें पायदान पर है। उसने 7 मैच खेलकर सिर्फ एक में ही जीत हासिल की है और उसके पास 5 अंक हैं।

और पढ़ें: U19 World Cup 2022 के लिये बीसीसीआई ने किया टीम का ऐलान, जानें कौन हैं यश धुल जो बने कप्तान

खराब प्रदर्शन से जूझ रही बेंगलुरू की टीम ने अपने पिछले मुकाबले में एटीके मोहन बागान का सामना किया और रोमांचक तरीके से मैच को 3-3 के ड्रॉ पर खत्म किया। जिस तरह से ब्लूज ने संघर्ष का माद्दा दिखाया, उससे उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा। लेकिन अब उनके सामने जमशेदपुर के रूप में एक बेहद मजबूत प्रतिद्वंद्वी होगा। वहीं अगर जमशेदपुर की टीम इस मैच में जीत हासिल कर लेती है तो वो टॉप पर काबिज मुंबई सिटी एफसी के करीब पहुंच जायेगी। बेंगलुरू के लिए महत्वपूर्ण होगा कि वो लय हासिल करे और जीत से अपनी स्थिति बेहतर करे।

बेंगलुरू एफसी के जर्मन कोच मार्को पेज्जैउओली ने कहा, "हम मानसिक रूप से मजबूत हैं। हमारी रचनात्मकता और हमलावर रुख अच्छा था। हमारे लिए कई पहलू सकारात्मक थे लेकिन हमें अपनी डिफेंस में सुधार करने की आवश्यकता है और इस कमी के कारण मोहन बगान ने हमारे खिलाफ बहुत सारे कॉर्नर किक अर्जित किए थे।"

और पढ़ें: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने चुनी 2021 की टी20 टीम, 4 भारतीय खिलाड़ियों को किया शामिल पर कोहली-रोहित बाहर

स्टीवर्ट जमशेदपुर के लिए हैट्रिक दागकर लीग में अपने आगमन की घोषणा कर चुके हैं। यह स्कॉटिश फॉरवर्ड इस सीजन में अब तक चार गोल दागने के अलावा छह में मदद कर चुका है। जमशेदपुर के हमलों में पैनापन है और इस सत्र में उसके 13 गोल हो चुके हैं।

जमशेदपुर के स्कॉटिश कोच ओवन कोयले ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा, "बेंगलुरू के खिलाफ मैच मुश्किल होगा। वो बहुत अच्छी टीम है। हमें लगता है कि हम निश्चित रूप से जीत सकते हैं।"

Story first published: Sunday, December 19, 2021, 20:03 [IST]
Other articles published on Dec 19, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X