तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
इंडियन सुपर लीग भविष्यवाणियों
VS

ISL 2021-22: नॉर्थईस्ट युनाइटेड ने रोकी हार की हैट्रिक, ईस्ट बंगाल पर दर्ज की 2-0 से जीत

ISL 2022
Photo Credit: ISL Media

नई दिल्ली। हीरो इंडियन सुपर लीग के 8वें सीजन में नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी की अनचाही हार की हैट्रिक लगने से बच गई है। शुक्रवार को फातौर्डा के पंडित जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में खेले गये 32वें मैच में नॉर्थइस्ट युनाइटेड की टीम का सामना एससी ईस्ट बंगाल से हुआ जिसे 2-0 से हराकर नॉर्थईस्ट युनाइटेड की टीम ने सीजन की अपनी दूसरी जीत हासिल की है। इस जीत के साथ ही नॉर्थईस्ट युनाइटेड की टीम के 7 मैचों में 2 जीत के साथ 7 अंक हो गये हैं। वहीं एससी ईस्टबंगाल की टीम को लगातार चौथे मैच में हार का सामना करना पड़ा है और उसे अभी भी इस सीजन अपनी पहली जीत का इंतजार है।

एससी ईस्ट बंगाल की टीम ने इस सीजन खेले गये 7 मैचों में 4 बार हार और 3 बार ड्रॉ का सामना किया है जिसकी वजह से उसके पास सिर्फ 3 अंक ही हैं और वो अंकतालिका की सबसे फिसड्डी टीम (11वें पायदान) बनी हुई है। इस मैच का पहला हॉफ गोलरहित रहा जिसमें दोनों टीमें गोल करने में नाकाम रही, हालांकि इंटरवल के बाद शुरू हुए दूसरे हाफ में नॉर्थईस्ट युनाइटेड की टीम ने अपने गियर बदले और एक के बाद एक घातक हमले किये।

और पढ़ें: क्या IPL 2022 की नीलामी का हिस्सा बन पायेगी अहमदाबाद, अभी अधर में लटका है फैसला

नॉर्थईस्ट की टीम को इसका फायदा मिला और उसे गोल करने के पांच-छह अवसर मिले, हालांकि इसमें से वो सिर्फ दो को ही स्कोर में तब्दील कर पाने में कामयाब हुई। इस दौरान ईस्ट बंगाल के गोलकीपर अरिंदम भट्टाचार्य को कुछ अच्छे बचाव करने पर मजबूर होना पड़ा। मैच का पहला गोल 61वें मिनट में हुआ। जब मैच का पहला असल मौका वीपी सुहैर को मिला और उन्होंने ईस्ट बंगाल के दो डिफेंडरों के बीच से राइट फुटर शॉट लगाया और गेंद पोस्ट से टकरा कर जाल में चली गई। इस गोल में ईस्ट बंगाल के डिफेंसिव लाइन में एकाग्रता की भूमिका रही। क्योंकि ये दोनों डिफेंडर राजू गायकवाड़ और रिप्लेसमेंट खिलाड़ी आमिर गेंद को क्लीयर कर सकते थे लेकिन उन्होंने सुहैर को गोल करने का वो अवसर दे दिया, जिसकी तलाश उनकी टीम को थी। इस गोल से नॉर्थईस्ट युनाइटेड 1-0 से आगे हो गया।

68वें मिनट में ऑस्ट्रेलियाई डिफेंडर पैट्रिक फ्लोटमैन ने हेडर से गोल करके नॉर्थईस्ट युनाइटेड की बढ़त को 2-0 कर दिया। फ्री-किक को माथियास कौरूर ने चालाकी से लेते हुए गेंद दाहिने फ्लैंक पर इमरान खान की ओर बढ़ा दी। इस पर इमरान ने बेहतरीन क्रॉस डाला और हवा में तैरती हुई गेंद को पैट्रिक ने हैडर से गोलपोस्ट की दिशा दिखा दी और ईस्ट बंगाल के गोलकीपर अरिंदम भट्टाचार्य देखते रह गए।

मैच के अंतिम समय यानी पांच मिनट के स्टॉपेज टाइम के दौरान ईस्ट बंगाल के क्रोएशियाई फॉरवर्ड एंटोनिओ पेरोसेविक को रेड कार्ड मिला। गोल नहीं कर पाने की हताशा के बीच पेरोसेविक नॉर्थईस्ट युनाइटेड के डिफेंसिव मिडफील्डर खासा कमारा के खिलाफ फाउल कर बैठे और फिर अपनी खीझ रैफरी राहुल कुमार गुप्ता पर निकालने लगे। उनके इस कार्य को गंभीरता से लेते हुए रैफरी राहुल को रेड कार्ड दिखाना पड़ा। इस अनुशासनहीनता के लिए क्रोएशियाई फॉरवर्ड पर एक मैच से ज्यादा का बैन लग सकता है।

और पढ़ें: विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में बढ़ी इंग्लैंड की मुश्किलें, आईसीसी ने फिर से काटे 3 प्वाइंट

गोलरहित पहले हाफ का खेल एकदम नीरस रहा। दोनों टीमों का रुख डिफेंसिव रहा, जिस कारण कोई बढ़िया हमला नहीं बना है। क्योंकि दोनों ही टीमें हमलों के लिए ऑलआउट जाने से संकोच करती नजर आई। इस दौरान कोई भी खिलाड़ी लक्ष्य पर शॉट नहीं लगा सका। लिहाजा, दोनों ही टीमें गोल करने में विफल रहीं और स्कोर 0-0 रहा। हालांकि इस दौरान ईस्ट बंगाल के स्पेनिश कोच जोस मैनुएल डिआज को चोट के कारण मैच में जल्दी सब्सिट्यूशन करना पड़ा। उन्होंने 29वें मिनट में चोटिल हुए सेंटर डिफेंडर फ्रैंजो प्रसे को बैंच पर बुला लिया और उनकी जगह स्लोवेनियाई मिडफील्डर अमिर देर्विसेविक को उतारा। क्रोएशियाई डिफेंडर फ्रैंजो विपक्षी खिलाड़ियों सुहैर और इमरान के साथ गेंद पाने के लिए होड़ के दौरान अपना टखना चोटिल करा बैठे।

एकमात्र भारतीय हेड कोच खालिद जमील ने एक बार फिर अपनी टीम नॉर्थईस्ट युनाइटेड के प्लेइंग इलेवन में भारी बदलाव किए। उन्होंने पिछले मैच में उतरने वाले खिलाड़ियों को बदलकर सात नए खिलाड़ियों को अंतिम ग्यारह में स्थान दिया। उनका यह दांव अंतत: काम कर गया।

Story first published: Friday, December 17, 2021, 22:53 [IST]
Other articles published on Dec 17, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X