नई दिल्ली। हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2021-22 में खराब शुरुआत के बाद जीत की राह पर लौटी एफसी गोवा की टीम के सामने जीत की लय को बरकरार रखने की चुनौती है। गोवा की टीम को जीत की लय बरकरार रखने के लिये फॉर्म में चल रहे हैदराबाद एफसी के खिलाफ बैम्बोलिन स्थित जीएमसी एथलेटिक स्टेडियम में शनिवार को रात साढ़े 9 बजे से खेले जाने वाले 34वें मुकाबले में उतरना होगा। गोवा एफसी की टीम इस मैच में जीत हासिल कर अपनी जीत की हैट्रिक पूरी करना चाहेगी। अगर दोनों टीमों के बीच खेले गये पिछले मैचों के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो गोवा का पलड़ा भारी आता है जबकि मौजूदा फॉर्म हैदराबाद के पक्ष में मैच को झुकाती है।
आईएसएल में खेले गये पिछले चार मुकाबलों में हैदराबाद की टीम गोवा एफसी के खिलाफ सिर्फ एक ही मैच में जीत दर्ज कर सकी है जबकि तीन मैचो में उसे हार का सामना करना पड़ा है। गोवा ने अपने पिछले दो मैचों में पहले एससी ईस्ट बंगाल को 4-3 से और फिर बेंगलुरू एफसी पर 2-1 की जीत दर्ज कर हार के सिलसिले को रोका गोवा के पहले 3 मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा था।
और पढ़ें: Ashes 2021-22: एडिलेड टेस्ट में क्यों ब्लैक ऑर्म बैंड पहन कर उतरे खिलाड़ी
स्पेनिश कोच जुआन फर्नांडो की अगुवाई वाली गोवा की टीम अंक तालिका में आठवें स्थान पर है और जीत के साथ आगे बढ़ना चाहेगी लेकिन जोर्गे ओर्टिज जैसे अहम स्पेनिश फॉरवर्ड की अनुपस्थिति में यह असान नहीं होगा। ओर्टिज को पिछले मैच में हीरो आईएसएल का अपना पहला रेड कार्ड देखना पड़ा, लिहाजा वह अगामी मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।
कोच फर्नांडो ने कहा, "मेरे लिए महत्वपूर्ण यह है कि खिलाड़ी 90 मिनट तक एकाग्र होकर खेले। चोटें और जोर्गे का रेड कार्ड कोई मायने नहीं रखते हैं क्योंकि ये टीम का ध्यान भटकाते हैं।"
और पढ़ें: अश्विन ने बताया कौन है स्पिन के खिलाफ भारत का बेस्ट विकेटकीपर, धोनी,साहा या फिर कार्तिक
वहीं पर, नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी को 5-1 से रौंदने के बाद हैदराबाद एफसी पूरे आत्मविश्वास के साथ अगामी मैच में उतरेगा। हीरो आईएसएल के इतिहास में यह दूसरा मौका था जब हैदराबाद ने मैच में पांच गोल दागे हो। स्पेनिश कोच मैनोलो मार्क्यूएज की टीम के लिए नाईजीरियाई फॉरवर्ड बार्थोलोमेव ओग्बेचे अब तक पांच गोल दाग कर शीर्ष पर हैं। आकाश मिश्रा, आशीष राय और चिंग्लेंसाना सिंह अच्छा कर रहे हैं और डिफेंस व हमलों में भूमिका निभा रहे हैं।
कोच मार्क्यूएज ने कहा, "एफसी गोवा एक दिलचस्प टीम है। उनकी फुटबाल खेलने की शैली मुझे पसंद है। वे मुंबई सिटी की तरह खेलते हैं लेकिन मुझे लगता है कि मुंबई हर टीम से एक कदम आगे है। कल का मैच हमारे लिए मुश्किल होने जा रहा है और यह गोवा के लिए भी आसान नहीं रहना वाला है।"