तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
इंडियन सुपर लीग भविष्यवाणियों
VS

ISL 2021-22: नॉर्थईस्ट यूनाइटेड पर जीत से ओडिशा की टॉप 4 में होगी वापसी

ISL 2022
Photo Credit: ISL Media

नई दिल्ली। हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2021-22 के लीग मुकाबले में जब ओडिशा एफसी की टीम शुक्रवार को वास्को स्थित तिलक मैदान स्टेडियम में नॉर्थईस्ट एफसी के सामने खेलने उतरेगी तो उसकी कोशिश होगी कि वो एक बार फिर से जीत की राह पर लौटते हुए प्वाइंटस टेबल में पहले स्थान से अपनी दूरी कम कर सके। पिछले सीजन में अंतिम स्थान पर रही ओडिशा की शुरुआत लगातार दो जीत से शानदार रही है लेकिन उसे अपने तीसरे मैच में हार का झटका लगा, जब उसे केरला ब्लास्टर्स के हाथों 1-2 से शिकस्त मिली।

स्पेनिश कोच किको रामिरेज की टीम तीन मैचों से छह अंक लेकर तालिका में पांचवें स्थान पर है और उसे कल के मैच में सबकुछ झोंकना होगा, क्योंकि जीत उसे फिर से टॉप फोर टीमों के बीच पहुंचा देगी। रामिरेज ने मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि उनकी टीम के लिए यह हफ्ता कठिन रहा है, क्योंकि उनके कुछ खिलाड़ियों को मसल्स इंजुरी आई है।

उन्होंने कहा, "मुकाबलों के बीच अंतर थोड़ा सा है इसलिए खिलाड़ी को मसल्स इंजुरी हो रही है। लिहाजा यह एक मुश्किल हफ्ता था। नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एक अच्छी टीम है। वे एकजुट होकर बचाव करते हैं। वे हमें मुश्किल में डाल सकते हैं। हमने मैच के लिए अच्छी तैयारी की है।"

और पढ़ें: ISL 2021-22: हैदराबाद एफसी ने बढ़ाई बेंगलुरू की मुश्किलें, पहली बार सुनील छेत्री की टीम को हराया

दूसरी ओर, रोचरजेला और खासा कमारा के गोलों के जरिये नॉर्थईस्ट यूनाइटेड इस सीजन में अपने पहले तीन अंक जीतने में सफल रहा। हाईलैंडर्स के चार मैचों से चार अंक हैं और वो तालिका में आठवें स्थान पर है। कमारा ने गोवा एफसी के खिलाफ मैच के अंतिम क्षणों में गोल करके अपनी टीम पहली जीत दिलाई और इस तरह की जीत से टीम का मनोबल ऊपर उठना चाहिए।

नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी के भारतीय कोच खालिद जमिल आगामी मैच के बारे कहते हैं, "ओडिशा के खिलाफ होने वाला मैच हमारे लिए यह बहुत महत्व रखता है। वे मजबूत विपक्षी हैं और शुरुआती तीन मैचों में अच्छा खेले हैं। हम इस मुकाबले को हल्के में नहीं ले सकते हैं और हमें चौकन्ना रहना होगा।"

और पढ़ें: IND vs SA: 3 कारण जिसके चलते BCCI ने छीनी कोहली से वनडे की कप्तानी, अब रोहित संभालेंगे कमान

आगामी मैच में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड को मिडफील्डर फेडेरिको गैलेगो की सेवाएं नहीं मिलेंगी, क्योंकि उरुग्वे का यह खिलाड़ी पिछले हफ्ते चेन्नइयन के खिलाफ मैच में चोटिल होकर शेष सीजन से बाहर गया था। फेडेरिका ने पिछले सीजन में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड को सेमीफाइनल्स तक पहुंचने में अहम भूमिका निभाई थी।

Story first published: Thursday, December 9, 2021, 17:07 [IST]
Other articles published on Dec 9, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X